Himachali swag full.

Himachali swag full. Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Himachali swag full., Digital creator, Hamirpur the city of love and peace �, Hamirpur.

Rσσnαk H̤𝖎𝖒𝖆𝖈𝖍𝖆𝖑 D̤𝖎..
हिमाचल, Fastest अपडेट..
भर्तीया.अपराध हमारे नजदीक ,
करेंट अफेयर्स...लोकल (गप-शप )
𝙼𝖔𝖙𝖎𝖛𝖊:*U𝖕-T𝖔-D𝖖𝖙𝖊 Our P𝖊𝖔𝖕𝖑𝖊....
𝖋𝖔𝖑𝖑𝖔𝖜 𝖙𝖍𝖊 𝖕𝖆𝖌𝖊.. ˡⁱᵏᵉ, ˢʰᵃʳᵉ,ˢᵘᵇˢᶜʳⁱᵇᵉ

08/10/2025

बिलासपुर जिले में उस संतोषी बस में आज १५ लोगों की मृत्यु हो गई है, जिसका पुराना वीडियो अब वायरल हो रहा है। ड्राइवर बहुत ही नेकदिल थे।

08/10/2025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आज बड़ा हादसा हुआ, जब बल्लू
पुल के पास एक निजी बस पर पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिर गए। इस
हादसे में अब तक 15 लोगों की मौतकी पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई
यात्री अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। बस में लगभग 30 लोग सवार थे।

स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिलों की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी व बारिश के चलते प्रदेश में ...
08/10/2025

स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिलों की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी व बारिश के चलते प्रदेश में ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में इस सीजन में पहली बार तापमान माइनस में पहुंच गया है। केलांग में न्यूनतम पारा -0.5 डिग्री, कुकुमसेरी में -0.3 डिग्री और ताबो में 1.6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं सिरमौर के पच्छाद में सबसे अधिक 59 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि जतौन बेरेज में 58, कुकुमसेरी में 56, कोठी में 54, कंडाघाट में 43, कसौली में 42, नाहन में 41 और जोत में 38 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पीति के गोंदला में 26 सैंटीमीटर, केलांग में 20 सैंटीमीटर और कुकुमसेरी में 6 सैंटीमीटर बर्फ गिरी है। भारी बर्फबारी के कारण मनाली, लेह, दारचा, शिंकुला, कोकसर, काजा और डोडरा-क्वार सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है।
8 और 9 अक्तूबर को भी मौसम खराब
मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 अक्तूबर को भी मौसम खराब रहेगा, हालांकि इन दिनों कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 10 से 13 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है
औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री सैल्सियस नीचे
प्रदेश में औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री सैल्सियस नीचे चला गया है। मनाली और शिमला का तापमान क्रमश: सामान्य से 3 और 2.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। नारकंडा में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, डल्हौजी में 6 डिग्री, मनाली में 6.1 डिग्री, रिकांगपिओ में 6.3 डिग्री, कुफरी में 6.7 डिग्री व शिमला में 8.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। इस बेमौसमी बर्फबारी और बारिश ने अक्तूबर महीने में ही हिमाचल को ठिठुरन भरी सर्दी में पहुंचा दिया है।

अपनी ज़िन्दगी से कभी नाराज मत होना, क्या पता आप जैसी ज़िन्दगी दुसरे लोगों का सपना होॐ श्री गणपति नमः
08/10/2025

अपनी ज़िन्दगी से कभी नाराज मत होना, क्या पता आप जैसी ज़िन्दगी दुसरे लोगों का सपना हो

ॐ श्री गणपति नमः

बिलासपुर जिला के बरठीं में बस पर पहाड़ी दरकने से हुआ द #र्दनाक हादसा अत्यंत हृ #दयविदारक है। इस भी #षण दुर्घटना में 15 ल...
08/10/2025

बिलासपुर जिला के बरठीं में बस पर पहाड़ी दरकने से हुआ द #र्दनाक हादसा अत्यंत हृ #दयविदारक है। इस भी #षण दुर्घटना में 15 लोगों ने अपनी जा #न गंवाई, जिनमें 9 पुरुष, 4 महिलाएँ और 2 मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि 2 बच्चे घायल हुए हैं और एक की तलाश जारी है।

प्रशासन, पुलिस एवं NDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई हैं।

आज घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एव बचाव कार्यों का जायज़ा लिया तथा अपने प्रियजनों को खो चुके शोकाकुल परिवारों से मुलाक़ात कर संवेदनाएँ प्रकट कीं।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करतें हैं।

ॐ शांति।

08/10/2025

दो दिन पहले भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर मंडी आए थे और मंडी ITI चौक पर सैकड़ों की संख्या मे उनके समर्थकों ने उनके मुख्यमंत्री बनने के नारे लगाए थे जिसकी भङास आज नेताप्रतिपक्ष जयराम जी ने आज मंडी में निकाली ।

08/10/2025

#जवालामुखी : इस cctv की फुटेज से साफ़ पता चल रहा है कि ये एक हत्या करने की सोची समझी साजिश थी जो नाकाम रही। ज्वालामुखी में दबंगई का मामला : महिला सोनू पठानिया पर हमला, टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर – वीडियो वॉयरल

छह दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

ज्वालामुखी (कांगड़ा)।
ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव दरंग में एक महिला पर दिनदहाड़े हमला और दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला सोनू पठानिया पत्नी करण सिंह पठानिया की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी गैरमौजूदगी में कुछ रसूखदार लोगों ने उसके घर पर कब्जे की कोशिश की और विरोध करने पर उस पर हमला किया गया।

महिला सोनू ने बताया कि उसके पति करण सिंह 75 प्रतिशत विकलांग हैं और काफी समय से बीमार चल रहे हैं। वह कुछ दिन पहले उनके इलाज के लिए पंचकूला दवाइयां लेने गई थी। इसी दौरान कथित तौर पर ज्वालामुखी के एक प्रभावशाली परिवार ने मौका पाकर जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर उसके घर के सामने की जमीन खोद दी और पत्थरों की ट्रॉलियां डालकर कब्जा करने की कोशिश की।

सोनू का कहना है कि उसने इस संबंध में पहले ही आशंका जताई थी कि कुछ लोग उसके घर पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं। उसने चार दिन पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

महिला ने बताया कि घटना के समय वह अकेली थी। “मेरे पति बिस्तर पर हैं, बच्चे बाहर पढ़ाई कर रहे हैं। जब मैं इलाज के लिए बाहर गई, तो इन लोगों ने पीछे से कब्जे की योजना बनाई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है,” महिला ने कहा।

सोनू ने आरोप लगाया कि यह सब कार्यवाही सन्नी शर्मा नामक व्यक्ति के इशारे पर की गई, जो स्थानीय स्तर पर केमिस्ट की दुकान चलाता है। महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो उस पर हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गई।

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाना ज्वालामुखी में दर्ज करवाई है। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर भी शिकायत (शिकायत नंबर 631017) दर्ज की है। उसका आरोप है कि छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

महिला ने कहा कि वह अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। “अगर मेरे साथ कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होगी,” उसने कहा।

ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर गहरा रोष जताया है और पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि ज्वालामुखी क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

भोरंज में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 15 कोहमीरपुर 07 अक्तूबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वा...
07/10/2025

भोरंज में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 15 को

हमीरपुर 07 अक्तूबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 90 पदों पर भर्ती के लिए 15 अक्तूबर को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 19,500 रुपये से लेकर 24 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 78072-22237 या 89888-92808 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
#हमीरपुरअपडेट #भोरंज # jobinHamirpur

07/10/2025

बिलासपुर :-हिमाचल प्रदेश: बरठीं क्षेत्र के भलू पूल के पास बस पर गिरा पहाड़, कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक 8 श #वों को निकाल लिया गया है

07/10/2025

बिलासपुर हिमाचल प्रदेश: बरठीं क्षेत्र के भलू पूल के पास बस पर गिरा पहाड़, वहां मलबे से एक बच्चा निकाला गया, कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक 8 शवों को निकाल लिया गया है

 #बिलासपुर बरठीं बस हादसे में जिंदा बची बालिका।
07/10/2025

#बिलासपुर बरठीं बस हादसे में जिंदा बची बालिका।

हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा ने आज बडू में मणिमहेश लंगर सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे में भाग लिया और महादेव व उपस...
07/10/2025

हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा ने आज बडू में मणिमहेश लंगर सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे में भाग लिया और महादेव व उपस्थित अपनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। आशीष ने कहा कि मणिमहेश यात्रा के दौरान यह समिति श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था करती है।

Address

Hamirpur The City Of Love And Peace �
Hamirpur
177001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachali swag full. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share