Hansi Live

Hansi Live All kind of information about Hansi

06/07/2025
06/07/2025

नारनौंद पुलिस की कार्रवाई: 11 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

हांसी, 6 जुलाई।पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन भा.पु.से. के दिशा-निर्देशों के तहत अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नारनौंद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गश्त के दौरान 11 बोतल अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा में तैनात मुख्य सिपाही संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित गश्त व चेकिंग के दौरान भाड़ा खेड़ा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 11 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान बारु पुत्र महेंद्र, निवासी भाड़ा खेड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को काबू कर थाना नारनौंद में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पूछताछ व कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में अवैध शराब व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का संदेश दिया है।

06/07/2025

बरवाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एटीएम कार्ड चोरी कर ₹1.70 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ₹1.68 लाख बरामद

हिसार, 6 जुलाई।पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरवाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर बैंक खाते से ₹1.70 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में वार्ड नंबर 12, बरवाला निवासी रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1.68 लाख की नकदी भी बरामद कर ली है।

प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम कॉलोनी, बरवाला निवासी महिला कमलेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड चोरी कर लिया और यूको बैंक, बरवाला शाखा के उसके खाते से ₹1.70 लाख निकाल लिए। महिला को यह जानकारी 4 जुलाई 2025 को मोबाइल पर बैंक से ट्रांजेक्शन के अलर्ट संदेश आने के बाद हुई।

शिकायत के आधार पर थाना बरवाला में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की गई। पुलिस जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों व गहन पूछताछ के आधार पर आरोपी रणवीर सिंह की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 1 से 4 जुलाई 2025 के बीच कई बार एटीएम से पैसे निकाले और कुल ₹1.70 लाख की राशि अपने कब्जे में ली।

पुलिस ने आरोपी से ₹1.68 लाख की नकदी बरामद कर ली है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने एटीएम कार्ड और बैंकिंग जानकारी को सुरक्षित रखें तथा किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

06/07/2025

भैंस खरीद में 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया

हांसी, 6 जुलाई।सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने भैंस खरीद के नाम पर 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ राजा पुत्र छोटूराम निवासी दिनोदा, जिला जींद के रूप में हुई है।

सीआईए स्टाफ हांसी के सब-इंस्पेक्टर कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव गुराना निवासी भूपेंद्र पुत्र बजे सिंह से भैंस व्यापारी बनकर झूठ बोलकर करीब 45 लाख रुपये की 44 भैंसें खरीदी थीं। आरोपी ने लेन-देन के नाम पर विश्वास में लेकर व्यापारी के साथ ठगी की और भुगतान किए बिना ही भैंसें लेकर फरार हो गया।

पुलिस द्वारा मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीसरे आरोपी राजकुमार उर्फ राजा को भी गिरफ्त में लेकर उसे स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से धोखाधड़ी में प्रयुक्त तरीकों, अन्य संभावित साथियों और ठगी के पैसों की बरामदगी को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है और आमजन से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के बड़े लेन-देन में सतर्कता बरतें और पहचान सत्यापित करने के बाद ही लेन-देन करें।

06/07/2025

हांसी पुलिस ने नहरों में नहाने को लेकर जारी की विशेष एडवाइजरी, अभिभावकों से बच्चों पर निगरानी रखने की अपील

हांसी, 6 जुलाई।प्रदेश में हाल ही में नदी-नहरों में नहाने के दौरान हुई दुखद घटनाओं के मद्देनज़र हांसी पुलिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन आईपीएस ने आमजन को सतर्क रहने की अपील करते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में नदी, नहर, तालाब या अन्य जल स्रोतों में नहाना जानलेवा साबित हो सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि गर्मी से राहत पाने के लिए बच्चे व युवक समूह बनाकर नहरों व तालाबों में नहाने चले जाते हैं, लेकिन पानी का तेज बहाव, गहराई और तैराकी का उचित ज्ञान न होने के कारण ये स्थान दुर्घटनाओं के अड्डे बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के चलते कई परिवारों को अपूरणीय क्षति उठानी पड़ती है, जिससे वे वर्षों तक उबर नहीं पाते।

उन्होंने अभिभावकों से विशेष अपील की कि वे अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें ऐसे जोखिम भरे स्थानों पर जाने से रोकें। साथ ही ग्राम पंचायतों से भी अनुरोध किया कि वे गांवों में मुनादी कर लोगों को जागरूक करें ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

नहरों-तालाबों के पास गश्त और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने पुलिस जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में आने वाली नहरों, नालों और तालाबों के आसपास नियमित गश्त करें और सतर्कता बनाए रखें। साथ ही इन स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि लोग जागरूक हो सकें।

उन्होंने कहा कि कई बार नहरों के किनारे गाड़ियां खड़ी कर वहां शराब या अन्य नशा करने की घटनाएं भी सामने आती हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई हो सके।

हांसी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति या समूह ऐसे स्थलों पर नहाने या असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

06/07/2025

नरवाना में सीआईए स्टाफ की बड़ी कार्रवाई, 508 ग्राम अफीम के साथ कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार

जींद, 6 जुलाई।पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में अपराध और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए नरवाना टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।

सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह के दिशा-निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने वाटर वर्क्स, हमीरगढ़ रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बेलरखां गांव निवासी कुख्यात नशा तस्कर सुभाष उर्फ भाषा को 508 ग्राम अफीम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सुभाष के आपराधिक इतिहास की जांच में खुलासा हुआ है कि उसके खिलाफ नरवाना, कैथल और करनाल जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती, ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।

जींद पुलिस द्वारा जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने स्पष्ट किया है कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए विभाग द्वारा सराहना भी दी गई है।

06/07/2025

महाराष्ट्र के भाषा विवाद पर अनिल विज का तीखा प्रहार, कहा - “क्या गीता और कुरान भी नहीं पढ़ी जाएगी?”

चंडीगढ़, 6 जुलाई 2025: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर शिवसेना नेताओं उद्धव और आदित्य ठाकरे पर सीधा और तीखा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत करते हुए विज ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर हो रहे विरोध को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बताया।

अनिल विज ने कहा, “हमारी श्रीमद्भगवद गीता संस्कृत में लिखी गई है और कुरान अरबी में। क्या इसका मतलब यह है कि महाराष्ट्र में अब गीता और कुरान पढ़ने पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी? क्या ठाकरे बंधु मंदिरों और मस्जिदों को भी बंद करवाने का प्रयास करेंगे?” उन्होंने इसे धार्मिक स्वतंत्रता और भाषाई अधिकारों का सीधा उल्लंघन बताया।

ठाकरे बंधुओं पर 'गुंडागर्दी' के आरोप

विज ने ठाकरे परिवार पर आरोप लगाया कि वे भाषा के नाम पर राज्य में 'गुंडागर्दी' कर रहे हैं और निर्दोष लोगों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो ये लोग धार्मिक स्थलों में भी अराजकता फैलाने से नहीं चूकेंगे। विज ने कहा, "हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और यही पूरे भारत को जोड़ने वाला सूत्रधार है। हिंदी संघीय ढांचे की एकता और अखंडता को मजबूत करने का कार्य करती है।"

विदेश नीति को लेकर कांग्रेस पर हमला

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि किसी भी देश के विदेशी संबंध उसकी अर्थव्यवस्था और रणनीतिक हितों के लिए आवश्यक होते हैं। विज ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों से वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ रही है और व्यापारिक तथा कूटनीतिक संबंध मजबूत हो रहे हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।”

मणिपुर मुद्दे पर दी सफाई

मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की भूमिका पर उठे सवालों के जवाब में विज ने स्पष्ट किया कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही मणिपुर जाकर हालात का जायजा ले चुके हैं और प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुरूप वहां शांति बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति दोनों मामलों में पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से कार्य कर रही है।

06/07/2025

एलन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' के गठन की घोषणा, ट्रंप प्रशासन से मतभेद के बीच अमेरिकी राजनीति में नई हलचल

वाशिंगटन, 6 जुलाई 2025: टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा कदम उठाते हुए 'अमेरिका पार्टी' के गठन की औपचारिक घोषणा कर दी है। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से बढ़ते मतभेदों के बीच आया है और इसे अमेरिकी राजनीति में द्विदलीय व्यवस्था के खिलाफ एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

द्विदलीय प्रणाली पर मस्क का तीखा हमला

मस्क ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पार्टी के गठन की घोषणा करते हुए कहा,

> “अमेरिका अब लोकतंत्र नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और स्वार्थ से संचालित एक एकीकृत राजनीतिक मशीन बन गया है। द्विदलीय व्यवस्था देश को दिवालिया कर रही है। अमेरिका पार्टी आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।”

उन्होंने दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों—रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स—पर अनियंत्रित सरकारी खर्च और संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

ट्रंप के साथ गहराता राजनीतिक टकराव

यह राजनीतिक पहल मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ते मतभेदों के बाद सामने आई है। कभी ट्रंप के बड़े समर्थक रहे मस्क अब उनके तीखे आलोचक बन चुके हैं। हाल ही में ट्रंप द्वारा 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद मतभेद चरम पर पहुंच गए। इस बिल में व्यापक सरकारी खर्च और सब्सिडी योजनाएं शामिल थीं, जिनका मस्क ने शुरू से विरोध किया था।

सूत्रों के मुताबिक, मस्क पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि यदि यह बिल पारित हुआ तो वे नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे। अब यह घोषणा उसी चेतावनी का परिणाम मानी जा रही है।

सरकारी दक्षता विभाग के कार्यकाल में बढ़ा तनाव

मस्क का ट्रंप प्रशासन से मतभेद उस समय और गहरा गया जब वे सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। उस दौरान उन्होंने सरकारी खर्चों में कटौती और फेडरल वर्कफोर्स पॉलिसी में सुधार के लिए सख्त कदम उठाए, जो ट्रंप की खर्च आधारित नीतियों के विपरीत थे। इस टकराव के कारण मस्क ने समय से पहले ही विभाग का पद छोड़ दिया था।

नई पार्टी का राजनीतिक एजेंडा

‘अमेरिका पार्टी’ का लक्ष्य 2026 के मध्यावधि चुनावों में कुछ प्रमुख हाउस और सीनेट सीटों पर जीत दर्ज करना है। मस्क का कहना है कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ में उतरने की अभी कोई योजना नहीं बना रहे हैं, बल्कि उनका फोकस अमेरिकी कांग्रेस में संतुलन स्थापित करने पर है। उन्होंने संकेत दिया है कि पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य सरकारी पारदर्शिता, आर्थिक जिम्मेदारी और व्यक्तिगत स्वतंत्रता सुनिश्चित करना होगा।

अमेरिका में तीसरी पार्टी की संभावनाएं

अमेरिका के इतिहास में तीसरी राजनीतिक पार्टियां अक्सर सीमित सफलता ही पा सकी हैं, लेकिन मस्क की अपार वित्तीय क्षमता, तकनीकी प्रभाव और सोशल मीडिया पर विशाल फॉलोइंग इस प्रयास को विशेष बनाते हैं। प्रारंभिक ऑनलाइन पोल में 65% प्रतिभागियों ने अमेरिका पार्टी के विचार का समर्थन किया है, जो इसे शुरुआती जनसमर्थन मिलने का संकेत देता है।

ट्रंप की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क की इस घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मस्क पर देशद्रोह का आरोप तक लगाने के संकेत दिए और कहा कि सरकार उनकी कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी और अनुबंधों की समीक्षा कर सकती है। ट्रंप ने मस्क पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "अगर उन्हें अमेरिकी लोकतंत्र पसंद नहीं है तो वे दक्षिण अफ्रीका लौट सकते हैं।"

आगे की राह

विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क की पार्टी प्रारंभिक चरण में सीमित प्रभाव डाल सकती है, लेकिन यदि वे तकनीक प्रेमी युवाओं, उदार आर्थिक दृष्टिकोण वाले उद्यमियों और सरकारी खर्चों से असंतुष्ट नागरिकों का समर्थन जुटा पाते हैं, तो अमेरिकी राजनीति में संतुलन बदल सकता है।

06/07/2025

हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो से नई वातानुकूलित बस सेवा शुरू: हांसी से चंडीगढ़ के लिए सुविधा आरंभ

हांसी, 6 जुलाई 2025। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के हिसार डिपो को मिली नई एचवीएसी (HVAC) वातानुकूलित बसों को यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उपकेन्द्र हांसी द्वारा हांसी से चंडीगढ़ के लिए नई वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है। यह बस सेवा हांसी से चंडीगढ़ तक जींद, कैथल, पेहवा, अंबाला शहर और जीरकपुर होते हुए संचालित की जाएगी।

बस सेवा की समय-सारणी इस प्रकार है:

➡ हांसी से चंडीगढ़ जाने का समय:

हांसी से प्रस्थान: प्रातः 8:10 बजे

जींद से प्रस्थान: प्रातः 9:40 बजे

कैथल से प्रस्थान: प्रातः 11:10 बजे

➡ चंडीगढ़ से हांसी वापसी का समय:

चंडीगढ़-17 से प्रस्थान: अपराह्न 3:40 बजे

अंबाला शहर से प्रस्थान: शाम 5:00 बजे

पिहोवा से प्रस्थान: शाम 6:10 बजे

कैथल से प्रस्थान: शाम 6:50 बजे

जींद से प्रस्थान: रात 8:10 बजे

राज्य परिवहन विभाग का उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त आरामदायक और समयबद्ध सेवाएं प्रदान करना है। नई HVAC बसों में यात्रियों के लिए ठंडी और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की गई है।

परिवहन विभाग ने यात्रियों से समय का पालन करते हुए इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। इस नई बस सेवा से हांसी, जींद, कैथल समेत मार्ग में पड़ने वाले अन्य क्षेत्रों के यात्रियों को चंडीगढ़ तक सीधी और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

Address

Partap Bazar Hansi
Hansi
125033

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hansi Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hansi Live:

Share