Ganpat Singh Rajpurohit Fanpage

Ganpat Singh Rajpurohit Fanpage ✍️माँ सरस्वती अपना ऋण अवश्य चुकाती है

....स्कूल व्याख्याता परीक्षा समाप्त..... परीक्षा के लिए लगभग 8 महीने का समय मिला था ... पोस्ट कम होने की वजह से एक संशय ...
07/07/2025

....स्कूल व्याख्याता परीक्षा समाप्त..... परीक्षा के लिए लगभग 8 महीने का समय मिला था ... पोस्ट कम होने की वजह से एक संशय था विद्यार्थियों के मध्य की तैयारी करें या नहीं करें परंतु परीक्षा हो गई है जिनका पेपर बहुत अच्छा गया है उनके सामने दो ऑप्शन है या तो स्कूल व्याख्याता की तैयारी कंटिन्यू कर सकते हैं या फिर आगामी असिस्टेंट प्रोफेसर की ओर जा सकते हैं...... जिनका अच्छा नहीं हुआ है उनके सामने सेकंड ग्रेड है परंतु समय का अभाव है तो आप एक बार भी अच्छे से कोर्स नहीं कर पाएंगे तो यह ऑप्शन चुनना मुझे लगता गलत है इससे अच्छा है आप जनवरी 2026 वाली थर्ड ग्रेड मुख्य परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं यह बेहतर विकल्प है..... जिनके पास एक साल का समय है उनके लिए मैं एक ही बात कहना चाहूंगा कि आगामी स्कूल व्याख्याता की वैकेंसी बहुत बड़ी आने वाली है और जुलाई 2026 में आपको परीक्षा मिल सकती है तो आप एक लांग टर्म वाली भर्ती चुन सकते हैं.... बाकी निर्णय आपको लेना है परंतु बिना समय व्यर्थ किए लेना है क्योंकि समय पर लिया गया निर्णय अच्छा परिणाम देता है...

आज मेरा जन्मदिन है इस अवसर पर काफ़ी काम कर लिए , अब आप सभी के लिए राजस्थान समसामयिक भाग ( जनवरी - जून 2025) की बुकलेट यह...
03/07/2025

आज मेरा जन्मदिन है इस अवसर पर काफ़ी काम कर लिए , अब आप सभी के लिए राजस्थान समसामयिक भाग ( जनवरी - जून 2025) की बुकलेट यहाँ https://t.me/+LbdSXtFNzHA2OGI1 अपलोड कर रहा हूँ । आप इसे प्रिंट करके सिद्दत से पढ़ना ।

यह बुकलेट आगामी लाइब्रेरियन परीक्षा , वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा , प्रोफेसर परीक्षा तथा अन्य सभी परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी रहेगी ।

यह बुकलेट मेरी यूट्यूब कक्षाओं का सार है। हालांकि प्रयास किया गया है कि त्रुटिरहित रहें , फिर भी मानवीय भूल संभव है। इसका दूसरा भाग नवंबर में जारी करूँगा जिसमें जुलाई से नवंबर तक का राजस्थान समसामयिक भाग शामिल रहेगा ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित

व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2025 के ग्रुप A के प्रथम प्रश्न पत्र की उतर कुंजी आयोग ने जारी कि , इतिहास संस्कृति के 15 सवाल ...
03/07/2025

व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2025 के ग्रुप A के प्रथम प्रश्न पत्र की उतर कुंजी आयोग ने जारी कि , इतिहास संस्कृति के 15 सवाल थे , पूरा विश्लेषण करने के बाद पाया की एक सवाल ( गोविंद गिरी ) पर आयोग का आंसर गलत है , जिसका प्रूफ मैं संलग्न कर रहा हूँ( टेलीग्राम लिंक 👉 https://t.me/+LbdSXtFNzHA2OGI1) आप आपत्ति लगा सकते है ।

एक और सवाल चर्चा का केंद्र बना हुआ है लखनऊ में क्रांति वाला , उसमें आयोग बिल्कुल सही है , क्योंकि लखनऊ में क्रांति 30 मई को ही आरम्भ हुई थी सभी सरकारी स्रोत इस बात के गवाह है। इसी आधार पर मैंने भी 30 मई ही पढ़ाया था ।

हालांकि राजस्थान बोर्ड , BL ग्रोवर और हिंदी ग्रंथ अकादमी ने त्रुटिवश 4 जून लिखा है , तो आप इन स्रोतों का उपयोग कर सकते है । गुप्त मंदिर शैली वाला सवाल विवादित नहीं है , क्योंकि चैत्य शैली मूलतः नागर शैली ही है ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित

राजस्थान की इस धरा में कई महान लोग जन्मे,लेकिन गणपत सिंह राजपुरोहित सर जैसे शिक्षा के सच्चे योद्धा विरले ही होते हैं।बाड...
03/07/2025

राजस्थान की इस धरा में कई महान लोग जन्मे,लेकिन गणपत सिंह राजपुरोहित सर जैसे शिक्षा के सच्चे योद्धा विरले ही होते हैं।
बाड़मेर जैसे पिछड़े ज़िले से निकलकर,
राजस्थान के कोने-कोने तक अपनी विद्वता, व्यक्तित्व और वाणी से
ज्ञान की जो लौ आपने जलाई है,वो एक नवीन युग की शुरुआत है। प्रेरणा,परिश्रम और प्रकाश का दूसरा नाम आदरणीय गणपत सिंह जी राजपुरोहित। सीमांत ज़िले से निकलकर पूरे राजस्थान में अपनी मेहनत,ईमानदारी और विद्वता से जो पहचान आपने बनाई है वो किसी किताब का किस्सा नहीं बल्कि एक सच्ची संघर्षगाथा है। आप आज सिर्फ एक असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बल्कि लाखों विद्यार्थियों के गुरु,पथप्रदर्शक और प्रेरणास्रोत है। सर आपका जीवन आसान नहीं था। गांव की सीमित सुविधाएं,आर्थिक चुनौतियां,और संसाधनों की कमी के बीच आपने शिक्षा को ही अस्त्र चुना। जहां बहुत से लोग हालातों से हार मान लेते हैं,वहीं आपने हालातों को हराकर रास्ता बनाया।
दिन-रात की तपस्या, शिक्षा के लिए समर्पण,
और विद्यार्थियों के लिए दिल से जुड़ाव इसी माध्यमों ने आपको यहां तक पहुँचाया। आपकी हर बात सीधी,सच्ची और सटीक होती है परिणस्वरूप आप विद्यार्थी वर्ग में बहुत ऊंचा कद पाए हुए हो। आपके लिए पढ़ाई सिर्फ पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन की एक तैयारी है।
आप हर छात्र में खुद का अतीत देखते हैं और उसे आगे बढ़ाने का जुनून रखते हैं ।
ईश्वर करे आप सदा स्वस्थ, प्रसन्न और ऊर्जावान रहें। आपके जैसा गुरु मिलना हमारे जीवन की सबसे बड़ी सौगात है।
शब्द कम हैं, सम्मान अनंत है।
जन्मदिन की आपको बहुत बहुत शुभ कामनाएं आपका आशीर्वाद सदैव बना रहे।🙇‍♂️👏

आगामी अध्यापक भर्ती मुख्य परीक्षा (रीट मुख्य परीक्षा)  के लिए महत्वपूर्ण वीडियो ।रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले अ...
01/07/2025

आगामी अध्यापक भर्ती मुख्य परीक्षा (रीट मुख्य परीक्षा) के लिए महत्वपूर्ण वीडियो ।
रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी जरूर देखें व सभी के साथ शेयर करें।

R**T MAINS EXAM SYLLABUS | PART-3 | MAIN EXAM SYLLABUS | R**T LEVEL- 1 & 2 ...

..काश थोड़ा और पढ़ लेता......हर परीक्षा के बाद यही विचार आता है....तो आज से ठीक एक साल बाद फिर एक स्कूल व्याख्याता की भर...
29/06/2025

..काश थोड़ा और पढ़ लेता......हर परीक्षा के बाद यही विचार आता है....तो आज से ठीक एक साल बाद फिर एक स्कूल व्याख्याता की भर्ती की परीक्षा होगी...तो फिर उस में ऐसा नहीं कहना पड़े इसलिए आज से ही लग जाए.... 1 साल कॉन्सेप्ट कंटेंट रिवीजन ओल्ड प्रश्न शॉर्ट नोट्स सब कुछ बेहतरीन तरीके से किया जा सकता है..सब आप के दृढ़ संकल्प पर निर्भर है..✍..

https://youtu.be/NIdHeX0EQHM?si=V_ZWie5k_H4iW1gd
28/06/2025

https://youtu.be/NIdHeX0EQHM?si=V_ZWie5k_H4iW1gd

PAPER SOLUTION | School Lecturer 2025 (HISTORY) | प्रूफ सहित पेपर विश्लेषण | HISTORY POINT१. पेपर में कितने सवाल नए...

मेरा पेपर अगर 24 जून से 6 जुलाई के मध्य कहीं होता न , तो मोबाइल बंद करके शांति से अपनी सामग्री को स्थिर मन से पढ़ रहा हो...
23/06/2025

मेरा पेपर अगर 24 जून से 6 जुलाई के मध्य कहीं होता न , तो मोबाइल बंद करके शांति से अपनी सामग्री को स्थिर मन से पढ़ रहा होता , ये सोशल मीडिया और यूट्यूब की मायावी मार्केटिंग की दुनियाँ को देखता भी नहीं ।

ये सब देखकर मन विचलित होता , निरर्थक घबराहट होती, अकारण तनाव बनता जिसका सीधा असर मेरे आगामी पेपर होता। क्योंकि इस सोशल मीडिया की भसड़ से दो अंक कम ही होंगे आपके बढ़ने तो नहीं है।

समझदार अभ्यर्थी इतने में समझ जाएँगे , शेष लोग यूट्यूब पर त्रुटियों से भरी कुंजी , टेलीग्राम जैसे सोशल प्लेटफार्म पर प्रूफ देखते रहेंगे , और अंदर ही अंदर डरते रहेंगे ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित

Address

Hanumangarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ganpat Singh Rajpurohit Fanpage posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share