
07/07/2025
....स्कूल व्याख्याता परीक्षा समाप्त..... परीक्षा के लिए लगभग 8 महीने का समय मिला था ... पोस्ट कम होने की वजह से एक संशय था विद्यार्थियों के मध्य की तैयारी करें या नहीं करें परंतु परीक्षा हो गई है जिनका पेपर बहुत अच्छा गया है उनके सामने दो ऑप्शन है या तो स्कूल व्याख्याता की तैयारी कंटिन्यू कर सकते हैं या फिर आगामी असिस्टेंट प्रोफेसर की ओर जा सकते हैं...... जिनका अच्छा नहीं हुआ है उनके सामने सेकंड ग्रेड है परंतु समय का अभाव है तो आप एक बार भी अच्छे से कोर्स नहीं कर पाएंगे तो यह ऑप्शन चुनना मुझे लगता गलत है इससे अच्छा है आप जनवरी 2026 वाली थर्ड ग्रेड मुख्य परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं यह बेहतर विकल्प है..... जिनके पास एक साल का समय है उनके लिए मैं एक ही बात कहना चाहूंगा कि आगामी स्कूल व्याख्याता की वैकेंसी बहुत बड़ी आने वाली है और जुलाई 2026 में आपको परीक्षा मिल सकती है तो आप एक लांग टर्म वाली भर्ती चुन सकते हैं.... बाकी निर्णय आपको लेना है परंतु बिना समय व्यर्थ किए लेना है क्योंकि समय पर लिया गया निर्णय अच्छा परिणाम देता है...