Ambedkar Nagar ki Awaz

Ambedkar Nagar ki Awaz Ambedkar Nagar ki Awaaz समाज में हो रही घटनाओं को लेकर पेज बनाया गया है जिससे आपको जानकारी मिल सके

आज के समाचार पत्र   #प्रतिदिन समाचार के लिए पेज को फॉलो और लाइक जरूर कीजिएगा             #𝘼𝙢𝙗𝙚𝙙𝙠𝙖𝙧𝙉𝙖𝙜𝙖𝙧                 ...
13/09/2025

आज के समाचार पत्र
#प्रतिदिन समाचार के लिए पेज को फॉलो और लाइक जरूर कीजिएगा


#𝘼𝙢𝙗𝙚𝙙𝙠𝙖𝙧𝙉𝙖𝙜𝙖𝙧













#जर्नलिस्ट सैय्यद शाहनवाज़ अशरफ @
Mob*7398880985

13/09/2025

*कलवारी पुल पर मरम्मत कार्य शुरू, रूट डायवर्ट — यात्रियों को तय करनी होगी अब अतिरिक्त दूरी*

*अम्बेडकरनगर*। अंबेडकरनगर को बस्ती से जोड़ने वाला कलवारी पुल इन दिनों मरम्मत कार्य के चलते आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। शुरू हुए मरम्मत कार्य के कारण प्रशासन ने इस मार्ग की सभी ट्रैफिक लाइनों को डायवर्ट कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टांडा से बस्ती की ओर जाने वाले यात्रियों को अब आलापुर के बिड़हर घाट पुल से होते हुए घनघटा के रास्ते बस्ती पहुंचना होगा। वहीं, बस्ती से आजमगढ़ और वाराणसी की दिशा में जाने वाले वाहनों को भी अब धनघटा बाजार होते हुए बिड़हर घाट के रास्ते आगे की यात्रा करनी पड़ेगी। इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने पर यात्रियों को लगभग 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। इससे न केवल यात्रा का समय बढ़ेगा, बल्कि ईंधन की खपत और खर्च में भी इजाफा होगा।प्रशासन ने बताया कि यह डायवर्जन मरम्मत कार्य पूरा होने तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पूर्व रूट की जानकारी अवश्य लें और योजना बनाकर ही यात्रा करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

13/09/2025

*लोहझरा ग्राम सभा में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय की छत मानक विहीन, सरकारी धन का जमकर हुआ बंदरबांट*

अंबेडकर नगर
जनपद के भीटी ब्लॉक के लोहझरा ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। लाखों रुपये की लागत से बने इस शौचालय की छत निर्माण कार्य और पीले ईट से और बालू की मात्रा का अत्यधिक का उपयोग करके मानकों के अनुरूप कार्य नहीं है, जिसके चलते यह उपयोग से पहले ही जर्जर हालत में दिखाई पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार और अधिकारियों पर सरकारी धन के बंदरबांट का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत को उजागर करती है, जहां सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया घटिया सामग्री से बने शौचालय से हो सकती है कभी भी बड़ी घटना जबकि लोगों का कहना है प्राथमिक विद्यालय की बिल्कुल पास में बना है शौचालय जहां मासूम बच्चों का आना जाना लगा रहता है

*"चार पोल का टेंडर – आठ पोल का खेल!"*  *बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मी बालमुकुंद का ‘पोल-डांस’ उजागर, लेकिन कार्रवाई रें...
13/09/2025

*"चार पोल का टेंडर – आठ पोल का खेल!"*

*बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मी बालमुकुंद का ‘पोल-डांस’ उजागर, लेकिन कार्रवाई रेंग रही कछुए की चाल में*

अंबेडकर नगर।
बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का ऐसा करंट दौड़ा है कि उपभोक्ता तो क्या, खुद विभाग भी झनझना उठा है। आउटसोर्स कर्मी बालमुकुंद पर आरोप है कि उसने चार पोल का टेंडर लिया और खड़ा कर दिए पूरे आठ पोल। यानी “ऑर्डर छोटा – डिलीवरी डबल”!

जांच कमेटी तो बना दी गई, लेकिन कार्रवाई की रफ्तार ऐसी है जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी खत्म हो गई हो। सूत्र बताते हैं कि बालमुकुंद खुद को निविदा नेता समझकर अधिकारियों पर ऊपर से दबाव बनाने में जुटा है। यही वजह है कि विभागीय कार्रवाई का फ्यूज ही उड़ चुका है।

*शहजादपुर के उपभोक्ता सवाल कर रहे हैं –*
जब एक पोल गलत शिफ्ट होने पर जेई सस्पेंड हो जाता है, तो आठ पोल का खेल करने वाले पर बिजली क्यों नहीं गिरी?
क्या यह सब “ऊपरी करंट” यानी बड़े अधिकारियों के इशारे पर हुआ था?

लोग चुटकी लेते हैं कि अगर ऐसे ही पोल लगते रहे तो जल्द ही बिजली विभाग को ‘पोलियो विभाग’ कहना पड़ेगा।

*अंबेडकर नगर जिले के कई थानों से कांस्टेबल हेड कांस्टेबल हुए इधर से उधर*✍️
13/09/2025

*अंबेडकर नगर जिले के कई थानों से कांस्टेबल हेड कांस्टेबल हुए इधर से उधर*✍️

*कलवारी-टांडा पुल आज से 2 माह के लिए बंद,यातायात डायवर्जन लागू* (अंबेडकरनगर)*जर्जर हालत के कारण सरयू नदी पर स्थित कलवारी...
12/09/2025

*कलवारी-टांडा पुल आज से 2 माह के लिए बंद,यातायात डायवर्जन लागू*

(अंबेडकरनगर)*

जर्जर हालत के कारण सरयू नदी पर स्थित कलवारी-टांडा पुल को आज दोपहर 02बजे से लगभग 2 से 3 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किए जा रहे मरम्मत कार्य के दौरान यह पुल यातायात के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस पुल के बंद होने से अम्बेडकरनगर और बस्ती जिले के बीच आवागमन प्रभावित होगा,और यात्रियों को लगभग 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।प्रशासन द्वारा जारी डायवर्जन प्लान के अनुसार, कलवारी से रामजानकी मार्ग होते हुए धनघटा-बिड़हर घाट के रास्ते यातायात को डायवर्ट किया गया है।अब बस्ती से टांडा (अंबेडकरनगर) आने-जाने वाले वाहनों को इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल चिह्नित मार्गों का ही पालन करें ताकि किसी तरह की असुविधा या दुर्घटना से बचा जा सके। भारी वाहनों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं, और ट्रैफिक पुलिस द्वारा मार्ग पर चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं।यह पुल पूर्वांचल के महत्वपूर्ण लिंक के रूप में जाना जाता है, जो बस्ती सदर और अंबेडकरनगर के टांडा को जोड़ता है। हाल ही में जून 2025 में इसी पुल पर एक ट्रक हादसे के कारण छह घंटे का जाम लग चुका था,जिससे मरम्मत की आवश्यकता और उभरकर सामने आई थी। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत कार्य में पुल की ऊपरी सतह को तोड़कर एक्सपansion जॉइंट्स बदलना,बेयरिंग की मरम्मत और संरचनात्मक मजबूती शामिल है, जो लगभग 2 से 3 महीने में पूरा होगा। हालांकि, जून में कांवड़ यात्रा के कारण कुछ देरी हुई थी, लेकिन अब कार्य निर्बाध रूप से चलेगा।स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने इस बंदी से चिंता जताई है, क्योंकि इससे दैनिक यात्रा और व्यापार प्रभावित होगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि डायवर्जन मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यह कदम पुल की लंबी उम्र सुनिश्चित करने और भविष्य में बड़े हादसों को रोकने के लिए उठाया गया है।

*खानपुर हुसैनाबाद में वृक्षारोपण अभियान की पोल खुली: सूखे पौधों का बोझ, ग्रामीण खाली हाथ लौट रहे***अंबेडकर नगर** पर्यावर...
12/09/2025

*खानपुर हुसैनाबाद में वृक्षारोपण अभियान की पोल खुली: सूखे पौधों का बोझ, ग्रामीण खाली हाथ लौट रहे*

**अंबेडकर नगर**
पर्यावरण संरक्षण के नाम पर चलाए जा रहे करोड़ों की सरकारी योजना का ग्रामीण स्तर पर क्या हाल है, यह खानपुर हुसैनाबाद गांव के पौधरोपण कार्यक्रम की विफलता से साफ झलक रहा है। ग्राम सचिवालय के सभागार में रखे गए पौधे देखभाल के अभाव में सूख चुके हैं, जबकि ग्रामीणों को पौधे मांगने पर हमेशा निराशा ही हाथ लगती है। इस लापरवाही ने न केवल स्थानीय स्तर पर वनस्पति संरक्षण को झटका दिया है, बल्कि अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।गांव के ग्राम प्रधान मनीराम यादव ने सफाई देते हुए कहा, "हमें शुरू से ही सूखे पौधे ही मिले थे। हमने तो इन्हें लगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हालात ने साथ नहीं दिया।" हालांकि, इस दावे को क्षेत्रीय वन अधिकारी स्नेह कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया, "पौधशालाओं से कभी सूखे पौधों का वितरण नहीं किया जाता। इस संबंध में हमें कोई शिकायत भी नहीं मिली थी।" वन अधिकारी ने मामले की तत्काल जांच कराने का आश्वासन दिया है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।ग्रामीणों की चिंता और गहरी है। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "जब भी हम पौधे लेने जाते हैं, तो खाली हाथ लौटना पड़ता है। सचिवालय के सभागार में तो टाइल्स पर ही पौधे बिना किसी देखभाल के पड़े सड़ रहे हैं। सरकार पर्यावरण बचाओ, वृक्ष लगाओ का नारा तो दे रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यही है।" ग्रामीणों का मानना है कि अधिकारियों की इस लापरवाही से करोड़ों की सरकारी योजना महज कागजों तक सीमित रह जाएगी, और आने वाली पीढ़ियां इसका खामियाजा भुगतेंगी।मामले ने तब और तूल पकड़ा जब एपीओ मनरेगा मनोज चतुर्वेदी ने सूखे पौधों की स्थिति का वीडियो देखा। उन्होंने इसे ग्राम प्रधान की शुद्ध लापरवाही करार देते हुए कहा, "यह गंभीर मामला है। प्रधान और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" चतुर्वेदी ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करने का संकेत दिया है।इधर, ग्राम पंचायत अधिकारी सुजीत मौर्य से संपर्क साधने के प्रयास में उनका फोन बंद मिला, जिससे मामले में और रहस्य जुड़ गया है। स्थानीय निवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि उच्च अधिकारियों का हस्तक्षेप जल्द ही इस मुद्दे को सुलझाएगा, वरना वृक्षारोपण जैसे नेक अभियान की साख पर दाग लगना तय है।

*राजनीति की नैतिकता पर..?**देश मे ज्यादातर मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज,एक आम इंसान किसपर भरोषा करें..!!*किसी न...
12/09/2025

*राजनीति की नैतिकता पर..?*

*देश मे ज्यादातर मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज,एक आम इंसान किसपर भरोषा करें..!!*

किसी नेता से हमारा लगाव उसके कार्यों या उसकी पार्टी के कारण हो सकता है। किसी पार्टी से और किसी गठबंधन से भी हमारा सार्वजनिक हित जुड़ा हो सकता है। लेकिन उसी पार्टी के नेताओ के खिलाफ इतने मुकदमे दर्ज हो तो एक आम इंसान किसपर भरोषा करें!हमारे देश मे काफी फीसद मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं! लोकतंत्र में जनता अपने प्रतिनिधियों को इसलिए चुनती है कि व समाज की भलाई करेंगे, कानून का पालन कराएंगे और विकास को आगे बढ़ाएंगे। मगर जब वही जनप्रतिनिधि आपराधिक मामलों में घिरे हों, तो जनता के सामने सवाल खड़ा होता है कि क्या देश सचमुच सही हाथों में हैं? इससे जनता का विश्वास कमजोर होता है!चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दल ऐसे लोगों को टिकट दे देते हैं, जिनके पास धनबल और बाहुबल हो! इससे न केवल राजनीति की नैतिकता पर सवाल उठते हैं, बल्कि शासन-प्रशासन की निष्पक्षता भी प्रभावित होती है! सत्ता में पहुंचने के बाद ऐसे नेता अपने खिलाफ मामलों को दबाने या खत्म करने की कोशिश करना हैं!नतीजन कानून का राज कमजोर होता है और अपराधियों का मनोबल बढ़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए सबसे पहले, दलों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट देने से बचना होगा। ऐसे प्रावधान किए जाने चाहिए कि गंभीर मामलों में आरोपित व्यक्ति चुनाव ही न लड़ सके।

*अम्बेडकरनगर में पुलिस की सतर्कता से चोरी का 'प्लान' धरा, नेहा सिद्धार्थ की अगुवाई में शातिर चोर रंगे हाथों पकड़े!*अम्बे...
12/09/2025

*अम्बेडकरनगर में पुलिस की सतर्कता से चोरी का 'प्लान' धरा, नेहा सिद्धार्थ की अगुवाई में शातिर चोर रंगे हाथों पकड़े!*

अम्बेडकरनगर
जिले में अपराधियों की कमर तोड़ने वाली पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध करने की सोचते ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। अगस्त महीने के दौरान कस्बा चौकी प्रभारी नेहा सिद्धार्थ की सतर्क टीम ने रात के अंधेरे में गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को चोरी के इरादे से ही धर दबोचा। ये चोर ताले बंद घरों को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनका पूरा 'प्लान' धूल चटा दिया।घटना अगस्त के मध्य में तब घटी जब नेहा सिद्धार्थ के नेतृत्व में कस्बा चौकी की टीम रात्रिकालीन गश्त पर तैनात थी। संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चोरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लोहे के सरिये से ताले तोड़ने और चाबियों के गुच्छे से घरों के ताले खोलने के 'एक्सपर्ट' थे। उनके कब्जे से चाबी का गुच्छा, लोहे का सरिया और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया, जो चोरी की पुष्टि करता है।पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर संतोष जाहिर करते हुए कहा, "हमारी टीमें 24x7 सतर्क हैं। अपराधियों को वारदात करने का मौका ही नहीं मिलेगा। नेहा सिद्धार्थ जैसी मेहनती अफसरों की बदौलत जिला अपराध मुक्त बनेगा।" स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तारीफ की और कहा कि इससे इलाके में सुरक्षा का अहसास बढ़ा है। चोरों के खिलाफ चोरी की साजिश और हथियारों के साथ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है।यह घटना अम्बेडकरनगर पुलिस के सक्रिय अभियान का एक और उदाहरण है, जहां अपराध पूर्वानुमान और त्वरित कार्रवाई से अपराध दर को लगातार कम किया जा रहा है। जिले के अन्य इलाकों में भी ऐसी गश्तें तेज कर दी गई हैं, ताकि चोरों का मनोबल तोड़ दिया जाए।

*CEIR पोर्टल- मोबाइल रिकवरी में  रैंकिंग में जनपद को शत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान।*  अम्बे...
11/09/2025

*CEIR पोर्टल- मोबाइल रिकवरी में रैंकिंग में जनपद को शत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान।*

अम्बेडकरनगर
पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के कुशल निर्देशन में पुलिस द्वारा डिजिटल इंडिया पहल के तहत संचालित (CEIR) पोर्टल पर मोबाइल फोन रिकवरी के मामले में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन में मोबाइल रिकरवी पुलिस टीम की सक्रियता, सतर्कता और जन जागरूकता अभियान के क्रम जो चोरी या गुम हुए मोबाइल फोनों की त्वरित और प्रभावी रिकवरी सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध हुई है। (CEIR) पोर्टल, जो दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित एक उन्नत प्रणाली है, चोरी या खोए हुए मोबाइल डिवाइसों को ट्रैक करने, ब्लॉक करने और रिकवर करने के लिए विकसित की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से जनपद में अब तक काफी अधिक मात्रा में मोबाइल फोन सफलतापूर्वक रिकवर किए जा चुके हैं, जिससे आम नागरिकों को उनके कीमती मोबाइल वापस प्राप्त करने में सहायता मिली है। प्रदेश स्तर पर जारी आंकड़ों के अनुसार, अम्बेडकरनगर ने रिकवरी प्रतिशत और दक्षता के आधार पर शीर्ष स्थान हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह सफलता हमारे पुलिस टीम के वर्क और तकनीकी एकीकरण की बदौलत संभव हुई है हम इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

🆕 लखनऊ ब्रेकिंग....उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैफिक पुलिस के लिए जारी किया आदेश...चेकिंग के नाम पर अन्य राज्य के वाहनों के ...
11/09/2025

🆕 लखनऊ ब्रेकिंग....

उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैफिक पुलिस के लिए जारी किया आदेश...

चेकिंग के नाम पर अन्य राज्य के वाहनों के स्वामियों से अच्छा बर्ताव न करने पर आदेश जारी....

अन्य राज्यों से आने वाले वाहन स्वामियों से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी आदेश जारी...

Address

Ashraf Nagar Ashraf Pur Kichhauchha Ambedkar Nagar
Ambedkar Nagar
224155

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambedkar Nagar ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambedkar Nagar ki Awaz:

Share