12/05/2023
प्रातः 08 बजे से होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी विजय जुलूस आदि पर रहेगी पाबंदी
अम्बेडकरनगर :- जनपद की तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायतों के अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ जिसकी मतगणना शनिवार
प्रातः 08 बजे से होगी मतगणना की तैयारियां प्रशासन ने पूरी करते हुए विजय जुलूस आदि पर पाबंदी लगा आदि है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के पांच स्थानों पर 184 टेबल पर मतगणना कराई जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए 92 टेबल व वार्ड सदस्यों के लोए 92 टेबल बनाये जीते हैं। मतगणना में एक हज़ार से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है। सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। अध्यक्ष एवं सभासद पद की मतगणना एक साथ होगी। इससे पहले चुनाव में अध्यक्ष पद की मतगणना खत्म होने के बाद सभासद की मतगणना होती थीं लेकिन इस बार अलग अलग टेबल पर मतगणना होगी। अकबरपुर नगर पालिका की मतगणना अकबरपुर हवाई पट्टी स्थित लोहिया भवन में होगी जहां कुल 52 टेबल लगेगा। इसमें 26 पर अध्यक्ष व 26 पर ही सभासद पद की मतगणना होगी। जलालपुर नगर पालिका की मतगणना नरेंद्रदेव जनता इंटर कॉलेज में होगी।
नगर पालिका टांडा की मतगणना टीएन पीजी कॉलेज में होगी। यहां अध्यक्ष पद के लिए 18 जबकि सभासद पद के लिए भी 18 टेबल लगेंगी। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा व इल्तिफातगंज की मतगणना टांडा स्थित हॉबर्ट त्रिलोकीनाथ इंटर कॉलेज में होगी। अशरफपुर किछौछा के लिए छह-छह व इल्तिफातगंज के लिए चार-चार टेबल लगाई जाएंगी। नगर पंचायत जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर के अध्यक्ष व सभासद पद की मतगणना एसडी मदर इंटनरनेशनल स्कूल अन्नापुर में होगी। दोनों ही नगर पंचायत में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए छह-छह टेबल लगाई जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना स्थल के आस-पास किसी प्रकार का कोई पंडाल न लगाने का निर्देश दिया गया है। प्रत्याशी किसी भी आपराधिक छवि के व्यक्ति को मतगणना एजेंट न बनाएं। मतगणना स्थल के पास भीड़ इकट्ठा न करें और धारा 144 सी.आर.पी.सी. व आदर्श आचार सहिंता का पालन करें, इसका उल्लघंन करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मतगणना के पश्चात जीते हुए प्रत्याशी विजय जुलूस न निकालें किसी प्रकार के उत्तेजनात्मक भाषण या शब्दों को प्रयोग न करें, जिससे शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो, ऐसा करने वालों को चिन्हित कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
किसी भी मतगणना अभिकर्ता द्वारा पान-गुटखा, स्याही, फाउण्टेन पेन, पानी की बोतल एवं किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इत्यादि लेकर मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश न किया जाय। मतगणना स्थल में एक बार प्रवेश करने के बाद मतगणना समाप्त होने के बाद ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। किसी अप्रिय घटना के सम्बन्ध में यूपी-112 एवं स्थानीय थाने पर तत्काल सूचना दें। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।