DD Raftaar

DD Raftaar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from DD Raftaar, Media, Hapur.

बलात्कार से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने कहा कि अगर सहमति से बने संबंधों में ब्रेक अप...
26/11/2025

बलात्कार से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने कहा कि अगर सहमति से बने संबंधों में ब्रेक अप हो जाता है, तो इसके चलते पुरुष के खिलाफ रेप केस नहीं माना जा सकता. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ दर्ज केस खारिज कर दिया.



News

News

NH-325 उम्मेदपुर के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर
26/11/2025

NH-325 उम्मेदपुर के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर

सौरभ जोशी और अवंतिका भट्ट की शादी हल्द्वानी में कड़ी सुरक्षा के बीच होने जा रही है. सितंबर 2024 में मिली 5 करोड़ की फिरौ...
22/11/2025

सौरभ जोशी और अवंतिका भट्ट की शादी हल्द्वानी में कड़ी सुरक्षा के बीच होने जा रही है. सितंबर 2024 में मिली 5 करोड़ की फिरौती धमकी के बाद परिवार ने पुलिस से विशेष सुरक्षा की मांग की है. शादी की तारीख और स्थान गोपनीय रखे गए हैं, जिसमें केवल 20 करीबी शामिल होंगे.


Sourav Joshi

03/11/2025

टीम इंडिया की बबीत का जश्न,

एक साथ गाया जोशीला गाना

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडेवर्ल्ड कप 2025 अपने नाम किया. 2 नवंबर (रविवार) को नवी मुंबई के डीवाई पा...
03/11/2025

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे

वर्ल्ड कप 2025 अपने नाम किया. 2 नवंबर (रविवार) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से परास्त किया. भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप खिताबी जीता है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

Mumbai

03/11/2025
03/11/2025

जब 40,000 दिल एक साथ धड़क उठे ! भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका के इस मैच में ‘वंदे मातरम्’ और ‘माँ तुझे सलाम’ की गूँज ने पूरा स्टेडियम देशभक्ति के जज़्बे से भर दिया। हर आवाज़ में प्यार, हर दिल में सम्मान, और हर कोने में गर्व की भावना !



Africa











03/11/2025

अमेरिका में एक गुजराती लड़की शॉपलिफ्टिंग करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

लड़की पर आरोप है कि उसने एक स्टोर से 5 जोड़ी पुरुषों के अंडरवियर, 3 जोड़ी शॉर्ट्स और 4 टी-शर्ट्स चुरा लीं।

जब पुलिस ने उससे चोरी की वजह पूछी, तो उसका जवाब सबको चौंका गया।

लड़की ने कहा – “मेरा भाई विजय पटेल ‘Made in U.S.! प्रोडक्ट्स का बहुत शौक़ीन है, लेकिन हम इन्हें खरीद नहीं सकते थे... इसलिए मैंने उसके लिए चोरी की।”

सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से वायरल हो रही है।






..










02/11/2025

बरेली के सुभाष नगर थाने में उस वक्त हंगामा मच गया जब स्थानीय पत्रकार एक डॉक्टर की FIR पर बाइट लेने पहुंचे। थाने में मौजूद कोतवाल जितेंद्र कुमार ने पत्रकारों से कहा “थाने में बाइट नहीं होगी, जिस अधिकारी से चाहो बाहर जाकर बात कर लो।”

दरअसल, मामला उस महिला से जुड़ा था जिसने अपने डॉक्टर पति को जान से मारने की कोशिश की थी।
..















02/11/2025

बीती रात रिचमंड सर्कल के पास एक तेज़ रफ़्तार एंबुलेंस ने तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए।

एंबुलेंस करीब 50 मीटर तक एक बाइक को घसीटते हुए ट्रैफिक पुलिस बूथ से जा टकराई।

ड्राइवर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।















Address

Hapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DD Raftaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DD Raftaar:

Share

Category