20/01/2025
संविधान है, तो हम है और हमारे अधिकार है
सपा ने आयोजित की PDA जनपंचायत और श्रद्धांजलि सभा
#हरदोई सांडी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सर्रा में कामरेड सियाराम वर्मा जी के द्वारा आयोजित स्वर्गीय भोलानाथ शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सी एल वर्मा (पासी) ने शामिल होकर समाजवादी चिंतक स्वर्गीय भोलानाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय भोलानाथ जी ने दलितों पिछड़ों गरीबों किसानों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे, उन्होंने दबे कुचले को न्याय दिलाने के लिए शासन और प्रशासन के खिलाफ बहुत संघर्ष किया।
उन्होंने कहा कि आज दलितों पिछड़ों वंचितों किसानों व मजदूर वर्ग को अपने हक व सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर लड़नी होगी
उन्होंने कहा कि आज दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को उनका हक व अधिकार देने वाली देश में एकलौती राजनीतिक पार्टी समाजवादी पार्टी है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पी डी ए का न केवल नारा दिया बल्कि उस नारे को लोकसभा चुनाव में लागू करके सबसे ज्यादा लोकसभा टिकट पिछड़ों दलितों किसानों के संघर्षशील नेताओं को टिकट देकर समान भागेदारी व सम्मान दिया है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों गरीबों वंचितो के मसीहा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी का अपमान किया है और भाजपा सरकार बाबा साहेब अम्बेडकर जी की विचारधारा के विपरीत काम किया है।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार संविधान विरोधी है और भाजपा सरकार संविधान को नहीं मानती है। भाजपा के लोग शपथ तो संविधान की लेते हैं लेकिन सरकार में आते ही भाजपा सरकार दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों युवाओं किसानों के साथ अन्याय अत्याचार भेदभाव करती है।
उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार के द्वारा दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के विरुद्ध किये जा रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जो भी विकास कार्य अखिलेश यादव ने कराए वो मिल का पत्थर साबित हुए हैं
उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने 108/102 एंबुलेंस, लखनऊ मैट्रो, आगरा एक्सप्रेस वे, लखनऊ इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 100 नम्बर पुलिस सेवा, 1090 महिला हेल्प लाइन, लखनऊ का पुलिस मुख्यालय, लोकभवन, मेदांता अस्पताल, 18 लाख लैपटॉप, हर जिले में ट्रामा सेण्टर, हर जिले में किसान बाजार, हर जिले में कृषि महाविधालय, हर जिले में जी जी आई सी इंटर कॉलेज हर जिले में 100 बेड का महिला अस्पताल जैसी बहुआयामी योजनाएं से सीधे जनता को लाभांवित किया।
कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शराफत अली, पूर्व सांसद उषा वर्मा, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल पूर्व विधायक अनिल वर्मा, पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी,कामरेड सियाराम वर्मा, अशोक वर्मा गोपार , जिला महासचिव चन्द्रशेखर पाल,जिला उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह ,जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आलोक वर्मा जिला उपाध्यक्ष डी डी वर्मा,जगतपाल, हरदोई बार कोषाध्यक्ष राम प्रताप यादव, बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सईद अहमद, छविलाल रावत, रामातौर, प्रदीप राजवंशी, सुशील हंस, सहनबाज खां, मोतीलाल यादव,पंकज रावत, आदित्य वर्मा, शिवकुमार, कामरेड राम नारायण ने श्रद्धांजलि अर्पित की व श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।