
14/04/2025
विद्यालय दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल में आयोजित बाबा साहब के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे हम सभी के मुखिया आदरणीय दादा धनंजय मिश्र जी ब्लॉक प्रमुख सुरसा ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व सभी को आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात मेधावी छात्र छात्राओं को अपने हाथों से पुरस्कार स्वरूप स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की।।
अपने कीमती समय में से कुछ समय देने के लिए आदरणीय दादा जी को हार्दिक धन्यवाद।
इस अवसर पर प्रधान खजुरहरा उदय पाल जी,महेंद्र पाल सिंह जी पूर्व नायब तहसीलदार,महेंद्र BDC,लखन सिंह रावत जी,प्रेम रावत,रामसागर, करण कुशवाहा,पंकज,श्रीशचंद्र,रामचंद्र,मंशाराम,आनंद,नीरज,शिक्षक गण,छात्र छात्राएं आदि ग्राम व क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।।आप सभी का हार्दिक आभार🙏🙏