17/05/2025
काठा पीर उर्स 2025, का 9 जून से होगा भव्य आयोजन,डायरेक्टर वरिश अहमद को लगातार चौथी बार मिली जिम्मेदारी।
काठा पीर का ऐतिहासिक उर्स इस बार 9 जून 2025 से शुरू होगा। मेले का ठेका 61.50 लाख रुपये में छोड़ा गया है और आयोजन की जिम्मेदारी एक बार फिर से डायरेक्टर वरिश अहमद को दी गई है यह उनकी लगातार चौथी पारी है।
लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि मेले के दौरान मांस-मछली के व्यंजन और होटल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही रात्रि लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
काठा पीर उर्स सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि आपसी एकता और भाईचारे की मिसाल है। इस बार भी उर्स में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी की उम्मीद है।