Gopal

Gopal आप सभी हमे स्पोर्ट जरूर करें

सबको खुश रखनाशायद हमारे बस में नहीं हैलेकिन हमारी वजह सेकोई नाखुश ना हो यह हमारे हाथ में है।✍️
25/03/2025

सबको खुश रखना
शायद हमारे बस में नहीं है
लेकिन हमारी वजह से
कोई नाखुश ना हो यह हमारे हाथ में है।✍️

अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तोपैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना।जब किसी से उम्मीदें खत्म होती हैतभी से अपनी सच्ची खुश...
25/03/2025

अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना।

जब किसी से उम्मीदें खत्म होती है
तभी से अपनी सच्ची खुशियों की
शुरुआत होती है

दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता।

सब कुछ पाना नहीं है ज़िन्दगी
खुद से कुछ तैयार करना भी है ज़िन्दगी।

कुर्बान हो जाऊं मैं मुस्कुराहट पर तुम्हारे
या इसे देखकर जीने का बहाना ढूंढ लूँ।

सफलता की खुशी इसमें नहीं किजो चाहा वह मिल गयासच्ची खुशी तो वह हैजो मिला उसे ही चाहा,,मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,वरना...
25/03/2025

सफलता की खुशी इसमें नहीं कि
जो चाहा वह मिल गया
सच्ची खुशी तो वह है
जो मिला उसे ही चाहा,,

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मि...
09/03/2025

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए

जिंदगी छोटी सी है। इसमें अगर हम कुछ ऐसा न करें, जिससे दूसरे प्रेरणा लें तो फिर सारे कमाल बेकार ही मानिए।

♨💀♨ हम बोलते🗣 भी नही और कुछ भूलते भी नही 😈🔥🔫
07/03/2025

♨💀♨ हम बोलते🗣 भी नही और कुछ भूलते भी नही 😈🔥🔫

03/03/2025

Allbam video song। 📷📸📸

बहतीजी हुई है देखते है कोन कोन बधाई देता है कोई अच्छा सा नाम  comments करके बताएं
20/05/2024

बहतीजी हुई है देखते है कोन कोन बधाई देता है

कोई अच्छा सा नाम comments करके बताएं

आईपीएल 2024 में अब तक नाबाद हैं धोनीमाही ने अब तक सात पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें 259.46 के स्ट्राइक रेट से 96 र...
09/05/2024

आईपीएल 2024 में अब तक नाबाद हैं धोनी
माही ने अब तक सात पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें 259.46 के स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत अनंत का रहा है क्योंकि वह एक बार भी आउट नहीं हुए. # #


Gopal .....

30/04/2024

Address

Roshnabad Salempur Mahdood Haridwar
Haridwar
249402

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gopal:

Share