Bhula Dena Mujhe H Alvida Tujhe, Tujhe Jina H Ab Mere Bina

Bhula Dena Mujhe H Alvida Tujhe, Tujhe Jina H Ab Mere Bina Jhutha"Apnapan To Har Koi Jatata H..,
Wo"Apna Hi Kya Jo Pal-Pal Satata H
Yakin Na Karna Har Kisi Pe
Qki
"Karib Hai Kaun Kitna Ye toh WaQt Hi Batata H .

Teri Narazgi Me Bhi Mohabbat Hai.. Ye Log Kya Jaane.. Teri Saza Me Bhi Ek Maza Hai
Ye Log Kya Jaane.. Kehte Ho Ki Baat Nahi Karoge Mujhse
Baat Karne Ko Tum Bhi Tadapte Ho.. Ye Log Kya Jaane Karte Ho Mohabbat
Mujhse Bepanah Tum Bhi.. Par Chhupana Bhi Tumhari Ek Ada
Hai Ye Log Kya Jaane..! Hai Ye Log Kya Jaane..!

कि बेशक तोहफे में गुलाब और बालियां मत देना....भगवान ना करै कभी अगर बिछड़ जाओ....उस लड़की को गालियां मत देना....उसकी तस्व...
21/07/2025

कि बेशक तोहफे में गुलाब और बालियां मत देना....
भगवान ना करै कभी अगर बिछड़ जाओ....
उस लड़की को गालियां मत देना....
उसकी तस्वीर को फिर इज्जत से रद्द (डिलीट)कर देना..
लड़कों को दिखाकर तालियां मत देना...
वह कभी तो तुम्हारी थी....
उसके जेहन में भी ये ख्याल आते होंगे..
उसने भी मोहब्बत की थी तुमसे ....
ऐसे थोड़े ना इतने साल काटे होंगे....

16/07/2025

Big shout out to my newest top fans! Laebi Laebi Jeuhuama, Devika Ravi Chaudhary, Deepak Pandit, M Eenu, Prakash Nair, Tanishka Tiwari, Pratibha Singh

किसी की आँख में सूरज किसी में रात ज़्यादा हैकहीं जज़्बात हैं ज़्यादा कहीं पर बात ज़्यादा हैगणित-सी ज़िंदगी है और मुश्किल ...
10/07/2025

किसी की आँख में सूरज किसी में रात ज़्यादा है
कहीं जज़्बात हैं ज़्यादा कहीं पर बात ज़्यादा है
गणित-सी ज़िंदगी है और मुश्किल प्रश्न हैं इसके
कभी है ज्ञात ज़्यादा तो कभी अज्ञात ज़्यादा है ।❤️

तुम ने सिर्फ़ बिछड़ जाने का दर्द सहा है.पा कर खो देने के ग़म से कहाँ वाक़िफ़ हो तुम
10/07/2025

तुम ने सिर्फ़ बिछड़ जाने का दर्द सहा है.

पा कर खो देने के ग़म से कहाँ वाक़िफ़ हो तुम

मैं तेरी आंखों में खो जाता हूं,उन्हें देखकर मदहोश हो जाता हूं,फिर मैं उन्हें देखे बिना,एक दिन भी नहीं रह पाता हूं।😊💐
28/06/2025

मैं तेरी आंखों में खो जाता हूं,
उन्हें देखकर मदहोश हो जाता हूं,
फिर मैं उन्हें देखे बिना,
एक दिन भी नहीं रह पाता हूं।😊💐

इजाज़त मिल ही गई है तो वक़्त क्यूं बर्बाद करना ले जाएंगे यादें साथ में हम, तुम अपना खयाल रखना!!!💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
19/06/2025

इजाज़त मिल ही गई है तो वक़्त क्यूं बर्बाद करना
ले जाएंगे यादें साथ में हम, तुम अपना खयाल रखना!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

12/06/2025

गुजर जाते है खूबसूरत लम्हे यूँ ही
मुसाफिर की तरह ,
यादे वही खड़ी रह जाती है
रूके रास्तों की तरह...... 🖊️

12/06/2025

मौत हरदम मिली ज़िन्दगी की तरह।
हमने सजदे किए आशिकी की तरह।।
आईने ने भी नज़र फेर ली
पेश आता है अब अजनबी की तरह।।

12/06/2025

मैं अदब के शहर और घर में रहूँ।
पर ज़माने की हर पल ख़बर में रहूँ।
कल‌ चली जाऊँ दुनिया भले छोड़कर,
है तमन्ना सभी ‌के जिगर में रहूँ ।
*************************

04/06/2025

✨तमन्ना है कि मेरी हर तमन्ना में तू रहे..!
✨ तेरे बगैर ना मैं रहूं न तू मेरे बगैर रहे ...!!

✨तुम मेरे दिल के सबसे अजीज शख्स हो.....!
✨तुम्हारे जिक्र पर तो मेरी रूह भी मुस्कुराती है...!!

04/06/2025

. यूँ मत समझिये मैं आपको
गिना रही हूंँ जिंदगी के ग़म
⋆⃝🧚‍♂️
बल्कि समझिये हटा रही हूंँ
मैं इश्क़ से ध्यान आपका !!
꧁꧂

27/05/2025

तेरी आँखों में बसी है जो कशिश,
वो आईना भी देखे तो खुद पे फिदा हो जाए।
तेरी हँसी की चमक कुछ ऐसी है,
चाँद भी देखे तो शर्मा जाए।

Address

Haridwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhula Dena Mujhe H Alvida Tujhe, Tujhe Jina H Ab Mere Bina posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share