Sanatan dharm hindutva

Sanatan dharm hindutva Vaidik dharm and vaidik Sanskrit

11/09/2024

सनातन धर्म की प्रमुख विशेषताएं:

शाश्वतताः यह धर्म किसी एक व्यक्ति या संस्था द्वारा स्थापित नहीं किया गया था। यह सदैव से रहा है और सदैव रहेगा।

• बहुदेववादः सनातन धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। हालांकि, यह एकेश्वरवाद का भी समर्थन करता है।

• वेदः सनातन धर्म के सबसे प्राचीन ग्रंथ वेद हैं। इनमें ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद शामिल हैं।

• अनेक दर्शनः सनातन धर्म में विभिन्न दर्शन जैसे वेदांत, योग, सांख्य आदि शामिल हैं।

• कर्मकांड: सनातन धर्म में विभिन्न प्रकार के कर्मकांड किए जाते हैं जैसे यज्ञ, पूजा, हवन आदि।

• पुनर्जन्मः सनातन धर्म में पुनर्जन्म का सिद्धांत माना जाता है।

• मोक्षः मोक्ष यानी मुक्ति सनातन धर्म का अंतिम लक्ष्य है।

सनातन धर्म और हिंदू धर्मः

अक्सर सनातन धर्म और हिंदू धर्म को एक ही समझा जाता है। हालांकि, दोनों में थोड़ा अंतर है। हिंदू शब्द फारसी का शब्द है जिसका मतलब सिंधु नदी में रहने वाले लोगों से है। जबकि सनातन धर्म का अर्थ शाश्वत धर्म है।

Address

Haridwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanatan dharm hindutva posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share