Anmol ratan volg

Anmol ratan volg i am anmol kumar a youtuber

मंथरा के नजर मे राम बुरे थे औरगांधारी के नजर मे श्री किसन जी बुरे थे।जब लोग भगवान को बुरा बना देते है तो हम आप जैसे इंसा...
02/08/2025

मंथरा के नजर मे राम बुरे थे और
गांधारी के नजर मे श्री किसन जी बुरे थे।
जब लोग भगवान को बुरा बना देते है
तो हम आप जैसे इंसान किया चीज है।

अपना वनारस वनारस से याद आया।वनारस् का नाम आये और बनारसी साड़ी छुट जाये।तो आज हम वनारसी साड़ी के बारे मे कुछ बाते करेंगे।*व...
25/03/2025

अपना वनारस वनारस से याद आया।
वनारस् का नाम आये और बनारसी साड़ी छुट जाये।
तो आज हम वनारसी साड़ी के बारे मे कुछ बाते करेंगे।
*वनारसी साड़ी की वनावट मुलायम और हल्का होता है।
*वनारसी साड़ी मे जटिल जरी का काम होता है।
*वनारसी साड़ी मे भारतीय वुटे पैसली जैसे कई डिजाइन
होते है।
*वनारसी साड़ी मे सोने चांदी के जरी के धागो का इस्तेमाल होता है
*वनारसी साड़ी का मुख्य केंद्र वनारस है।
*वनारसी साड़ी का प्रतिक भी माना जाता है।
हमको बनारसी साड़ी के बारे मे जितनी जानकारी थी।
हम आपको पर्याप्त कराया आप सब भी।
कुछ जानकारी दे।

20/03/2025

जमाना कितना बदल गया है भाई
पहले दुकानों पर लिखा होता था ।
ग्राहक भगवान का रूप है
कसम से देवता वाली फिलिंग होती थी।
और अब लिखा होता है आप कैमरे की नजर मे है।
कसम से चोरो वाली फिलिंग आती है

अब आएसा पेड़ सायद हि कही शहरों मे मिले खेर गांव मे भी बहुत कम हि है अब तो सब लोग हाई बिरिड का फालेदार पेड़ लगते है और उससे...
20/03/2025

अब आएसा पेड़ सायद हि कही शहरों मे मिले खेर गांव मे भी बहुत कम हि है अब तो सब लोग हाई बिरिड का फालेदार पेड़ लगते है और उससे ना तो मीठे फल मिलता है न छाया मिलता है आज आधुनिक युग मे सहरो मे लोग ऐसी फंखा कुलर आदि का उपयोग तो करते है और गर्मी मे उपर वाले को कोसते है की कितना गर्मी कर रखा है लेकिन बरसात मे एक पेड़ नाही लगते है हम सब तो हम सब नदी ,नहर गांव मे भी हम सबको निम पीपल बरगढ़ आदि बड़े पेड़ लगाना चाहिए ताकि गर्मी मे आदमी पशु सुकून से छाये मे बैठ कर शुद्ध हवा ले सके ।

Address

Laksar
Haridwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anmol ratan volg posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share