25/10/2025
उठ जा मेरे भाई
नीचे तेरे बच्चों को कुत्ते भी धमका रहे हैं ,बच्चे शिकार कर के लाते हैं , कुत्ते छीनकर खा जाते हैं । कहते हैं इस पर पहला हक हमारा है ।
गाली देते हैं कहते हैं तुमने हमारे पूर्बजों पर बड़े अत्याचार किये हैं । एक ने तो कल हद ही कर दी पहाड़ पर चढ़ कर कुत्ता भौंक रहा था । कह रहा था ये सारा जंगल ही हमारा है तुम तो दूसरे जंगल से आये हो ।
पता है उन्होंने एक नया कानून बनाया है ।उसमे अगर गधे को गधा कहा सियार को सियार कहा , सीधा सींकचों में बन्द , कोई सुनवाई नही , औऱ खुद हमें गुंडा गद्दार कुछ भी कहते रहते हैं ।
हमने कई बार हाथी से शिकायत भी थी , वो पठ्ठा अपनी चाल में मस्त है कहता है भौंकने दो ।
असल में भाई दिक्कत ये है कि हमारे कई साथी, हाथी के साथ मिले हुए हैं।
#कल्कि #सेना