
04/09/2025
गुरुग्राम की बेटी काम्या भारद्वाज ने रचा इतिहास - 79वीं वर्ल्ड लॉन्गेस्ट नेशनल ओपन वॉटर स्विमिंग प्रतियोगिता-2025 में शानदार प्रदर्शन! 🏊♀️
81 किलोमीटर लंबी इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में काम्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वह हरियाणा की पहली लड़की बनी हैं, जिसने 81 किमी तैराकी की दूरी सफलतापूर्वक पूरी की है।
काम्या की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।
#गुरुग्रामकीशान
#कल्कि #सेना