
27/07/2025
ब्रेकिंग बहादुरगढ:-
झज्जर जिले के पांच शिल्पकारों को मिला स्टेट हैंडीक्राफ्ट अवार्ड।
पांचों शिल्पकार बहादुरगढ के रहने वाले हैं।
कोमल गुप्ता को मिनिएचर पेंसिल कारविंग के लिए मिला राज्य पुरस्कार।
साक्षी को सांझी आर्ट, ममता त्रिपाठी को माटी कला के लिए मिला अवार्ड।
ज्योति शर्मा को पेंटिंग और उषा रानी को कले वर्क के लिए मिला अवार्ड।
राज्य स्तरीय तीज महोत्सव पर सोमवार को अम्बाला में मिलेगा अवार्ड।
अवार्ड में प्रशस्ति पत्र और तीन लाख की नगद प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
बहादुरगढ के बोंदवाल परिवार के प्रयासों से मिला कला को सम्मान।
हस्तशिल्प मेले से मिली शिल्पकारों के शिल्प को पहचान।
बोंदवाल परिवार हर साल लगाता है शिल्प मेला।
बोंदवाल परिवार में पांच राष्ट्रपति अवार्डी शिल्पी हैं।
हस्तशिल्प अवार्ड विजेताओं का बोंदवाल परिवार ने किया सम्मान।