Jakhal City News

Jakhal City News जनता की बात
जनता के साथ

11/08/2025

हिसार में टोल प्लाजा पर आग का गोला बना ट्रॉला

06/08/2025

BREAKING NEWS

हर्षिल के थराली में बादल फटने के बाद आये सैलाब का नया वीडियो आया सामने,

लोग अपनी जान बचाने के लिये तेजी से सड़कों पर भाग रहे है

लेकिन सैलाब की चपेट में आ कर तमाम घर, मकान, कई होमस्टे, कई दुकानें, 20 से 25 होटल, पूरी की पूरी मार्केट और सड़कों पर दौड़ रहे सब लोग तिनकों की तरह बहते चले गये है....वहां पर अब कुछ नही बचा है, ऊपर सुरक्षित स्थानों पर खड़े लोग सचेत करने के लिए सीटियां बजाते रहे, लेकिन सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला,मात्र 10 से 15 सेकेंड में ही सब खत्म हो गया

आपदा इतनी भयंकर थी कि अभी तक प्रशासन नही पहुंच पाया है

05/08/2025

उत्तरकाशी
पूरा घर मकान, मार्केट, होटल सब गायब (तबाह)

05/08/2025

BIG BREAKING NEWS

😱उत्तराखंड में बड़ी आपदा😱

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा, बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की सूचना आ रही है। इस Video को देखकर नुकसान का अंदाजा लगा सकते हैं।

हरियाणा में 5 साल से कम वाले कच्चे कमर्चारियों को हटाने के आदेश जारी। HKRN में 50 हजार से अधिक 5 साल से कम वाले कर्मचारी...
01/08/2025

हरियाणा में 5 साल से कम वाले कच्चे कमर्चारियों को हटाने के आदेश जारी। HKRN में 50 हजार से अधिक 5 साल से कम वाले कर्मचारी हैं।

30/07/2025

प्रिय किसान भाइयों और बहनों,

आप सबको प्रणाम।

खरीफ की फसल अच्छी होगी, लेकिन इस बीच एक और अच्छी खबर है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2 अगस्त को ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि आपके खाते में डालने वाले हैं।

इस अवसर पर वह आपसे जुड़कर बात भी करेंगे, इसलिए आप सबसे मेरी प्रार्थना है कि 2 अगस्त ठीक 11 बजे आप प्रधानमंत्री जी के किसी न किसी कार्यक्रम से जरूर जुड़िए।

कार्यक्रम आपके गांव में भी होगा, सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर होगा, आईसीआर के संस्थानों में होगा, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में होगा, मंडियों में होगा, पैक्स के मुख्यालयों में होगा।

आप पता कर लीजिए कि निकटतम कार्यक्रम आपका कहां है और उस कार्यक्रम में जरूर जुड़िए, प्रधानमंत्री जी को सुनिए।

मैं तो कार्यक्रम में जा ही रहा हूं, आप भी जरूर जाए, धन्यवाद।

शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री

29/07/2025

बड़ी खबर।
जाखल जंक्शन पर मालगाड़ी ट्रेन पटरी से नीचे उतरी

28/07/2025

हिसार जिले में बड़ा सड़क हादसा। अग्रोहा एरिया के नंगथला में हुआ हादसा चार की मौके पर मौत की सूचना

मरने वालों में तीन किरोड़ी गांव के एक राजली गांव का इनमें तीन शादीशुदा है सोमवार कि अल सुबह करीब 2:20 पर हुआ है हादसा

25/07/2025

जींद में BJP मंडल अध्यक्ष के बेटे की सरेआम हत्या, पिता बोले हमारी सरकार अपराध रोकने में नाकाम, रो रो कर परिवार बेहाल

हरियाणा में 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट लागू किए जाएंगे। अब 2025-26 के लिए 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट के हिसाब से ही जमीनों...
24/07/2025

हरियाणा में 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट लागू किए जाएंगे। अब 2025-26 के लिए 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट के हिसाब से ही जमीनों की रजिस्ट्रियां होंगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के अधीन रेवेन्यू डिपार्टमेंट की ओर से सभी मंडलों के कमिश्नर और उपायुक्त को यह आदेश दे दिए गए हैं।कलेक्टर रेट बढ़ने से हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना और महंगा हो जाएगा। सरकार के इस कदम से राज्य का खजाना तो भरेगा ही मगर आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ना तय है।नए कलेक्टर रेट के लिए विभिन्न स्थानों पर 5 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.....

24/07/2025

आकाश शर्मा टोहाना के नए SDM

Address

Jakhal Mandi

Telephone

+919814582726

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jakhal City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jakhal City News:

Share