Gautam Sankalp

Gautam Sankalp Newspaper

20/07/2025

G Talk
Coming Soon

23/01/2025

*देवदूत बनकर आया राष्ट्रीय युवक संघ*
*गौतम संकल्प समाचार*
किडनी रोग से पीड़ित सत्यनारायण पंचारिया आज अपनी जिंदगी में मौत से संघर्ष कर रहा है, इस संघर्ष में पहले भी बीमारी से नोखा के शोभाना के इस परिवार ने अपने दो बेटे जेठमल व जुगल को खोया है। परिवार टूट सा गया जीवन चलता रहा लेकिन हार नहीं मानी संघर्ष करते-करते जीवन की गाड़ी को आगे खींच कर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन दुखों का पहाड़ फिर टूट पड़ा सत्यनारायण को भी किडनी की समस्या के कारण गुजरात के अहमदाबाद के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती होना पड़ा आर्थिक संकट तो था ही मानसिक परेशानी भी दिमाग को परेशान करने लगी । सत्यनारायण के पिता नोखा के शोभाना गांव के मुल्तान रामजी पंचारिया का भी देहांत लगभग 1 वर्ष पूर्व हो गया घर में आर्थिक जिम्मेदारियां का निर्वहन सबसे छोटा बेटा दिनेश करता है पैसे की कमी है ।लेकिन जज्बा मजबूत यह जानकारी जब महासभा के पूर्व प्रधानमंत्री जय किशन पंचारिया जोधपुर को मिली तो उन्होंने युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी को इसके बारे में बताया अनिल जोशी उस समय जयपुर में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से मिल रहे थे। तुरंत निर्णय लेते हुए अनिल जोशी ने उसी समय सत्यनारायण के इलाज की मन में ठान ली व जय किशन जी को लेकर तुरन्त प्लेन से अहमदाबाद पहुंच गए स्टर्लिंग हॉस्पिटल में मरीज का हाल-चाल जाना वह सहयोग के लिए तुरंत प्रभाव से व्यक्तिगत ₹300000 अस्पताल में जमा करवाएं तथा यह विश्वास जताया कि इलाज के लिए कोई कमी नहीं छोडूंगा समाज के युवा को ऐसे नहीं जाने दूंगा समाज में जाकर समाज से अपील करूंगा और युवा के इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दूंगा सच में एक देवदूत के रूप में युवक संघ का व अनिल जोशी का निर्णय सराहनीय है उम्मीद है समाज में यह नई सोच का उजास करेगा। गर्व है युवक संघ पर गर्व है अनिल जोशी पर
जय महर्षि गौतम

20/01/2025
04/01/2025

महामंडलेश्वर आचार्य महंत बजरंग दास जी महाराज श्री बालाजी सेवा धाम

बधाई
27/12/2024

बधाई

04/09/2024
🙏🏻💐सादर निमंत्रण 🙏🏻💐आपके अपने श्री बालाजी सेवा धाम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर श्रीमद्भभागवत कथा( दिनांक 14 जुलाई से  20...
09/07/2024

🙏🏻💐सादर निमंत्रण
🙏🏻💐आपके अपने श्री बालाजी सेवा धाम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर श्रीमद्भभागवत कथा( दिनांक 14 जुलाई से 20 जुलाई 2024 कथा समय दोपहर 12 से सांय 4 बजे एवं 21 जुलाई को महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है आप अपना अमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम के सदभागी बने।🙏🏻💐
आपका
बजरंग दास श्री बालाजी सेवा धाम (श्री बालाजी नागौर)

*गौतम संकल्प न्यूज़* तृतीय वैदिक शिविर का भव्य समापनश्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित भव्य तृतीय वैदिक शिविर का...
26/06/2024

*गौतम संकल्प न्यूज़*
तृतीय वैदिक शिविर का भव्य समापन

श्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित भव्य तृतीय वैदिक शिविर का समापन 23 जून 2024 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर परम सानिध्य परम श्रद्धेय ब्रह्म निष्ठ स्वामी श्री निर्मल स्वरूप जी महाराज (अखिल भारतीय वैदिक धर्म प्रचार आश्रम, रामघाट काशी/जम्मू) की अध्यक्षता ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

शिविर संरक्षक नरेश जी जाजड़ा, मार्गदर्शक भरत पंचारिया,
निदेशक पंडित सिद्धार्थ उपाध्याय ने शिविर का परिचय देते हुए उसकी गतिविधियों और उद्देश्यों का वर्णन किया तथा साथ ही चल रहे गुरुकुल योजना के बारे में अवगत कराया, सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया ।
। उन्होंने बताया कि 2018 में पहले शिविर में 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, 2019 में यह संख्या 120 तक पहुंच गई और 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन माध्यम से 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। महामारी के तीन वर्षों के अंतराल के बाद, 2024 में फिर से 150 विद्यार्थियों ने इस शिविर में भाग लिया।
,संयोजक पं. दीपक शर्मा ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और इस 21-दिवसीय शिविर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 20 बटुक आवागमन के विद्यार्थी थे।

परम सानिध्य स्वामी श्री निर्मल स्वरूप जी महाराज ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्हें वैदिक शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपने सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ते हैं।

मुख्य अतिथि श्री नारायण जी पंचारिया (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, राज.),
अतिथि रामेश्वर जी दाधीच (पूर्व महापौर जोधपुर), जयकिशन जी पंचारिया, माधो प्रकाश जी जाजड़ा( गौतम सभा अध्यक्ष), प्रकाश जी राणेजा, कमल जी जोशी व साथ ही
जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी,

समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। सभी ने शिविर के सफल आयोजन की सराहना की और भविष्य में इसे और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने की संभावना व्यक्त की।

इस समापन समारोह के उपलक्ष पर वैदिक शिविर परिवार संरक्षक नरेश जाजड़ा, मार्गदर्शक भरत उपाध्याय, प्रकाश राणेजा ( समाजसेवी ), सहसंयोजक हर्षवर्धन राणेजा, कोषाध्यक्ष रणजीत नाबरिया, श्रवण पंचारिया, दिनेश सांखी, पियूष राणेजा, कल्पेश राणेजा, भरत उपाध्याय, सचिन शर्मा, अंकित जोशी, नारायण जोशी, गोविंद जोशी, चैतन्य हरी पंचारिया, तुषार उपाध्याय, श्याम सुंदर पालीवाल, लक्षित पंचारिया, तुषार सांखी, हिमांशु जाजड़ा, प्रियांश शर्मा, दीपक नाबरिया और लक्ष्मण सिवाल व समस्त वैदिक शिविर टीम उपस्थित रही जिनके बिना ये २१ दिनों का शिविर संयोजित रूप से नही चल सकता है।

शिविर के समापन समारोह में यह संदेश दिया गया कि श्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार को निरंतर आगे बढ़ाना है। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा बल्कि जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भविष्य में और भी बड़े स्तर पर वैदिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने की योजना है और इसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है।

इस प्रकार, श्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र का वैदिक शिविर 2024 का समापन हर्ष और उल्लास के साथ हुआ, जिसमें सभी ने वैदिक संस्कृति के प्रति अपनी आस्था और समर्पण को प्रकट किया।

श्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र (फाउंडेशन)

गुर्जर गौड़ समाज की बेटी मंजू शर्मा ने ली संसद में शपथ*जयपुर। जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने मंगलवार को संसद में वन्दे मातर...
25/06/2024

गुर्जर गौड़ समाज की बेटी मंजू शर्मा ने ली संसद में शपथ

*जयपुर। जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने मंगलवार को संसद में वन्दे मातरम, जय जय राजस्थान औऱ जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के जयकारे के साथ शपथग्रहण की ।*
*शपथ ग्रहण के साथ ही मंजू शर्मा ने जयपुर को देश का न.1 शहर बनाने का संकल्प दोहराया, साथ ही उन्होंने कहा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी*

जयपुर | 25 जून, 2024 || मंगलवार को भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में जयपुर से नवनिर्वाचित सांसद मंजू शर्मा ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा कि जयपुर के मेरे परिवारजनों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे संसद में अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजा है, उसे मैं पूर्ण निष्ठा, सत्य एवं प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगी। शर्मा ने कहा कि जयपुर लोकसभा के विकास और जनता की सेवा की जो ज़िम्मेदारी मुझे मिली है, मैं उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगी।

मंजू शर्मा ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की जो गंगा बहाई है। अब मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर को देश के शहरों में सबसे सुविधायुक्त एवं विकसित शहर बनाने की दिशा में काम करूंगी। मेरे जयपुर परिवार ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

शर्मा ने इस दौरान जयपुर की विरासत को संजोने, अपराध मुक्त राजधानी बनाने, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को स्टार्टअप में सहयोग करने, पेयजल की व्यवस्था तथा एक स्वच्छ, हरित, शिक्षित, विकसित जयपुर बनाने का संकल्प भी दोहराया। साथ ही जयपुर की जनता, कार्यकर्ताओं एवं पार्टी आलाकमान का आभार जताया।

सादर निमंत्रण
15/03/2024

सादर निमंत्रण

Address

Gautam Marg
Bikaner
122009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gautam Sankalp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gautam Sankalp:

Share