Gyan Ganga24

Gyan Ganga24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gyan Ganga24, Media/News Company, Haryana.

कलम मेरा बिकाऊ हो जाए ऐसा मेरा जमीर नहीं।
कोई पैसे से खरीद ले हमें ऐसा कोई अमीर नहीं।।
काला चिट्ठा हम नहीं खोलेंगे तो खोलेगा कौन।
सच हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा कौन।

31/07/2025

हरियाणा के गुरुग्राम में सुबह के वक्त सभी लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे।

अचानक से शांत चल रहे HUSKY ब्रीड के कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया।

29/07/2025

ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी लीजिये

सभी नेताओं को मैं देखता हूं कि साल में पांच गाड़ी चेंज करते हैं लेकिन आप 15 सालों से इसी से चल रहे हैं. आप गाड़ी बदल दीजिये। ये गाड़ी अच्छी नहीं लगती है. गहलोत साहब का तगड़ा वाला फैन टकरा गया, यह शख्स गहलोत साहब की गाड़ी लो लेकर बहुत दुखी है.

24/07/2025

महिला ने पेट्रोल डालने की जिद पर हाथ में चप्पल लेकर लोगों को धमकाया

मामला लखनऊ गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे के की है

21/07/2025

आज कावड़ मेला मैं अदभुद दृश्य पार्ट 2

20/07/2025

उत्तरप्रदेश

भलाई कर भला होगा बुराई कर बुरा होगा। कांवड़ यात्रा में निकली महिला शृद्धालु के पैरों में छाले पड़ गए, महिला CO ने पैर दबाकर दिलाई राहत।

18/07/2025

मेरठ में कावड़ यात्रा का अदभुद दृश्य।

17/07/2025

यह किसी फ़िल्म की शूटिंग नहीं है बल्कि यह वीडियो बिहार की राजधानी पटना का हैं

जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी

15/07/2025

स्कूली बस को बख्श देते लेकिन क्या ही कहा जाए? उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ियों ने स्कूली बस पर हमला किया, जिसमें बस के शीशे टूट गए। घटना का कारण यह था कि स्कूली बस की टक्कर से 4 कांवड़िए मामूली रूप से चोटिल हो गए थे। इस पर कांवड़िए भड़क गए और पुलिस के रोकने के बावजूद तोड़फोड़ कर दी।

14/07/2025

गाजियाबाद के मोदीनगर में कांवड़ियों ने गाड़ी तोड़ी, ड्राइवर को पीट–पीटकर अधमरा किया। दरअसल, गाड़ी ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। इससे कांवड़ खंडित हो गई थी। जिसके बाद बाकी कांवड़िए भड़क उठे।

13/07/2025

भैया मैं तुम्हारे पैर पकड़ रहा हूं.... भैया मैं तुम्हारे पैर पकड़ रहा हूं', यह गिड़गिड़ाता व्यक्ति भाजपा नेता है, जिसे कार में अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. घटना का खुलासा करने वाले लोग काफी सख्त हैं. भाजपा नेता माफी मांगते हुए गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन इन लोगों में दया की भावना नहीं दिखाई दे रही है. यह घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई है.

12/07/2025

उत्तराखंड के हल्द्वानी थाने में एक अफ्रीकी नागरिक ने पुलिसवालों को ही पीटना शुरू कर दिया। ऊंचे कद-काठी का अफ्रीकी इस तरह कूद-कूदकर मुक्के बरसाने लगा कि पुलिसवाले इधर-उधर भागने लगे। बड़ी मुश्किल से उसे काबू किया जा सका।

11/07/2025

झांसी में 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया दारोगा

Address

Haryana

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gyan Ganga24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share