Saini Podcast

Saini Podcast We will review all happening in the world. Like Technology, Science, Politics, Sports & Religious Activity In The World. DM for Paid Collaboration. Proud Indian.
(1)

Barter Collaboration Also Available. Like/Follow & Share Our Page.

13/07/2025

Rahul Gandhi podcast vs Narendra Modi podcast

गुरुग्राम में अपनी बेटी की हत्या करने वाले बिल्डर दीपक यादव का कबूलनामा पढ़िए। इसे उसने पुलिस पूछताछ में बताया है।"मैं ए...
11/07/2025

गुरुग्राम में अपनी बेटी की हत्या करने वाले बिल्डर दीपक यादव का कबूलनामा पढ़िए। इसे उसने पुलिस पूछताछ में बताया है।

"मैं एक बिल्डर हूं, फ्लैट बनाकर किराए पर देता था। मेरी बेटी राधिका टेनिस की बड़ी खिलाड़ी थी। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुकी थी। इस बात पर पूरे परिवार को गर्व था। मैं भी बेटी राधिका पर गर्व करता था।

करीब 3 माह पहले राधिका के कंधे में चोट लग गई थी। यह चोट टेनिस खेलते वक्त ही लगी थी। उन्होंने डॉक्टर से इलाज कराया। चोट से तो आराम मिल गया, लेकिन बेटी ने टेनिस खेलना छोड़ दिया। इसके बाद राधिका ने अपनी एकेडमी खोल ली, जहां वह लड़के-लड़कियों को टेनिस सिखाती थीं।

जब मैं दूध लेने जाता था तो लोग ताना मारते थे। कहते थे तेरी बेटी तो बढ़िया पैसा कमा रही है। तेरे मजे हैं, तू बेटी की कमाई खा रहा है। मजे हैं तेरे और तेरे परिवार के। लोगों की यह बात मुझे चुभती थी। मैंने कई बार इस बारे में राधिका से भी बात की थी।

लोगों के ताने सुन-सुनकर मैं परेशान हो गया था। मैंने राधिका से कहा था कि ये एकेडमी बंद कर दे। हमारा परिवार संपन्न है, कोई दिक्कत नहीं होगी। इस पर राधिका ने कहा था कि लोग क्या कहते हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है। खेल ने उसका करियर बनाया है, तो इससे पैसा कमाना कौन सी बुरी बात है।

गुरुवार को भी मैंने राधिका से एकेडमी न जाने के लिए कहा था, मगर वह नहीं मानी। मुझसे झगड़ने लगी। लोगों के तानों की वजह से मैं काफी परेशान हो चुका था। ऐसे में जब बेटी नहीं मानी तो अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उसे गोली मार दी।"

10/07/2025

Rahul Gandhi

06/07/2025

पुलवामा अटैक में सरकार की नाकामी।
पुलवामा अटैक की पूरी कहानी
वीडियो शेयर करें

यह महिला सोशल मीडिया पर वायरल है. महिला का नाम पूजा है. इसकी कहानी पढ़कर आप लोगों के रेंगटे खड़े हो जाएंगे. मर्दों का शौ...
03/07/2025

यह महिला सोशल मीडिया पर वायरल है. महिला का नाम पूजा है. इसकी कहानी पढ़कर आप लोगों के रेंगटे खड़े हो जाएंगे. मर्दों का शौक रखने वाली

पूजा ने अपने पति की हत्या कर दी. पति के मौत के बाद देवर कल्याण सिंह से अफेयर शुरू हो गया. कुछ ही समय बाद देवर कल्याण सिंह की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी.

फिर जेठ संतोष सिंह के साथ रहकर अपनी हवस मिटाने लगी. इसके बाद प्रेमी अनिल और बहन के साथ मिलकर, 8 बीघा ज़मीन और 8 लाख के गहनों के लिए

अपनी सास सुशीला देवी को रास्ते से हटा दिया. पुलिस जांच में सब पकड़े गए. पूजा और उसकी बहन जेल में हैं, और प्रेमी अनिल पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया.

जुपिटर देवता का एक वचन है, शादी और साइन सोच समझकर करना चाहिए. और किसी से इंटिमेट बिना प्रोटेक्शन के नही होना चाहिए.

अब सिर्फ वोट देना नहीं, सवाल पूछना ज़रूरी है।अपने गांव, गली की टूटी सड़क, पुलिया, गंदगी की फोटो लोकेशन समेत भेजिए।हम जिम...
01/07/2025

अब सिर्फ वोट देना नहीं, सवाल पूछना ज़रूरी है।
अपने गांव, गली की टूटी सड़क, पुलिया, गंदगी की फोटो लोकेशन समेत भेजिए।
हम जिम्मेदारों से सार्वजनिक जवाब मांगेंगे।

🔻
(अब सिस्टम सुनना शुरू करेगा)

01/07/2025

राजपूत हिस्ट्री पॉडकास्ट
Saini Podcast को यूट्यूब पर फॉलो करें।

01/07/2025

1.5 GB रील स्क्रॉल करके आंखें थकाने से बेहतर है कि 1.5 MB इंटरनेट अपने इलाके की टूटी सड़क, जलजमाव, खस्ताहाल नाली-पुल की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने में खर्च कीजिए।
टैग कीजिए अपने पार्षद, विधायक और सांसद को , और लिखिए —


यह न सिर्फ ज़िम्मेदार नागरिक होने का तरीका है , बल्कि सिस्टम से जवाबदेही मांगने की एक डिजिटल मुहिम भी बन सकती है।

गाँव युगांडा में नेता जी भाषण दे रहे थे - आपके गाँव में सड़क, पानी, अस्पताल सब सुधारेंगे!तभी मै बोला - नेता जी, हर बार य...
01/07/2025

गाँव युगांडा में नेता जी भाषण दे रहे थे - आपके गाँव में सड़क, पानी, अस्पताल सब सुधारेंगे!

तभी मै बोला - नेता जी, हर बार यही कहते हो, अस्पताल में न दवाई है, न डॉक्टर, सड़क गड्ढों से भरी है, अब बातें नहीं, काम करके दिखाओ!

युगांडा के नेता जी बोले - समय दो, इस बार पक्का करेंगे।

मैंने ने दो टूक कहा -

1959 में भारत में पहली बार पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी , मकसद था गांवों का सशक्तिकरण , गांवों का विकास।तब से अब त...
01/07/2025

1959 में भारत में पहली बार पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी , मकसद था गांवों का सशक्तिकरण , गांवों का विकास।
तब से अब तक लाखों करोड़ रुपये केंद्र और राज्य सरकारों से ग्राम विकास के नाम पर आए, लेकिन...

आज भी गांव के लोगों के पास न तो पक्के घर हैं , न पीने का साफ पानी, न ठीक से स्कूल, न ढंग की सड़कें।

गांव वहीं हैं, हालात वहीं हैं , बस जो प्रधान बनता है , वो पांच साल में करोड़पति जरूर बन जाता है।

गांव की हालत जस की तस , लेकिन प्रधान जी की संपत्ति हर कार्यकाल में दोगुनी।
ये विकास नहीं, ये लूट का विकेंद्रीकरण है।

और आज से   चलता रहेगा।
01/07/2025

और आज से चलता रहेगा।

Address

Gharaunda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saini Podcast posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share