
18/02/2025
हसायन- 18 फरवरी। कस्बा के एक मौहल्ला में आज शादी की खुशियां गम में बदल गई और मौसी के घर आयी किशोरी की विद्युत करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कम्प एवं परिजनों में कोहराम मच गया।। बताते हैं कस्बा के मौहल्ला अहीरान में आज दोपहर के समय एक किशोरी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। अलीगढ़ के गांव हीरापुर मानई(गोपी) की रहने वाली करीब 15 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री सुखवीर अपने मौसा सरजू यादव के यहां आई थी। वह मौसा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। आज दोपहर को जब वह कपड़े सुखाने के लिए घर की ऊपरी मंजिल पर गई, तो वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे किशोरी गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। परिवार और आसपास के लोग उसे तुरंत कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।।...
हसायन- 18 फरवरी। कस्बा के एक मौहल्ला में आज शादी की खुशियां गम में बदल गई और मौसी के घर आयी किशोरी की विद्युत करंट की च....