JR Express News

JR Express News News Paper & Digital News Channel.

हसायन- 18 फरवरी। कस्बा के एक मौहल्ला में आज शादी की खुशियां गम में बदल गई और मौसी के घर आयी किशोरी की विद्युत करंट की चप...
18/02/2025

हसायन- 18 फरवरी। कस्बा के एक मौहल्ला में आज शादी की खुशियां गम में बदल गई और मौसी के घर आयी किशोरी की विद्युत करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कम्प एवं परिजनों में कोहराम मच गया।। बताते हैं कस्बा के मौहल्ला अहीरान में आज दोपहर के समय एक किशोरी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। अलीगढ़ के गांव हीरापुर मानई(गोपी) की रहने वाली करीब 15 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री सुखवीर अपने मौसा सरजू यादव के यहां आई थी। वह मौसा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। आज दोपहर को जब वह कपड़े सुखाने के लिए घर की ऊपरी मंजिल पर गई, तो वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे किशोरी गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। परिवार और आसपास के लोग उसे तुरंत कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।।...

हसायन- 18 फरवरी। कस्बा के एक मौहल्ला में आज शादी की खुशियां गम में बदल गई और मौसी के घर आयी किशोरी की विद्युत करंट की च....

सिकन्द्राराऊ- 18 फरवरी। सोशल मीडिया पर एक युवक का देशी तमंचे के साथ फोटो जमकर वायरल हो रहा था । जिसे पुलिस ने अवैध तमंचा...
18/02/2025

सिकन्द्राराऊ- 18 फरवरी। सोशल मीडिया पर एक युवक का देशी तमंचे के साथ फोटो जमकर वायरल हो रहा था । जिसे पुलिस ने अवैध तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।।बता दे कि दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव इकबालपुर निवासी एक युवक का सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे का प्रदर्शन करते हुए फोटो तेजी के साथ वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर युवक का तंमचे के साथ फोटो वायरल होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई । शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई । पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया । पुलिस पूछताछ के बाद युवक ने अपना नाम दूरवीन पुत्र सत्यवीर निवासी गांव इकबालपुर बताया । पुलिस ने आरोपी से एक अवैध तमंचा बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया । जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

सिकन्द्राराऊ- 18 फरवरी। सोशल मीडिया पर एक युवक का देशी तमंचे के साथ फोटो जमकर वायरल हो रहा था । जिसे पुलिस ने अवैध तमं...

हाथरस। आरती की तीन साल पहले हुई थी। उसका शव घर पर कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...
18/02/2025

हाथरस। आरती की तीन साल पहले हुई थी। उसका शव घर पर कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव नगला चीला में 18 फरवरी की सुबह एक विवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एटा के पिलुआ थाने के नगला गच्छी निवासी आरती पुत्री अमर सिंह की शादी सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव नगला चीला निवासी ह्रदेश पुत्र महेशचंद के साथ तीन साल पहले हुई थी। 18 फरवरी को आरती का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। मृतका के भाई नरेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

हाथरस। आरती की तीन साल पहले हुई थी। उसका शव घर पर कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज द....

उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है हाथरस। चार फरवरी को विपिन कुमार प...
18/02/2025

उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है हाथरस। चार फरवरी को विपिन कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शीलतवाला थाना हसायन ने लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि अभियुक्तगण द्वारा उसके पिता राजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है । जिसके संबंध प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी हसायन को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना हसायन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार फरवरी को अभियोग मे नामजद दो आरोपी राहुल व अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, तथा दस फरवरी को थाना हसायन पुलिस द्वारा घटना में शामिल तीसरे आरोपी विशाल पुत्र सीटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त घटना में शामिल अन्य नामजद आरोपी ओमवीर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे थे । 18 फरवरी को थाना हसायन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल चौथे आरोपी ओमवीर पुत्र कैलाश निवासी नगला डांडा थाना हसायन को नगला डांडा से कलुपुरा जाने वाले रास्ते पर सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसका पूरा नाम पता ओमवीर पुत्र कैलाश निवासी नगला डांडा थाना हसायन जनपद हाथरस है। जिसके सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी सुनील कुमार थाना हसायन मय टीम जनपद हाथरस है।

उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है हाथरस। चार फरवरी को विपिन क.....

हाथरस।त्योहार आने से पहले ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। कई खाद्य पदार्थों में नुकसानदायक रंग का इस्तेमाल किया जा रहा...
18/02/2025

हाथरस।त्योहार आने से पहले ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। कई खाद्य पदार्थों में नुकसानदायक रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इन खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से लोगों के किडनी, लिवर खराब होने से लेकर कैंसर तक होने का खतरा है। होली का त्योहार आते ही लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन जरा सी लापरवाही सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल, मिठाई से लेकर आइसक्रीम, शीतल पेय पदार्थ और मसालों तक में नुकसानदायक रंग मिले होते हैं। इसलिए खाद्य पदार्थों को जांच-परखकर ही खरीदना चाहिए। होली के त्योहार पर मिठाई, फूलवरी, शीतल पेय पदार्थों की जमकर बिक्री होती है। कोरोना का असर कम होने के दो साल बाद बाजार में खूब रौनक दिख रही है। दुकानदार इस मौके को भुनाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। त्योहार आने से पहले ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। कई खाद्य पदार्थों में नुकसानदायक रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इन खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से लोगों के किडनी, लिवर खराब होने से लेकर कैंसर तक होने का खतरा है।...

हाथरस।त्योहार आने से पहले ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। कई खाद्य पदार्थों में नुकसानदायक रंग का इस्तेमाल किय.....

हाथरस। जनपद के सिकंद्राराऊ में मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यह हादसा थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के अलीगढ़-कानप...
18/02/2025

हाथरस। जनपद के सिकंद्राराऊ में मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यह हादसा थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज के पास मंडी के निकट सुबह 5:30 बजे दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घटना में एटा से अलीगढ़ की ओर जा रही धान से लदी पिकअप वैन को पीछे से प्रयागराज से गाजियाबाद जा रही हुंडई एस्टर कार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन पलट गई और धान हाईवे पर बिखर गया और एस्टर कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एस्टर कार में सवार चार लोग घायल हुए, जिनमें कार चालक अमित पुत्र नरेंद्रपाल, निवासी कुरसी थाना मुरादनगर गाजियाबाद और महिमा सिंह पुत्री केसरवर्मा, निवासी राधा श्याम बिहार मुरादनगर शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंद्राराऊ में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. और पुलिस ने हाईवे पर बिखरे धान को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया।

हाथरस। जनपद के सिकंद्राराऊ में मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यह हादसा थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के अलीगढ...

मीटिंग के दौरान विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । हाथरस। पुलिस अ...
18/02/2025

मीटिंग के दौरान विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, शब-ए-बारात व होली को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत क्षेत्र के धर्मगुरूओं, ग्राम प्रधानों, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों एवं व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान चेयरमैन नगर पालिका सिकन्द्राराऊ/पुर्दिलनगर, उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ, एसडीओ विद्युत विभाग, राजकीय चिकित्साधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ एवं क्षेत्र के धर्मगुरू, ग्राम प्रधान, गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्ति आदि मौजूद रहे । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली, शब-ए-बारात को सकुशल/शान्ति पूर्वक मनाने एवं त्यौहार के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई । मीटिंग के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर त्यौहारों के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी कर सभी से फीडबैक लिया गया तथा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई । मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ से वार्ता कर अनुरोध किया गया कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि में मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा होने दे । बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ द्वारा आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने का आश्वासन दिया गया तथा मीटिंग में उपस्थित लोगों को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें, जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके । मीटिंग में उपस्थित लोगों को बताया गया कि कोई भी जुलूस बिना अनुमति के ना निकाले जाये, होली रखने वाले स्थान निर्विवाद हो जहाँ पूर्व मे होली रखी जाती थी वही पर रखी जाए । साथ ही बताया गया कि होली व शब-ए-बारात त्यौहार के दौरान जूलूस आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सके और शांतिपूर्ण त्यौहार सम्पन्न कराये जा सके । तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । साथ ही बताया गया कि त्यौहारों के दौरान अवैध शराब का सेवन बिल्कुल ना करें यह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकती है । मीटिंग में उपस्थित लोगों को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने तथा सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को भी जागरूक करने व स्वयं भी पालन करने हेतु सभी को सचेत/जागरूक किया गया तथा सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करने हेतु बताया गया ।

मीटिंग के दौरान विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । हाथरस। ....

हाथरस। श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला 19 फरवरी को श्री रामेश्...
18/02/2025

हाथरस। श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला 19 फरवरी को श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर, नवीपुर रोड, बस स्टैण्ड के पास में प्रातः दस बजे आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र 10-15 कम्पनी/नियोजक द्वारा लगभग 1000 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आई0टी0आई0, डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर19 फरवरी को श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है तथा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि एवं बायोडाटा लेकर अवश्य आयंे।...

हाथरस। श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला 19 फरवरी को श्र.....

सासनी-17 फरवरी। सासनी-इगलास रोड पर बीती रात एक युवक मैक्स लोडर से गिरकर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल र...
18/02/2025

सासनी-17 फरवरी। सासनी-इगलास रोड पर बीती रात एक युवक मैक्स लोडर से गिरकर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम महुआ नगरिया निवासी करतार सिंह पुत्र रामदास सिंह हाथरस की ओर से एक रिश्तेदारी में दाबत खाकर अपने अन्य ग्रामीण साथियों के साथ लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही मैक्स लोडर सासनी से इगलास रोड पर चली तो गोकुलधाम के निकट वह मैक्स लोडर से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड जुट गई। किसी प्रकार लोगों ने आगे निकल गई मैक्स को रोका और करतार के गिरकर घायल होने की सूचना दी। सूचना पाते ही मैक्स चालक कुछ दूरी से लौटा और ऐंबुलेंस को फोन किया। मगर ऐंबुलेंस को समय लगने के कारण वह निजी वाहन से घायल को सीएचसी लेकर आए। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।

सासनी-17 फरवरी। सासनी-इगलास रोड पर बीती रात एक युवक मैक्स लोडर से गिरकर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पता....

हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नवल नगर निवासी अभिनव भारद्वाज का अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने खुद को टिल्लू ताजप...
18/02/2025

हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नवल नगर निवासी अभिनव भारद्वाज का अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताते हुए फिरौती मांगी थी। यह मामला सुर्खियों में रहा था। जिओ मैनेजर के अपहरण में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है। जिस अपराधी को अब गिरफ्तार किया है। उसने अपहृत व अपराधियों को ठहराने व रकम लेकर भागने में मदद की थी। बता दें कि इस मामले में सात आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।...

हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नवल नगर निवासी अभिनव भारद्वाज का अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने खुद को टिल्....

रिपोर्ट - हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ बलकेश कुमार कि खास खबर वादी द्वारा प्रापर्टी को लेकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर घटना कार...
17/02/2025

रिपोर्ट - हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ बलकेश कुमार कि खास खबर वादी द्वारा प्रापर्टी को लेकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर घटना कारित की गई थी । अवगत कराना है कि दिनांक 06.02.2025 को वादी फिरोज खाँ पुत्र सफी मुहम्मद निवासी कानऊ थाना हसायन जनपद हाथरस द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि घेर में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उसकी माताजी की हत्या कर दी है । उक्त सूचना के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । मृतक की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण गला दबाकर मृत्यु होना आया है ।...

रिपोर्ट - हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ बलकेश कुमार कि खास खबर वादी द्वारा प्रापर्टी को लेकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर घटन....

हाथरस। थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना सादाबाद क्षेत्र के एसबीआई बैंक के पास सर्ऱाफा व्याप...
16/02/2025

हाथरस। थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना सादाबाद क्षेत्र के एसबीआई बैंक के पास सर्ऱाफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का मात्र 36 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्तों से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त फराहन पुत्र सलीम घायल/गिरफ्तार व कांबिंग के दौरान तीन अन्य साथी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से पीली,सफेद धातु के आभूषण बरामद बीती 14 फरवरी को मनोज कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामनगर मुरसान रोड थाना सादाबाद द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना सादाबाद पर सूचना दी कि उसकी सर्राफा की दुकान निरंजन बाजार सादाबाद में है । वह जब शाम करीब 7 बजे दुकान को बन्द करके अपने पुत्र हर्ष के साथ स्कूटी पर घर जा रहा था तभी स्टेट बैंक के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पुत्र की आँखो में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया जिससे स्कूटी गिर गयी । दोनो व्यक्ति स्कूटी को उठाकर ले गये । उक्त स्कूटी की डिग्गी में पीली धातु के आभूषण व खातावही रखे हुए थे । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, तथा एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में गठित टीमों के कठिन परिश्रम व धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल इंटेलीजेंस,सीसीटीवी कैमरो की सहायता व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए बीतीटी रात्रि में मडनई रोड से मथुरा रोड की तरफ हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त फरहान पुत्र सलीम घायल/गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । तथा पुलिस द्वारा कांबिंग के दौरान अन्य तीन साथी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम फरहान पुत्र सलीम निवासी रामलीला ग्राउन्ड कस्वा कोठीद्वार सादाबाद थाना सादाबाद (घायल) वैभव रावत पुत्र देवानंद रावत निवासी मौहल्ला चाम़डवाला थाना सादाबाद, इलफाज उर्फ सैजू पुत्र इलियाज निवासी मौहल्ला व्यापारियान थाना सादाबाद, आदर्श वर्मा पुत्र सुरेन्द्र वर्मा निवासी मौहल्ला रतनपुरी थाना सादाबाद जनपद हाथरस है।जिनके कब्जे से लूटे हुए पीली व सफेद धातु के आभूषण , दो तंमंचा 315 बोर,एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगणो ने पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि अभियुक्त आदर्श वर्मा की वादी के पड़ोस में ही सर्राफा की दुकान है । वादी का पुत्र हर्ष अभियुक्त फरहान की बहन से चैटिंग करता था जो फरहान को पसंद नहीं था । वह उसे सबक सिखाना चाहता था । जिसके लिए अभियुक्त फरहान ने आदर्श वर्मा पड़ोसी सुनार से संपर्क किया जो फरहान के साथ जिम करता था । जिनके द्वारा अपने सह अभियुक्तगणों के साथ मिलकर उनकी रैकी की गयी थी तथा चारो अभियुक्तगणो द्वारा मिलकर लूट की योजना बनाई तथा बीती 14 फरवरी को योजनानुसार जब वादी अपने पुत्र के साथ घर जा रहा था तभी एसबीआई बैंक के पास से की घटना कारित करना बताया गया । अभियुक्तगण आज लूटे हुए माल को आपस में बांटने के फिराक मे थे । लूटी हुई स्कूटी को स्कूटी से आभूषण निकालकर किसी नहर/बम्बे में छिपाना बताया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है । अभियुक्त फरहान उपरोक्त के विरुद्ध थाना सादाबाद पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत है । जो पूर्व में जेल जा चुका है । पुलिस द्वारा अन्य गिरफ्तार अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी करते हुए विस्तृत पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम थाना प्रभारी सतेन्द्र राघव मय टीम थाना सादाबाद, प्रभारी एसओजी धीरज गौतम मय टीम जनपद हाथरस है।

हाथरस। थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना सादाबाद क्षेत्र के एसबीआई बैंक के पास सर्ऱा.....

हाथरस। एक दुर्घटना के बाद बबीना के पैरों में दर्द होता था और उनकी प्रतिदिन फिजियोथेरेपी की जाती थी। फिजियोथेरेपिस्ट बबीन...
15/02/2025

हाथरस। एक दुर्घटना के बाद बबीना के पैरों में दर्द होता था और उनकी प्रतिदिन फिजियोथेरेपी की जाती थी। फिजियोथेरेपिस्ट बबीना के पैरों की फिजियोथैरेपी करने आया। वह मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचा तो वहां दरवाजे बंद थे। लोगों को बुलाकर धक्का मारकर दरवाजा खोला गया तो स्टोर के किनारे कमरे की छत पर फंदे से बबीना का शव लटका हुआ था।...

हाथरस। एक दुर्घटना के बाद बबीना के पैरों में दर्द होता था और उनकी प्रतिदिन फिजियोथेरेपी की जाती थी। फिजियोथेरेपि.....

रिपोर्ट - हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ बलकेश कुमार कि खास खबर आपको बता दे जनपद हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र सिकंद्राराऊ जलेसर...
14/02/2025

रिपोर्ट - हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ बलकेश कुमार कि खास खबर आपको बता दे जनपद हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र सिकंद्राराऊ जलेसर रोड पर जरैरा पुलिस चौकी से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर गांव बारसामई के निकट बंबा में जानकारी के अनुसार रात समय लगभग 2:00 बजे सिकंद्राराऊ की तरफ से जलेसर की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार सामने वाले वाहन की रोशनी पडने से गिरी बम्बे मे...

रिपोर्ट - हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ बलकेश कुमार कि खास खबर आपको बता दे जनपद हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र सिकंद्राराऊ ....

हाथरस। पकड़ा गया आरोपी शॉर्प शूटर है और उस पर हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। टीम आरोपी को उस स्थान पर ले गई, जहां वह अपराध...
13/02/2025

हाथरस। पकड़ा गया आरोपी शॉर्प शूटर है और उस पर हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। टीम आरोपी को उस स्थान पर ले गई, जहां वह अपराध करने के बाद रहा था। हरियाणा के पलवल जिले की एसटीएफ की टीम दोपहर को राहुल कटारिया निवासी आमरू थाना गदपुरी जिला पलवल को रिमांड पर लेकर हाथरस आई। एसटीएफ टीम के सदस्यों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शॉर्प शूटर है और उस पर हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। टीम आरोपी को उस स्थान पर ले गई, जहां वह अपराध करने के बाद रहा था। पहले एसटीएफ ने कोतवाली हाथरस गेट में आमद कराई और फिर आरोपी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर और एसटीएफ प्रभारी इजरायल खान के बीच किसी बात को लेकर बहस भी हो गई।

हाथरस। पकड़ा गया आरोपी शॉर्प शूटर है और उस पर हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। टीम आरोपी को उस स्थान पर ले गई, जहां वह अपर...

हाथरस। 9 फरवरी को विनोद कुमार पुत्र स्व. हरप्रसाद गुप्ता निवासी माहेश्वरी कालोनी थाना हाथरस गेट द्वारा थाना हाथरस गेट पर...
13/02/2025

हाथरस। 9 फरवरी को विनोद कुमार पुत्र स्व. हरप्रसाद गुप्ता निवासी माहेश्वरी कालोनी थाना हाथरस गेट द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी गयी कि वादी अपने पुत्र अभय वार्ष्णेय के साथ अपनी दुकान पर जा रहे थे तभी रास्ते में राजा बघेल पुत्र कुंवरपाल निवासी माहेश्वरी कालोनी ने तमंचा से फायर कर जान से मारने की नियत से वादी के बेटे पर फायर किया, जिसमें वह घायल हो गया । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को गंम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।जिसका नाम अभियुक्त राजा उर्फ मनीष पुत्र कुँवरपाल निवासी माहेश्वरी कालौनी थाना हाथरस गेट है।...

हाथरस। 9 फरवरी को विनोद कुमार पुत्र स्व. हरप्रसाद गुप्ता निवासी माहेश्वरी कालोनी थाना हाथरस गेट द्वारा थाना हाथरस ...

हाथरस। पुल का काम पूरा होने पर हजीपुर, बरामई, लढ़ावली, पुन्नेर, बघराया, मासिमपुर, महौ, गढ़ी धारू, मान महौ, केशोपुर, बरवाना...
13/02/2025

हाथरस। पुल का काम पूरा होने पर हजीपुर, बरामई, लढ़ावली, पुन्नेर, बघराया, मासिमपुर, महौ, गढ़ी धारू, मान महौ, केशोपुर, बरवाना, नगला आल, हिम्मतपुर, हैथा रघुनाथपुर के अलावा हसायन क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को फायदा होगा।पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड पर कैलोरा से जलेसर मार्ग पर कम लागत के ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे की ओर से इस ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने से यहां से रोजाना गुजरने वाले करीब 56 हजार वाहन चालकों को फाटक के बार-बार बंद होने से होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी।कैलोरा से जलेसर के लिए जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग संख्या 297ए पर इस ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। करीब 15.21 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। इसकी लंबाई करीब 440 मीटर है। पुल का करीब 40 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।पुल का काम पूरा होने के बाद इस मार्ग पर बसे हजीपुर, बरामई, लढ़ावली, पुन्नेर, बघराया, मासिमपुर, महौ, गढ़ी धारू, मान महौ, केशोपुर, बरवाना, नगला आल, हिम्मतपुर, हैथा रघुनाथपुर के अलावा हसायन क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को फायदा होगा।...

हाथरस। पुल का काम पूरा होने पर हजीपुर, बरामई, लढ़ावली, पुन्नेर, बघराया, मासिमपुर, महौ, गढ़ी धारू, मान महौ, केशोपुर, बरवान....

हाथरस। राजा महेंद्र प्रताप ने 1906 में कोलकाता में कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिया तथा इस सम्मेलन में उन्होंने स्वदेशी ...
13/02/2025

हाथरस। राजा महेंद्र प्रताप ने 1906 में कोलकाता में कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिया तथा इस सम्मेलन में उन्होंने स्वदेशी और स्वावलंबन का संकल्प लिया। विदेशी कपड़ों की होलियां जलवायीं। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राजा महेंद्र प्रताप को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में उनका नाम बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित उन्होंने कई शैक्षणिक संस्थाओं को दान दिया, फिर भी कभी ये अपेक्षा नहीं की कि उनका नाम किसी पट्टिका पर लिखा जाए।राजा महेंद्र प्रताप ने 1906 में कोलकाता में कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिया तथा इस सम्मेलन में उन्होंने स्वदेशी और स्वावलंबन का संकल्प लिया। विदेशी कपड़ों की होलियां जलवायीं। वह बिना पासपोर्ट के ही इटालियन जहाज से लंदन पहुंच गए और वहां से स्विट्ज़रलैंड और इटली होते हुए जर्मनी पहुंचे। वह पूरी दुनिया में 32 वर्ष तक घूमकर हिंदुस्तान की आजादी के पक्ष में अलख जगाते रहे। सुमन ने राजा महेंद्र प्रताप को महान त्यागी तपस्वी बताया।

हाथरस। राजा महेंद्र प्रताप ने 1906 में कोलकाता में कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिया तथा इस सम्मेलन में उन्होंने स्वद...

Address

Hathras
204101

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919927746777

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JR Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share