JR Express News

JR Express News News Paper & Digital News Channel.

हाथरस। सेवा परमो धर्म इस कथन को सार्थक करते हुए एक छोटा सा प्रयास एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स महिला प्रकोष्ठ द...
28/08/2025

हाथरस। सेवा परमो धर्म इस कथन को सार्थक करते हुए एक छोटा सा प्रयास एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स महिला प्रकोष्ठ द्वारा अलीगढ़ सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में किया गया। इस कॉलेज में 200 बालिकाओं को महिला प्रकोष्ठ द्वारा सेनेटरी पैड वितरित किए गए और हाथ धोने के लिए स्वदेशी साबुन भी वितरित किए गए। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव अग्रवाल का जिला अध्यक्ष सोनल अग्रवाल के द्वारा अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया और पूरी टीम ने उनका आभार व्यक्त किया कि आपने इस सेवा भाव के लिए हमें याद किया ऐसे कार्य हम लगातार करते रहेंगे। और आपका साथ और सहयोग बना रहेगा। पूर्व अध्यक्ष कविता गोयल ने स्कूल के प्रधानाचार्य को बताया कि हमारी संस्था एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स पूरे भारतवर्ष में कार्य करती हैं। ।मानव अधिकार के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में ,और स्वास्थ्य क्षेत्र में। हमारी संस्था पूरे भारतवर्ष में करीब 12 राज्य में 28 शाखा है, जो अलग-अलग राज्य और जिला में काम कर रही हैं। हाथरस में पिछले कई सालों से हमारी संस्था ब्लड डोनेशन कैंप, शिक्षा की अलख जगाना आदि सामाजिक कार्य हम करते रहते हैं हमारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल सासनी से हैं।हमारे राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय हैं।एनएसएचआरसी के रिटायर्ड रजिस्ट्रार संजय दुबे, ओ पी व्यास हमारे संरक्षक हैं।हर सेवा भाव के कार्य में मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की झलक आपको देखने को मिलेगी। सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है यह बताता है कि दूसरों की मदद करना उनकी देखभाल करना और उनके भले के लिए काम करना सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है । इस सेवा कार्य को करने के लिए adhr की जिलाअध्यक्षा सोनल अग्रवाल जी ,सचिव पूजा वार्ष्णेय जी, कविता गोयल जी, शशि वाला अग्रवाल जी, सीमा गर्ग जी ,गीता गुप्ता जी ,नीरू वार्ष्णेय जी, प्रभा वार्ष्णेय जी ,मुक्ति जैन जी ,नेहा अग्रवाल जीआदि का भरपूर सहयोग रहा।

हाथरस। सेवा परमो धर्म इस कथन को सार्थक करते हुए एक छोटा सा प्रयास एसोसिएशन...

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं ...
28/08/2025

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को ग्राम खोरना मंदिर केपास से गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम लोकेन्द्र पुत्र पुरन सिंह निवासी महमूदपुर थाना सासनी जनपद हाथरस है।जिसके कब्जे से तीस क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार थाना सासनी मय टीम जनपद हाथरस है।

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में...

सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजलीघर काॅलोनी में एक करीब पच्चीस वर्षीय विवाहिता ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। ज...
28/08/2025

सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजलीघर काॅलोनी में एक करीब पच्चीस वर्षीय विवाहिता ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार न्यू बिजलीघर काॅलोनी निवासी नेमीचंद ने करीब पच्चीस वर्षीय अपनी पुत्री ज्योति का विवाह नौदेवी की मढ्ैया नरौरा के अजय नामक युवक के साथ किया था। परिजनों केे अनुसार ससुराल में उसके साथ मारपीट करते हुए काफी परेशान किया जाता था। इसे लेकर वह काफी क्षुब्ध थी, रक्षाबंधन पर वह अपने पिता के यहां आई थी, तभी से यहां रह रही थी। बुधवार की देर शाम वह परिजनों के साथ खाना खाकर सो गई। तभी रात में उसने भैस की जंजीर में दुपट्टा बांधा और पंखे के कुंदे पर फांसी का फंदा बनाकर लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतका ज्योती ने अपने परिजनों के साथ करीब डेढ वर्षीय पुत्र को भी बिलखते छोडा है। प्रभारी निरीक्षक ने अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के शिकायत करने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजलीघर काॅलोनी में एक करीब पच्चीस वर्षीय विवाहिता ने...

आदर्श महिला एव बाल कल्याण संगठन विगत सालों से जनपद ही नहीं अन्य प्रदेशों व राज्यों में समाजसेवा कर बना चुका है अपनी अलग ...
28/08/2025

आदर्श महिला एव बाल कल्याण संगठन विगत सालों से जनपद ही नहीं अन्य प्रदेशों व राज्यों में समाजसेवा कर बना चुका है अपनी अलग पहचान : रेखा राणा हाथरस। आदर्श महिला एव बाल कल्याण संगठन जो कि जनपद में समाजसेवा में अपनी अलग पहचान बना चुका है। वही इसकी पहचान जनपद तक ही सीमिट के नहीं रह गई। बल्कि यह संगठन अन्य कई राज्यों में समाजसेवा का कार्य कर रहा है। गुरुवार को आदर्श महिला एव बाल कल्याण संगठन की एक बैठक दिल्ली स्थित प्रांतीय कार्यालय पर आहूत हुई। जिसमें संगठन की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने बताया कि बैठक में संगठन के बड़े पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिला। वही बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा ने बताया कि जनपद हाथरस में सभी पदाधिकारी गरीब लोगों के हित हमेशा खड़े रहते हैं । अभी तक संगठन काफी महिला को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहा है वहीं संगठन ने गरीब असहाय बच्चों में शिक्षा का अलख जगाया गया। मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है हमारा संगठन 12 राज्यों में संचालित होकर समाजसेवा का कार्य कर रहा है । इस मौके पर मुख्य रूप से संस्थापक मनीष कौशिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना परिहार, राष्ट्रीय प्रदेश विक्रम भदोरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन भदोरिया, प्रदीप भदोरिया, श्याम भदौरिया, धीरज भदोरिया बड़े प्रधान, सचिव धीरज दुबे, ब्रजेश उपाध्याय जानू चौधरी, टीटू ठाकुर झांसी, महामंत्री ओमप्रकाश ठाकुर, रमाकांत ठाकुर, मनोज भदोरिया शिवनारायण पंडित मथुरा संगठन महामंत्री करतार सिंह ठाकुर नई दिल्ली लोकेश भदौरिया, अध्यक्ष मीना देवी भदोरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलम कुमारी राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेश कुमारी निर्देश उपाध्यक्ष शशि राघव राजस्थान सरिता उपसचिव मिथलेश देवी हरदोई आदि अन्य जगह से हजारों पदाधिकारी मौजूद थे।

आदर्श महिला एव बाल कल्याण संगठन विगत सालों से जनपद ही नहीं अन्य प्रदेशों व...

हाथरस। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, विनय कुमार के निर्देशानुस...
28/08/2025

हाथरस। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, विनय कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, प्रशान्त कुमार द्वारा जिला कारागार, अलीगढ़ का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधीक्षक से जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो वरिष्ठ जेल अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद हाथरस से सम्बन्धित कुल 648 बन्दी निरूद्ध है, जिनमें 601 पुरूष तथा 35 महिलाएं एवं (18 से 21 वर्ष से कम आयु के बन्दी) 12 है। सचिव द्वारा पुरूष बन्दी व महिला बन्दी से बातचीत की गई व उनकी समस्यों को सुना गया तथा उनकी समस्या के निस्तारण हेतु वरिष्ठ जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय कारागार में निरूद्ध बंदियों से उनकी तारीख पेशी एवं भोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी की गयी तथा बन्दियों से आज के भोजन के बारे में पूछा गया। अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव द्वारा बैरकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दियों से विधिक सहायता के बारे मे पूछा गया तो बन्दियों द्वारा ने बताया कि उन्हें विधिक सहायता मिल रही है। निरीक्षण के समय बन्दियों से उनकी समस्या के बारे में पूछा गया जो उनके द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी। उन्होंने पुरूष एवं महिला बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि यदि किसी बन्दी के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, तो वह कारागार अधीक्षक के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित कर निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं।...

हाथरस। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष,...

हाथरस। जनपद हाथरस* अलीगढ़ प्रभार अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण/ओवर रेटिंग के विरुद्ध आबकारी आयुक्त उत...
28/08/2025

हाथरस। जनपद हाथरस* अलीगढ़ प्रभार अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण/ओवर रेटिंग के विरुद्ध आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार संचालित किये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद में आबकारी टीम द्वारा थाना मुरसान अन्तर्गत लुहेटा, मुरसान कस्बा तथा थाना चन्दपा अंतर्गत बुलगढ़ी, बिसाना,कोटा आदि क्षेत्रों में दबिश तथा छापामारी की गई।साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए स्टॉक का मिलान किया गया तथा टेस्ट परचेसिंग करते हुए अनुज्ञापियों को पास मशीन चलाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए। कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर मय आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।

हाथरस। जनपद हाथरस* अलीगढ़ प्रभार अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण/ओवर रेटिंग के विरुद्ध आबकारी आ.....

हाथरस। प्रान्तीय 114 वाँ लक्खी मेला श्री दाऊ जी महाराज में होने वाले अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल के संयोजक संदीप...
28/08/2025

हाथरस। प्रान्तीय 114 वाँ लक्खी मेला श्री दाऊ जी महाराज में होने वाले अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल के संयोजक संदीप शर्मा का जनसेवार्थ मंच एवँ पूर्व सभासदों ने स्वागत एव सम्मान किया। दंगल संयोजक संदीप शर्मा ने सभी को दंगल का निमंत्रण दिया।जन सेवार्थ मंच के संयोजक आशीष सेंगर के मुंशी गजाधर सिंह मार्ग स्थित आवास पर स्वागत एव सम्मान कार्यक्रम में दंगल संयोजक संदीप शर्मा को फूलमाला एव पटका से लाद कर एवँ पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया वहीँ दंगल के व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य का भी फूलमाला एव पटका पहनाकर एवँ प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एव सम्मान किया गया। इस अवसर पर दंगल संयोजक संदीप शर्मा ने सभी को दंगल देखने के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि इस बार दंगल के अखाड़े में नमी पहलवान कुश्ती लड़ने उतरेंगे। दंगल को भव्य एव आकर्षक बनाने के लिये दंगल कमेटी जोरशोर से जुटी हुई है। इस अवसर पर जनसेवार्थ मंच के संयोजक आशीष सेंगर ने कहा कि इस मेले का दंगल क्षेत्र वासियों के लिये आकर्षण का केंद्र है। दंगल को जोरदार करने के लिये सभी ने पूर्ण सहयोग का वादा किया।...

हाथरस। प्रान्तीय 114 वाँ लक्खी मेला श्री दाऊ जी महाराज में होने वाले अखिल भारतीय...

हाथरस। अन्नीगढ़ी गाँव के निवासी, गाँव के विभिन्न वर्गों के लोग, और स्थानीय संगठन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्...
28/08/2025

हाथरस। अन्नीगढ़ी गाँव के निवासी, गाँव के विभिन्न वर्गों के लोग, और स्थानीय संगठन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में गाँव की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों, विधवा महिला कुसुम की समस्याएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपा के हटाए जाने का मुद्दा और जनपद के किसानों एवं श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया गया। ग्राम प्रधान गजेंद्र शास्त्री ने अवैध कब्जों के खिलाफ आवाज उठाई और बताया कि ग्राम सभा की भूमि बचाने के लिए हम सभी एकजुट हैं। उन्होंने मांग की कि दोषी लेखपाल योगेंद्र कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जो कि स्थानीय माफियाओं से मिलकर अवैध कब्जे का समर्थन कर रहे हैं। सत्येंद्र कुमार सिंह, भारतीय किसान यूनियन के संगठन मंत्री, ने इलाके के किसानों की समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने खाद की कमी, औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के वादे का उल्लंघन और मजदूरों के शोषण के खिलाफ प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर, दीपा ने अपने साथ हुए अन्याय का जिक्र करते हुए कहा मैंने अपनी पूरी मेहनत से यह नौकरी पाई थी, लेकिन भ्रष्टाचार ने मेरी खुशियों को छीन लिया। उन्होंने न्याय की उम्मीद के साथ जिलाधिकारी से अपील की कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए कुसुम, एक विधवा महिला, ने भी अपनी आवाज उठाते हुए कहा कि उन्हें भूमि पर फिर से कब्जा करने की कोशिशों का सामना करना पड़ रहा है। सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने उनके समर्थन में खड़े होकर न्याय की मांग की। गाँव के लोग अपनी समस्याओं को लेकर एकजुट हैं और प्रशासन से त्वरित और न्यायपूर्ण कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। इस मामले में यदि उचित कदम नहीं उठाए जाते हैं, तो स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। गाँव वासियों की इस एकजुटता और प्रशासन से न्याय की उम्मीद ने स्थानीय हलचल को बढ़ा दिया है। सभी का यही कहना है कि गाँव के अधिकारों की सुरक्षा के लिए वे चुप नहीं बैठेंगे। इस मोके पर भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश संगठन मंत्री सत्येंद्र सिंह कुमार केके शर्मा ग्राम प्रधान प्रदेश महासचिव हीरेन्द्र यादव ग्राम प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष राम जादौन जिला अध्यक्ष पत्रकार मोहम्मद सलमान मंडल मिडिया प्रभारी विशाल पचौरी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पद अधिकारी गण गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

हाथरस। अन्नीगढ़ी गाँव के निवासी, गाँव के विभिन्न वर्गों के लोग, और स्थानीय संगठन के...

अनुराग के मन में संगठन सेवा का जोश बरकरार, उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा हाथरस को लाए नंबर बन पर हाथरस। भाजपा युवा मोर्चा...
28/08/2025

अनुराग के मन में संगठन सेवा का जोश बरकरार, उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा हाथरस को लाए नंबर बन पर हाथरस। भाजपा युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री के चार वर्ष के कार्यकाल सफलता पूर्वक संपन्न होने पर जनपद के कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ शुभकामनाएँ दी हैं। इसी अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री के जनपद में बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के पद पर चार वर्ष पूर्ण होने पर शहर के प्रमुख चौराहा चामड गेट स्थित एस एस फिटनेट जिम पर जिम के ओनर विष्णु पहलवान व आदि पहलवानों ने भव्य स्वागत के साथ कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर चार केक काटकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर भाजपा युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने कहा कि संगठन ने जब मुझे ज़िलाध्यक्ष बनाया तो मेरी भी ज़िम्मेदारी रही कि में संगठन को क्या दू इसी सोच के साथ मैंने सर्वप्रथम क्षमतावान नौजवानों को अपनी टीम में पदाधिकारी बनाकर राजनीति में स्थापित किया। जबकि राजनैतिक क्षेत्र के स्वभाव के यह विपरीत था राजनेता अक्सर चाटुकार और कम क्षमता वाले लोगों को अपने इर्द गिर्द रखते हैं। परंतु मैंने उन नौजवानों को अवसर दिया जो भविष्य में भाजपा की मुख्य धारा में नेतृत्व कर सकते हैं।आज पूरे उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया फॉलोवर की सूची में हाथरस पहले स्थान पर है। इसी के चलते खट्टे मीठे अनुभवों अपार विरोध का सामना भी करना पड़ा और समर्थन भी अभूतपूर्व मिले ।आज भाजयुमो जिलाध्यक्ष के रूप में चार वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ आज प्रदेश में सब ज़िलों में वन 5 लाख से अधिक सोशल मीडिया फॉलोवर युवा मोर्चा हाथरस के हैं। शुरू से बात की जाये तो चाहे 2021 की नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हो या 2022 विधानसभा का युवा सम्मेलन हो या 2024 चुनाव से पहले पर एक ही समय प़र 6 नव मतदाता सम्मेलन चाहे 24 लोकसभा में पार्टी द्वारा जिला सीमा से बाहर लोकसभा की विधानसभा इगलास में धर्मवीर जी की टीम के साथ सामुहिक सम्मेलन हो कारगिल विजय की 24 घंटे की ज्योति जो अखंड रामायण के पाठ की वजह से प्रदेश भर में चर्चा का केंद्र रही या हाल ही में हुयी बाइक रैली तिरंगा यात्रा सब भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ। अब कार्यकाल समयानुसार पूर्ण भी हो गया और पार्टी की सदस्यता भी नवीनीकृत हो चुकी है जिन सबने साथ दिया इन चार वर्षों में उनका आभार और जिन्होंने विरोध के रूप में सीख दी उनका भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने बारे में परिचय देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा जोश के साथ पुराने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान लगातार किया जा रहा है। शहर के वाटर वर्क्स निवासी अभाविप से छात्र राजनीति से पारी शुरू करने वाले अनुराग अग्निहोत्री को भाजपा आला कमान ने भाजयुमो का जिलाध्यक्ष बनाया था। । अनुराग अग्निहोत्री ने वर्ष 2007-11 तक एबीवीपी के कॉलेज इकाई के अध्यक्ष रहे। उसके बाद वर्ष 2011-12 में नगर एसएफडी के प्रमुख रहे। धीरे धीरे मेहनत रंग लाई तो अभाविप में नगर मंत्री बने। उसके बाद वर्ष 2014 से 2016 तक नगर संयोजक रहे। उसके बाद अलीगढ़ अधिवेशन में संगठन मंत्री का दायित्व परिषद का सौंपा गया। निजी कारणों से घर वापसी हुई। अनुराग के मन में संगठन सेवा का जोश बरकरार था। उसके बाद मथुरा का विभाग संयोजक बनाया गया। जून 2017 से 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें भाजपा आला कमान ने शाहजहांपुर में विस्तारक का दायित्व दिया। नेहरू युवा केंद्र की चयन समिति में सदस्य भी रहे। उसके बाद कोरोना की रोकथाम के लिए हाथरस का टीकाकरण अभियान का जिला संयोजक भाजपा ने बनाया था। आगे भी बहुत कार्यक्रमों में भागीदारी कर व कार्यक्रमों का संयोजक बनकर कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराए है।

अनुराग के मन में संगठन सेवा का जोश बरकरार, उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा हाथरस...

हाथरस पुलिस की ड्रोन उड़ने की अफवाहों को लेकर जनपदवासियों से की अपील हाथरस। जनपद में हाल के दिनों में ड्रोन के उड़ने या ...
20/08/2025

हाथरस पुलिस की ड्रोन उड़ने की अफवाहों को लेकर जनपदवासियों से की अपील हाथरस। जनपद में हाल के दिनों में ड्रोन के उड़ने या संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित कुछ अफवाहें और भ्रामक सूचनाएं सामने आई हैं। हाथरस पुलिस यह स्पष्ट करना चाहती है कि ऐसी सभी सूचनाएं निराधार व भ्रामक हैं। सामान्य वस्तुओं को गलत समझकर ड्रोन के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। ऐसी अफवाहें न केवल भय और अशांति का माहौल पैदा करती हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित कर सकती हैं। जनपद में कहीं भी अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, जिसमें अपराधियों द्वारा चोरी अथवा अन्य कोई आपराधिक घटना कारित करने में ड्रोन का प्रयोग किया गया हो।...

हाथरस पुलिस की ड्रोन उड़ने की अफवाहों को लेकर जनपदवासियों से की अपील हाथरस। जनपद...

हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित मन्दिर श्री हनुमान जी महाराज नवग्रह पर 11 दिवसीय श्रीरामकथा का भव्य आयोजन गुरुवार, 21 अगस्त से कि...
20/08/2025

हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित मन्दिर श्री हनुमान जी महाराज नवग्रह पर 11 दिवसीय श्रीरामकथा का भव्य आयोजन गुरुवार, 21 अगस्त से किया जा रहा है। गुरुवार को प्रातः कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा के साथ ही श्री रामकथा का शुभारंभ हो जायेगा।जानकारी देते हुये मन्दिर के पुजारी दिनेश गुरू ने बताया कि ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 श्री महन्त कंचन लाल जी महाराज की अष्टम् पुण्यतिथि के अवसर पर मन्दिर परिसर में भव्य श्री रामकथा का आयोजन गुरुवार, 21 अगस्त से शुक्रवार, 29 अगस्त तक दोप....

हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित मन्दिर श्री हनुमान जी महाराज नवग्रह पर 11 दिवसीय श्रीरामकथा का...

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज मे आयोजित व्यापारी सम्मेलन का मुझे संयोजक बनाए जाने का मेरे परम हितैषी लोकप्रिय सांसद अनूप...
20/08/2025

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज मे आयोजित व्यापारी सम्मेलन का मुझे संयोजक बनाए जाने का मेरे परम हितैषी लोकप्रिय सांसद अनूप प्रधान, लोकप्रिय हाथरस सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर , विधायक सिकंद्राराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, विधायक सादाबाद व्यापारी प्रतिनिधि प्रदीप जी गुड्डू, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिलासंरक्षक भाई ठाकुर राजेश सिंह जिला भाजपा अध्यक्षश्री शरद महेश्वरी ,भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय ,जिला अध्यक्ष लोकदल श्री श्याम प्रधान जी एवं व्यापारी प्रतिनिधि परम स्नेही विष्णु गौतम, अनुभव अग्रवाल मनोज अग्रवाल राया वाले प्रदीप बंसल राम कुमार जी वर्मा देवेंद्र मोहता प्रदीप गोयल दीपक बूटिया पंडित हरेंद्र शर्मा सत्य प्रकाश शर्मा रंगीला गुरु आदि के प्रति आभार व्यक्त करता हूं आप सभी के सहयोग से व्यापारियों के...

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज मे आयोजित व्यापारी सम्मेलन का मुझे संयोजक बनाए जाने का...

Address

Hathras
204101

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919927746777

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JR Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share