Hello Hathua हथुआ

Hello Hathua हथुआ News video Creator
(1)

12/12/2025

गोपालगंज - बेखौफ अपराधियों का तांडव। घर के बाहर बैठे युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां। युवक के सर में लगी गोली। मौके पर हुई युवक की मौत। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हुए फरार। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस। नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव की वारदात।

मीरगंज के जाने-माने और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.एन. दुबे का निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में श...
12/12/2025

मीरगंज के जाने-माने और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.एन. दुबे का निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ. दुबे वर्षों से मीरगंज और आसपास के इलाकों में अपनी उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवा के लिए जाने जाते थे। दूर-दराज से मरीज उनके इलाज के लिए आते थे और उन्होंने अपने सरल स्वभाव तथा बेहतर इलाज से लोगों के बीच विशेष जगह बनाई थी।

बाहुबली बेड !!! उठाने में लगे हैं सात आदमी !! यदि कोई दो लोग उठाकर गाड़ी पर लोड करने वाले को मिलेगा आकर्षक ईनाम ...Shagun...
11/12/2025

बाहुबली बेड !!! उठाने में लगे हैं सात आदमी !! यदि कोई दो लोग उठाकर गाड़ी पर लोड करने वाले को मिलेगा आकर्षक ईनाम ...
Shagun Furniture Mirganj
Shagun शगुन Home Essencial Pakeges Marrige set

बिहार के सभी 38 जिलों के जिला पदाधिकारियों के नाम👇
11/12/2025

बिहार के सभी 38 जिलों के जिला पदाधिकारियों के नाम👇

Indigo जैसी कंपनियां यात्रियों को कैसे फंसाती हैं!इस खबर को पढ़िए 👇▪️फ्लाइट 'ON TIME' दिखाना (ताकि आप एयरपोर्ट आएं)▪️एयर...
09/12/2025

Indigo जैसी कंपनियां यात्रियों को कैसे फंसाती हैं!

इस खबर को पढ़िए 👇

▪️फ्लाइट 'ON TIME' दिखाना (ताकि आप एयरपोर्ट आएं)

▪️एयरपोर्ट पर पहले 2 घंटे की देरी (ताकि खाना न देना पड़े)

▪️फिर4 घंटे की देरी (ताकि होटल न देना पड़े)

▪️अंत में फ्लाइट कैंसल ।
▪️ताकि यात्री परेशान होकर खुद टिकट कैंसल करे, ताकि पूरा रिफंड न देना पड़े।

👆आइए जानते कौन हैं।सिवान के नए जिलाधिकारी Vivek Ranjan Maitrey उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के हिनौता गांव निवासी विवेक ...
09/12/2025

👆आइए जानते कौन हैं।सिवान के नए जिलाधिकारी Vivek Ranjan Maitrey

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के हिनौता गांव निवासी विवेक रंजन मैत्रेय के पिता वीपी नागेश सचिवालय लखनऊ में सेक्शन आफिसर हैं। मां रेखा नागेश शिक्षिका हैं। विवेक रंजन मैत्रेय के बाबा शिवपाल रिटायर्ड शिक्षक हैं।विवेक के एक छोटे भाई विनीत रंजन मैत्रेय है और एक बहन विभा रंजन मुंबई से आईआईटी कर रही है।युवा प्रतिभाशाली मेघावी विवेक रंजन मैत्रेय आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है,इसके बाद 2015 में इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज के लिये सलेक्ट हुएं 2015 में ही एक बड़ी छलांग लगाकर यूपीएससी की परीक्षा में 164वी रैंक हासिल की और आइएएस बने।उसके बाद उन्हें बिहार कैडर मिला और नालंदा के एसडीएम के रूप में सेवाएं दीं,विवेक पटना के वर्तमान जिलाधिकरी डा.चंद्रशेखर सिंह के सहायक के रूप में दरभंगा में काम कर चुकें है।विवेक रंजन मैत्रेय आइएएस को मुजफ्फरपुर नगर निगम के आयुक्त के रूप में बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली और उन्होंने काफी ख्याति प्राप्त की।फिलहाल वो हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय,उद्योग विभाग के निदेशक के पद पर रह चुके है ।वर्तमान में शिवहर के जिला अधिकारी के रूप में कार्यरत है।विवेक रंजन मैत्रेय ने ट्रेनिंग के समय विदेश भ्रमणों के दौरान बड़े बड़े शहरों के प्रबंधन कार्यप्रणाली पर रिसर्च किया है उम्मीद की जा रही है की #सिवान को उनके आधुनिक सोंच व अनुभवों का लाभ मिलेगा और सीवन की समस्याओं से निजात भी मिलेगा।
IAS सोशल साइट्स पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं। वैवाहिक बंधन की बात करें तो वो पूर्णिया निवासी डॉक्टर सोनाली के साथ 3 वर्ष पहले शादी के बंधन में बंध गए।सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी संग खूबसूरत तस्वीरें हमेशा साझा करते रहते हैं।

09/12/2025

हथुआ बाजार आईटीआई मोड़ से बस स्टैंड तक का नजारा

गोपालगंज के पूर्व एवं मोतिहारी के वर्तमान एसपी स्वर्ण प्रभात की पत्नी प्रतिभा रानी बनी शिवहर की डीएम।
09/12/2025

गोपालगंज के पूर्व एवं मोतिहारी के वर्तमान एसपी स्वर्ण प्रभात की पत्नी प्रतिभा रानी बनी शिवहर की डीएम।

09/12/2025
टीचर चाहिए.… मनिछापर अहिरौली रोड हथुआ स्थित जीवन मार्ग चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल में टीचर की आवश्कता है. कक्षा नर्सरी से पा...
08/12/2025

टीचर चाहिए.… मनिछापर अहिरौली रोड हथुआ स्थित जीवन मार्ग चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल में टीचर की आवश्कता है. कक्षा नर्सरी से पांचवी तक पढ़ाने के लिए 12th पास कैंडिडेट के आवेदन आमंत्रित हैं. सैलरी योग्यता के अनुसार.
संपर्क : विजय गुप्ता
मोबाइल @9708006176

06/12/2025

जमर्नी में रहने वालाब कुछ इस तरह दुनिया मे वाइरल हुआ यह बिहार का लड़का

Address

हथुआ
Hathua

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hello Hathua हथुआ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share