09/12/2025
👆आइए जानते कौन हैं।सिवान के नए जिलाधिकारी Vivek Ranjan Maitrey
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के हिनौता गांव निवासी विवेक रंजन मैत्रेय के पिता वीपी नागेश सचिवालय लखनऊ में सेक्शन आफिसर हैं। मां रेखा नागेश शिक्षिका हैं। विवेक रंजन मैत्रेय के बाबा शिवपाल रिटायर्ड शिक्षक हैं।विवेक के एक छोटे भाई विनीत रंजन मैत्रेय है और एक बहन विभा रंजन मुंबई से आईआईटी कर रही है।युवा प्रतिभाशाली मेघावी विवेक रंजन मैत्रेय आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है,इसके बाद 2015 में इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज के लिये सलेक्ट हुएं 2015 में ही एक बड़ी छलांग लगाकर यूपीएससी की परीक्षा में 164वी रैंक हासिल की और आइएएस बने।उसके बाद उन्हें बिहार कैडर मिला और नालंदा के एसडीएम के रूप में सेवाएं दीं,विवेक पटना के वर्तमान जिलाधिकरी डा.चंद्रशेखर सिंह के सहायक के रूप में दरभंगा में काम कर चुकें है।विवेक रंजन मैत्रेय आइएएस को मुजफ्फरपुर नगर निगम के आयुक्त के रूप में बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली और उन्होंने काफी ख्याति प्राप्त की।फिलहाल वो हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय,उद्योग विभाग के निदेशक के पद पर रह चुके है ।वर्तमान में शिवहर के जिला अधिकारी के रूप में कार्यरत है।विवेक रंजन मैत्रेय ने ट्रेनिंग के समय विदेश भ्रमणों के दौरान बड़े बड़े शहरों के प्रबंधन कार्यप्रणाली पर रिसर्च किया है उम्मीद की जा रही है की #सिवान को उनके आधुनिक सोंच व अनुभवों का लाभ मिलेगा और सीवन की समस्याओं से निजात भी मिलेगा।
IAS सोशल साइट्स पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं। वैवाहिक बंधन की बात करें तो वो पूर्णिया निवासी डॉक्टर सोनाली के साथ 3 वर्ष पहले शादी के बंधन में बंध गए।सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी संग खूबसूरत तस्वीरें हमेशा साझा करते रहते हैं।