झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा

  • Home
  • India
  • Hazaribag
  • झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा Member of Legislative Assembly. (dumri-33)

23/09/2025

GST वाली डेट भी बड़ी सोच समझ कर रखी है,
22+09+25=..?
समझे?? 🤔

झारखण्ड के गोड्डा में एक अनियंत्रित कार के खाई में गिरने से  पति पत्नी समेत 3 की मौत हो गयी। तीनों गोड्डा के महगामा के थ...
23/09/2025

झारखण्ड के गोड्डा में एक अनियंत्रित कार के खाई में गिरने से पति पत्नी समेत 3 की मौत हो गयी। तीनों गोड्डा के महगामा के थे और भागलपुर से कलश स्थापना के लिए गंगाजल ला रहें थे तभी महगामा एकचारी रोड पर यह भीषण हादसा हो गया

आदिवासी युवा जो ऐसी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं जो आप ही का समाज का विरोध करता है। तो याद रखिए समाज रहेगा आपकी पहचान रहे...
21/09/2025

आदिवासी युवा जो ऐसी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं जो आप ही का समाज का विरोध करता है। तो याद रखिए समाज रहेगा आपकी पहचान रहेगी तभी आप नेता बन पाएंगे। और अपने समाज के लिए नेतृत्व कर पाएंगे

✊ जोहार!डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो जी जैसे ही चंद्रपुरा जंक्शन पहुँचे, पूरा स्टेशन पीला-पीला हो गया यह नज़ारा कुड़मी ...
20/09/2025

✊ जोहार!
डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो जी जैसे ही चंद्रपुरा जंक्शन पहुँचे, पूरा स्टेशन पीला-पीला हो गया
यह नज़ारा कुड़मी समाज की एकता, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है।
👉 आज का यह उत्साह बताता है कि समाज अपनी पहचान और अधिकार की लड़ाई के लिए पूरी ताक़त से खड़ा है।
👉 यह रंग सिर्फ़ कपड़ों का नहीं, बल्कि हमारी उम्मीद, संघर्ष और न्याय का प्रतीक है।

20/09/2025

कुडमी को ST में शामिल करना होगा करना होगा

75 सालों से अपने हक़ अधिकार और पहचान की लड़ाई लड़ने वाले कुड़मि समाज के हर संघर्ष में उनके साथ हूँपारसनाथ स्टेशन में चल रहे ...
20/09/2025

75 सालों से अपने हक़ अधिकार और पहचान की लड़ाई लड़ने वाले कुड़मि समाज के हर संघर्ष में उनके साथ हूँ
पारसनाथ स्टेशन में चल रहे रेल टेका आंदोलन में उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया, साथ में मौजूद रहे बगोदर विधायक नागेंद्र महतो जी.
मैं केंद्र और राज्य सरकार से माँग करता हूँ जल्द से जल्द कुड़मि समाज के साथ न्याय करें और सभी आंदोलनकारीयों से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर पर ध्यान न दें, शांतिपूर्ण तरीके से अपनी माँगों को रखें.
जोहार

17/09/2025

झारखंड का कोई भी विधायक टाइगर के जैसा काम कर सकता है तो करके दिखाओ

रेल टेका आंदोलन 20 सितम्बर
16/09/2025

रेल टेका आंदोलन 20 सितम्बर

झारखण्डी शेर
16/09/2025

झारखण्डी शेर

टाटीझरिया के बेनी पुल की रेलिंग में लटका ट्रक, पूरी रिपोर्ट लिंक पर देखें..👇
15/09/2025

टाटीझरिया के बेनी पुल की रेलिंग में लटका ट्रक, पूरी रिपोर्ट लिंक पर देखें..👇

15/09/2025

जैसे भी रहेंगे जनता के बीच रहेंगे टाईगर
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा

14/09/2025

जितिया परब की सभी माताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Address

Hazaribag

Telephone

+919546313943

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा:

Share