IndiaBol - Voice of India

  • Home
  • IndiaBol - Voice of India

IndiaBol - Voice of India News and Media

 #आंदोलनकारियों_को_सम्मानित_कर_गर्व_हो_रहा_है_____हजारीबाग_उपायुक्त । ***********************( IndiaBol - Voice of India...
01/02/2024

#आंदोलनकारियों_को_सम्मानित_कर_गर्व_हो_रहा_है_____हजारीबाग_उपायुक्त ।
***********************
( IndiaBol - Voice of India राजेश मिश्रा )
सरकार के प्रधान सचिव गृह , कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से कल दिनांक 1 फरवरी 2024 को हजारीबाग नगर भवन मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह झारखंड अलग राज्य बनाने के लिये किये गये आंदोलन मे हजारीबाग जिले से चिन्हित किये गये 198 आंदोलनकारियों एवं साथ ही जे०पी० आंदोलन मे भाग लेने वाले 10 आंदोलनकारियों को सम्मानित करने से संबंधित था जिसमे जिले के सभी चिन्हित आंदोलनकारी स्वयं अथवा आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि उपस्थित हो हजारीबाग उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय के हाथों प्रशस्ति/प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्राप्त कर सम्मानित हुये ।
आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के इस अवसर पर हजारीबाग उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय द्वारा समारोह को संबोधित कर समारोह मे उपस्थित सभी आंदोलनकारियों को धन्यवाद दे आंदोलन मे दिये इनके योगदानों को याद करते हुये कहा गया कि "झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने में आप सबों का उल्लेखनीय योगदान रहा है , कोई भी आंदोलन एक दिन में बड़ा नहीं होता इसके पीछे कई वर्षों का त्याग व बलिदान निहित होता है , हमें गर्व है की आपसबो को सम्मानित करने का अवसर मिला" ।
कार्यक्रम में जिला उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय के अलावा जिला अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, एनडीसी श्री डेविड बलिहार, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी निवेदिता राय व अन्य मौजूद रहे l

21/11/2023

झारखंड के विभिन्न जिलों से कुल 39 B.D.O. का हुआ स्थानान्तरण ।

18/11/2023

हजारीबाग जिला प्रशासन ने कैंटोंमेंट मौजा अंतर्गत मिशन ग्राऊंड जो खासमहाल की भूमि है पर बडी़/कडी़ कारवाई की । स्थल से काम कर रहा जेसीबी जब्त । दो व्यक्ति पर F.I.R. करने का भी निर्देश ।

खासमहाल के भूमि पर हो रहे निर्माण पर जिला प्रशासन ने लगाया रोक ।*********************** हजारीबाग सदर अंचल के मौजा कैंटोन...
12/11/2023

खासमहाल के भूमि पर हो रहे निर्माण पर जिला प्रशासन ने लगाया रोक ।
***********************
हजारीबाग सदर अंचल के मौजा कैंटोनमेंट अवस्थित खासमहाल की भूमि जिसका होल्डींग संख्या 302 , प्लौट संख्या (a) 872/1235 (b) 873/1336 एवं (c) 893/1337 कुल रकबा 50 डिसमिल है पर चल रहे निर्माण कार्य को सदर अंचलाधिकारी ने रोक दिया है । वर्तमान मे ये भूमि मो० एहसान के नाम से भवन पट्टा के लिये लीज है जिसकी लीज अवधि 2008 मे समाप्त हो गई है । कहा जाता है कि मूल लीजधारी अब इस भूमि के भवन मे निवास नहीं करते हैं । उक्त भूमि से संबंधित जाँच प्रतिवेदन हजारीबाग अपर समाहर्ता ने सदर अंचल से माँगा है । सदर अंचल के राजस्व उप निरिक्षक एवं राजस्व निरक्षक ने अंचल अधिकारी को जो जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया है उसके आलोक मे उक्त भूमि से संबंधित कागजात का जाँच किया जा रहा है इसी क्रम मे उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण को अंचलाधिकारी सदर ने रुकवाते हुये (1) श्री योगेन्द्र साव , पूर्व विधायक बड़कागाँव (2) कार्यपालक अभियंता , लघु सिंचाई प्रमंडल, हजारीबाग एवं (3) मूल लीजधारी मो० एहसान को नोटिस जारी कर दिनांक 22/11/2023 को पूर्वाहन 11: 30 बजे सदर अंचल कार्यालय मे अंचलाधिकारी के समक्ष वर्णित भूमि से संबंधित मूल दस्तावेज के साथ खुद अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होने का सख्त ताकीद किये है । इन दिनो खासमहाल की भूमि पर जिला प्रशासन सख्ती दिखा रहा है । कमेटी बनाया गया है । कई लीजधारियों , अवैधअतिक्रमण कारियों को नोटिस निर्गत किया गया है । हलांकि प्रशासन के इस सख्ती का कोई खास असर होता दिख नहीं रहा क्यूँकि खासमहाल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण का सिलसिला रुकता दिख नहीं रहा बात चाहे सिरका मौजा की हो , सारले मौजा का हो कैंटोनमेंट मौजा हो या अन्य मौजा जहाँ खास महाल की जमीन है वहाँ अवैध कब्जा बरकरार ही है और अवैध निर्माण भी हो चुका, हो रहा है , खासमहाल के कई भूमि का अवैध तरीके से व्यवसायिक उपयोग कर करोड़ों का कमाई किया जा रहा है वहीं करोड़ों की राशि का नुकसान सरकार को दिया जा रहा है किंतु ऐसा भी नहीं है कि प्रशासन मौन मुकदर्शक बना है । यदा कदा ऐसा सख्त कदम भी हजारीबाग जिला प्रशासन खास लोगों पर उठाता दिख जाता है जो बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं है । जिला प्रशासन से अपेक्षा है , आशा है , उम्मीद है कि खासमहाल भूमि के अवैध कब्जेदारों पर नियमपूर्वक पूर्ण निश्पक्षता से कठोर कारवाई करे । जिससे लोगों को जहाँ परेशानियों से निजात मिले वहीं सरकार/प्रशासन को भी सैंकड़ों करोड़ की राशि प्राप्त हो सके ।

बानादाग-बाँका कोल साइडिंग मामले (NTPC v. Tripurari Singh) में एनटीपीसी ने एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप...
20/10/2023

बानादाग-बाँका कोल साइडिंग मामले (NTPC v. Tripurari Singh) में एनटीपीसी ने एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में कनवेयर बेल्ट शुरू करने के समय को जनवरी 2025 तक बढ़ाने की माँग की थी जिसमे मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट, फारेस्ट और क्लाइमेट चेंज ने सुप्रीम कोर्ट कहा कि आदेश की अवहेलना हुई है और काम बिलकुल नहीं हुआ जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने एनटीपीसी के वकील तुषार मेहता को फटकार लगायी और कनवेयर बेल्ट का काम जनवरी 2024 तक पूरा करने को कहा है। साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट से इस मामले में हो रहे डेवलपमेंट के बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताने को कहा है। मामला अभी भी लंबित।

03/05/2023

झारखंड हाई कोर्ट का बड़ा फैसला:
किसी भी गाड़ी के आगे नेम प्लेट या बोर्ड लगाना जिससे किसी भी प्रकार का वीआईपी कल्चर नज़र आये, उसे हटाने का आदेश।

01/04/2023

डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अशोक श्रीवास्तव हुए रिटायर। वाईस प्रिंसिपल कविता पाण्डे को सौंपी गई प्रिंसिपल की बागडोर।

31/03/2023

देखे कैसे हजारीबाग के जामा मस्जिद रोड से गुजरा नवमी का जुलुस......

29/03/2023

झारखंड सरकार के फारेस्ट सेक्रेटरी को उच्च न्यायालय ने हज़ारीबाग़ में हुए फारेस्ट की ज़मीन में हुई अनियमितताओं के जाँच का दिया आदेश।
5 हफ़्तों में सबमिट करें रिपोर्ट।

28/03/2023

हजारीबाग मे निकला तीसरा मंगला जूलस.............

14/02/2023

झंडा चौक समीप संजू फूलवाला की भगनी प्राची प्रकाश पर हज़ारीबाग पुस्तकायन चौक में अपनी नानी के घर में गोली चली। एक गोली कंधे और दूसरी जबड़े पर लगी। राँची रेफर।

29/01/2023

सूचना अधिकार रक्षा मंच का आरटीआई 05 पर नेशनल सेमिनार

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IndiaBol - Voice of India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IndiaBol - Voice of India:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share