
01/02/2024
#आंदोलनकारियों_को_सम्मानित_कर_गर्व_हो_रहा_है_____हजारीबाग_उपायुक्त ।
***********************
( IndiaBol - Voice of India राजेश मिश्रा )
सरकार के प्रधान सचिव गृह , कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से कल दिनांक 1 फरवरी 2024 को हजारीबाग नगर भवन मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह झारखंड अलग राज्य बनाने के लिये किये गये आंदोलन मे हजारीबाग जिले से चिन्हित किये गये 198 आंदोलनकारियों एवं साथ ही जे०पी० आंदोलन मे भाग लेने वाले 10 आंदोलनकारियों को सम्मानित करने से संबंधित था जिसमे जिले के सभी चिन्हित आंदोलनकारी स्वयं अथवा आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि उपस्थित हो हजारीबाग उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय के हाथों प्रशस्ति/प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्राप्त कर सम्मानित हुये ।
आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के इस अवसर पर हजारीबाग उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय द्वारा समारोह को संबोधित कर समारोह मे उपस्थित सभी आंदोलनकारियों को धन्यवाद दे आंदोलन मे दिये इनके योगदानों को याद करते हुये कहा गया कि "झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने में आप सबों का उल्लेखनीय योगदान रहा है , कोई भी आंदोलन एक दिन में बड़ा नहीं होता इसके पीछे कई वर्षों का त्याग व बलिदान निहित होता है , हमें गर्व है की आपसबो को सम्मानित करने का अवसर मिला" ।
कार्यक्रम में जिला उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय के अलावा जिला अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, एनडीसी श्री डेविड बलिहार, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी निवेदिता राय व अन्य मौजूद रहे l