झारखंड खोज़ ख़बर

झारखंड खोज़ ख़बर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from झारखंड खोज़ ख़बर, Media/News Company, Hazaribag.
(1)

"ख़बर वही जो होगा सही"सबसे अलग,सबसे दमदार" https://youtube.com/-g5z?si=l-CI8UGB7u4aBcMI
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।✌️✌️
👂आपके हर छोटी से बड़ी मुद्दों को दिखाएंगे।👀
https://www.instagram.com/jharkhand_khoj_khabar/profilecard

शोक संदेश...!!🙏अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि झारखंड के महानायक झारखंड अलग राज्य के जन्मदाता शोषित और वंचित की ...
04/08/2025

शोक संदेश...!!🙏

अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि झारखंड के महानायक झारखंड अलग राज्य के जन्मदाता शोषित और वंचित की बुलंद आवाज आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का दिल्ली में इलाज के दौरान देहांत हो गया है।गुरु जी का पार्थिव शरीर दोपहर 3 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर पहुंचेगा।इस दौरान राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक का संदेश जारी।इन तीन दिनों तक सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्र ध्वज आधा झुकाने का आदेश जारी किया गया है।


#है #है #है

02/08/2025

बरही NH-2 पर सर्राटे से दौड़ती इस गाड़ी का हाल देखकर आपके होश उड़ जाएंगे..😱आखिर किस कारण से ऐसा धुआँ निकल रहा होगा,आप यदि जानते हैं तो कमेंट करके बताएँ ओर शेयर करें।🙋👍
Shahabudin Driver Vlogs Barhi, Jharkhand, India Jharkhand Roadlines

28/07/2025

हरिहर धाम स्थित 65 फ़ीट ऊँची शिवलिंग विश्व में तीसरा स्थान आता है,जलार्पण से मुरादें होती है पूरी,झारखंड, बिहार सहित देश के कई राज्यों से आते हैं भक्त....🙋
#हरिहर_धाम_मंदिर #हरिहर_धाम_मंदिर #झारखंड_ख़ोज_ख़बर #भोलेनाथ झारखंड खोज़ ख़बर Harihar Dham अपना गिरिडीह Apna Giridih BAGODAR Bagodar हरिहरधाम, बगोदर , गिरिडीह , झारखंड । बगोदर पत्रकार कुमार गौरव बगोदर पब्लिक न्यूज, गिरिडीह-झारखण्ड हमारा गिरिडीह

28/07/2025

जेपीएससी में 35वीं रैंक लाने वाली अंशिका का हुआ जोरदार स्वागत,बेलकप्पी मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने किया सम्मानित..पूरा वीडियो देखें.......शेयर करें..🙋👍
#झारखंड_ख़ोज_ख़बर Hazaribagh - Barkatha city Amit Kumar Yadav Shahabudin Driver Vlogs छोटा विधायक क्रान्तिकारी महेंद्र प्रसाद मंडल Janki Yadav - जानकी प्रसाद यादव Rahul Sawari Vlogs Jmm Jharkhand Mr-raza Driver Vlogs Pawan Vlogs Lalita Pandey Balgovind Pandit Jharkhand Mukti Morcha Amar Pandey Piyush Pandey Actor/Singer Baba Piyush Pandey







#झारखंड_गौरव
#सिविल_सेवा_प्रेरणा #झारखंड_ख़ोज_ख़बर
#पढ़ाई_की_कहानी

27/07/2025

बरकट्ठा की पहली बिटिया ने जेपीएससी में पाई सफ़लता,35वीं रैंक लाकर बनेगी अधिकारी,सुनिए पढ़ाई के दौरान किन-किन संघर्षों का सामना करना पड़ा...🙋
पूरा वीडियो देखने के साथ आप सभी एक शेयर करना ना भूलें....😱🙋
Jharkhand Government Jobs Hazaribagh - Barkatha city Amit Kumar Yadav झारखंड खोज़ ख़बर क्रान्तिकारी महेंद्र प्रसाद मंडल Hemant Soren Maa Bhadrakali Mandir, Itkhori, Jharkhand Janki Yadav - जानकी प्रसाद यादव Shahabudin Driver Vlogs छोटा विधायक Mr-raza Driver Vlogs Pawan Vlogs Rahul Sawari Vlogs Lalita Pandey Baba Piyush Pandey

26/07/2025

रसोइयां माँ की तपस्या का फ़ल उसके लगनशील बेटे की जेपीएससी सफ़लता से मिली।कभी डिलीवरी बॉय,तो कभी होम ट्यूशन पढ़ाकर बरकट्ठा के राजेश ने 271वीं रैंक लाकर पाई सफ़लता अब बनेंगे जेल अधिकारी....🙋
Hazaribagh - Barkatha city झारखंड खोज़ ख़बर Amit Kumar Yadav क्रान्तिकारी महेंद्र प्रसाद मंडल DC Hazaribagh Annapurna Devi Jmm Jharkhand Hemant Soren Jharkhand Mukti Morcha Janki Yadav - जानकी प्रसाद यादव

25/07/2025

पूरे झारखंड में खरीफ़ फ़सल धान व मक्के की बीमा चल रही है,31जुलाई तक फ़सल बीमा की अंतिम तारीख है।सुनिए अंचलाधिकारी एवम फ़सल बीमा के प्रबंधक क्या जानकारी दे रहे हैं,यदि आपने अभी तक अपना फ़सल बीमा नही करवाया है तो आज ही अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से संपर्क करें...पूरा वीडियो देखें और शेयर करें..🙋🙋👍
झारखंड खोज़ ख़बर Bajaj Allianz General Insurance ीमा #बिरसा_प्रधानमंत्री_फ़सल_बीमा_योजना Hemant Soren Department of Agriculture Agriculture farmer Jharkhand Government Jobs Jharkhand Mukti Morcha Indian National Congress - Jharkhand DC Hazaribagh

राजकीय श्रावणी मेला,2025 को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में दूसरी साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन........========...
24/07/2025

राजकीय श्रावणी मेला,2025 को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में दूसरी साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन........
==================
■ श्रावणी मेला के दौरान कुल 23,73,874 देवतुल्य श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का किया जर्लापण- उपायुक्त....
==================
■ बाबा मंदिर से श्रावणी मेले के दौरान कुल 2,39,25,311.00 रूपये की आय प्राप्त हुई-उपायुक्त....
==================
■ उपायुक्त ने सभी के सहयोग से मेला के सफल संचालन व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात कही....
=================
■ तीसरी सोमवारी को होगा भव्य ड्रोन शो का आयोजन....
==================
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आज दिनांक-24.07.2025 को आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में राजकीय श्रावणी मेला,2025 से संबंधित दूसरी साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9650 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही 04 सीआरपीएफ की कम्पनी,02 पुलिस अधीक्षक, सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं।आगे मेला में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 81 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 449 है। वहीं सामान्य एम्बूलेंस 24, 108 एम्बुलेंसों की संख्या 26 एवं जीप की संख्या 05 है। 37387 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी एवं 71795 मरीजों का चिक्तिसकीय ईलाज किया गया।

इसके अलावे प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रावणी मेला, 2025 में दिनांक-10.07.2025 से अब तक कुल 23,73,874 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 64631 श्रद्धालु शामिल हैं। आगे उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक-11.07.2025 से दिनांक-22.07.2025 तक बाबा मंदिर की कुल आय 2,39,25,311.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 00 ग्राम सोने का सिक्का 00, चाँदी का सिक्का 10 ग्राम का 447, चाँदी 05 ग्राम का सिक्का 00 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 1,84,56,840.00 रूपये है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 765 सीसीटी कैमरा, 200 ए0आई0 कैमरा, व 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत हैं। वहीं इस श्रावणी मेला में ऑनलाईन चैट बोर्ड क्यू आर कोड से 344 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन हेतु 02 टेन्ट सीटी बनाये गये हैं, जिनमे कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। आगे प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-11.07.2025 से दिनांक-22.07.2025 तक कुल 71,795 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 48,318 पुरूष, 20,416 महिलाएँ एवं 3061 बच्चे शामिल हैं। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 90,24,925.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली दिनांक 01.07.2025 से 23.07.2025 तक 853.37 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है। इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 24,870 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 36,829 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। साथ हीं सूचना केन्द्रों में कुल 192, 3 बाईक उद्घोषक, 02 टोटो की प्रतिनियुक्ति के अलावा 06 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है। वहीं राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान शिवगंगा व जलसार में 02 वाटर प्रोजेक्सन एण्ड लेजर शो, बाबा मंदिर व टॉवर हेतु 02 थ्री डी मैपिंग शो, 13 स्थलों पर वी0आर0 के माध्यम से बाबाधाम की पौराणिक कथा से संबंधित जानकारी देती है एवं 27 चिन्ह्ति स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सम्पूर्ण विडियो प्रस्तुत की जाती है। आगे उन्होंने जानकारी दी गयी कि विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 33,94,190.00 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं एवं 1194 शिकायतों के अलावे 39 स्थलों पर विद्युत नियंत्रण कक्ष, 10 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र व 02 आपाताकालीन दल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही नगर निगम द्वारा दिनांक-23.07.2025 तक कुल 40,39,000.00 रूपये का राजस्व का संग्रहण किया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई तीसरी सोमवारी के अवसर पर एक बार फिर शिवलोक परिसर में ड्रोन शो का आयोजन होगा। आगे उन्होंने कहा कि श्रावण माह के शेष बचे 02 सोमवारी को लेकर जानकारी दी गयी कि बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद जतायी गई। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। साथ हीं यहाँ आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। आगे उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात भी कही गई।

*प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त के अलावे* नगर आयुक्त रोहित सिन्हा,मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार,सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसम्पर्क कर्मी आदि उपस्थित थे।
==================
* (Deoghar)*

24/07/2025

बेलकप्पी मुखिया ललिता देवी के प्रयास से गोस्वामी-ठाकुर टोला को मिली सड़क,उद्घाटन के साथ मुखिया ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि मेरे पंचायत अंतर्गत जितने-भी गली-नली की समस्या है उसको सुधार किया जाएगा...पूरा सुनें और शेयर करें.....👍
Hazaribagh - Barkatha city झारखंड खोज़ ख़बर Amar Pandey Lalita Pandey Dhirendra Pandey Bablu Kumar Gyandeep Pandey Jitendra Chandrawanshi Suraj Rana

23/07/2025

भारत का सबसे अजूबा शिवलिंग सहस्त्र शिवलिंग जिसमें 1008 शिवलिंग की आकृतियां समाहित है, सुनिए कैसे भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं भोलेनाथ 🚩
पूरा वीडियो देखें,शेयर करें,कमेंट करके बताएं आप गए हैं यहाँ पर.......या नहीं गए🙋👍
झारखंड खोज़ ख़बर Maa Bhadrakali Mandir, Itkhori, Jharkhand #इटखोरी #झारखंड_ख़ोज_ख़बर #भद्रकाली_मंदिर_चतरा Itkhori Mahotsav मां भद्रकाली मंदिर Itkhori Itkhori, Jharkhand, India #भद्रकाली_मंदिर_चतरा Satyanand Bhokta Kishun Kumar Das Chatra news चतरा मांगे कालीचरण चतरा जिला झारखंड JLKM - झारखंड AJSU Party (आजसू पार्टी) Jmm Jharkhand Jharkhand Mukti Morcha

22/07/2025

माँ भद्रकाली सेवा संस्थान के द्वारा पूरे सावन निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर संचालित किया जा रहा है, जितने भी कांवरिया भद्रकाली धाम परिसर में शरण लेते हैं उनके लिए भोजन,पानी,दवाई सहित मनोरंजन के साधन उपलब्ध है...... इस वीडियो को शेयर करें ताकि सारे कांवरियों को पता लग सके।..🙋🙏
#इटखोरी Tiger Jairam Mahato क्रांतिकारी fans Tiger Jairam Mahato - Krantikari #झारखंड_ख़ोज_ख़बर Maa Bhadrakali Mandir, Itkhori, Jharkhand

20/07/2025

मुखिया संघ अध्यक्ष व बीस सूत्री अध्यक्ष के नेतृत्व में वन पट्टा की मांग को लेकर भुइँया समाज के लोगों ने अंचलाधिकारी को सौंपा आवेदन,वन विभाग की क्रूरता से आहत हैं समाज के लोग,सुनिए पूरा मामला ओर शेयर करें...👍
झारखंड खोज़ ख़बर Amit Kumar Yadav DC Hazaribagh Annapurna Devi #चलकुसा_प्रखण्ड #झारखंड_ख़ोज_ख़बर #हजारीबाग_चलकुसा_प्रखण्ड

Address

Hazaribag

Opening Hours

Monday 9am - 6pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखंड खोज़ ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share