24/08/2025
लगनवां में इस वर्ष पहली बार गणपति पूजा का आयोजन,कार्तिक करण देव बनें अध्यक्ष
बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र के लगनवा गांव में इस वर्ष पहली बार गणपति बप्पा की पूजा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर गांव के युवा और बुजुर्ग सभी मिलकर जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं।पूजा को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता लोकनाथ राणा ने की।जबकि संचालन जागेश्वर पांडेय ने की।बैठक में सर्वसम्मति से कार्तिक करण देव को अध्यक्ष,सचिव बलराम राणा, कोषाध्यक्ष राहुल मोदी,उप कोषाध्यक्ष मेघनाथ राणा को बनाया गया।संयोजक की जिम्मेदारी मुन्नी राणा एवं संदीप नायक को सौंपी गई।पूजा समिति अध्यक्ष ने कहा कि सामूहिक सहयोग से यह पूजा धूमधाम और भव्य तरीके से संपन्न कराई जाएगी।इस अवसर पर रंजीत राणा, विकास राणा,नीरज सिंह,सहदेव सिंह,शिवनंदन राणा, मनीष राणा,रवि पांडेय,सहदेव पासवान,जागेश्वर पांडेय, कमल करण,लोकनाथ राणा,सुरेंद्र राणा,संतोष मोदी, महेश पांडेय,लक्ष्मी पांडेय,राजेश पासवान,मुन्ना लाल मोदी, विनोद पासवान,अनिल पासवान,अशोक करण देव,गौतम मोदी,राजा कुमार,रणवीर करण,नीरज सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।
#झारखंड_ख़ोज_ख़बर #गणपति_बप्पा_मोरया卐 #गणपति_पूजा_2025