झारखंड खोज़ ख़बर

झारखंड खोज़ ख़बर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from झारखंड खोज़ ख़बर, Media/News Company, Hazaribag.
(1)

"ख़बर वही जो होगा सही"सबसे अलग,सबसे दमदार" https://youtube.com/?si=oTgCgpa7QZkJGgRt
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।✌️✌️
आम जनता से जुड़ी हर छोटी से बड़ी समस्या देखें🙋
https://www.instagram.com/jharkhand_khoj_khabar/profilecard

27/10/2025

बरकट्ठा में भाजपा का विधानसभा स्तरीय आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद,बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह,बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू,बेडोकला मण्डल अध्यक्ष भोला प्रसाद,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि रघुवीर प्रसाद सहित बरकट्ठा विधानसभा के कई मंडल अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं के समूह मौजूद रहे।
#झारखंड_ख़ोज_ख़बर

छठ पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन हज़ारीबाग की अपील....👍इन बातों का आप खास रखें ख़्याल..🙋 #झारखंड_ख़ोज_ख़बर    #छठपूजाविशेष20...
27/10/2025

छठ पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन हज़ारीबाग की अपील....👍इन बातों का आप खास रखें ख़्याल..🙋
#झारखंड_ख़ोज_ख़बर #छठपूजाविशेष2025

26/10/2025

छठ पूजा को लेकर बरकट्ठा के बेलवा नदी छठ घाट सज-धजकर हुआ तैयार,विद्युत सज्जा के साथ गंगा आरती व झांकियों का होगा प्रदर्शन,समिति के सदस्यों ने आस-पास के क्षेत्र वासियों को किया आमंत्रित,दूसरे अर्घ्य के दिन भव्य भंडारे की व्यवस्था होगी।🙋
#छठपूजाविशेष2025 #झारखंड_ख़ोज_ख़बर

JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने पूरे झारखंड में प्रदेश,जिला,प्रखण्ड, पंचायत कार्यकारिणी समि...
25/10/2025

JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने पूरे झारखंड में प्रदेश,जिला,प्रखण्ड, पंचायत कार्यकारिणी समिति के पुनर्गठन के आलोक में आवेदन करने का पत्र जारी किया है।....👍
#झारखंड_ख़ोज_ख़बर Tiger Jairam Mahato - Krantikari क्रान्तिकारी महेंद्र प्रसाद मंडल Tiger Jairam Mahato समर्थक बरकट्ठा विधानसभा Kavita Dilip Pandit Eklauta Pawan झारखंड खोज़ ख़बर #छठपूजाविशेष2025

25/10/2025

लोक व आस्था के महापर्व में आप सभी को छठ पूजा की ढेरों सारी शुभकामनाएं व अग्रिम बधाई।

25/10/2025
25/10/2025

बरकट्ठा के बेलवा नदी छठ पूजा समिति की तैयारियां जोरों पर,मुख्य प्रवेश द्वार के साथ विधुत सज्जा,घाट पर झाँकी व अन्य सजावटों पर विशेष ध्यान दिया गया है।सुनिए स्थानीय कलाकारों ने क्या तैयारी के बारे में बताया🙋
#छठपूजा2025 #छठपूजाविशेष2025 #झारखंड_ख़ोज_ख़बर

25/10/2025

बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है, सुनिए बिहार में जनता को क्या लाभ देंगे मोदी.....😱
#बिहारराजनीति

25/10/2025

बरकट्ठा के डाकडीह मोड़ के सामने एक बोलेरो पीकअप गाड़ी JH10-CU-4952संख्या,जो बरही से धनबाद की ओर जा रही थी,अनियंत्रित होकर गढ़े में गिर गई है।बरकट्ठा पुलिस अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं,कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।ड्राइवर भी सुरक्षित है।पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को उठा कर सीधा कर लिया है।
#झारखंड_ख़ोज_ख़बर #झारखंड_ख़ोज_ख़बर

24/10/2025

बरकट्ठा के डाकडीह मोड़ के सामने एक बोलेरो पीकअप गाड़ी जो बरही से धनबाद की ओर जा रही थी,अनियंत्रित होकर गढ़े में गिर गई है।बरकट्ठा पुलिस अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं,कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।ड्राइवर भी सुरक्षित है।
#झारखंड_ख़ोज_ख़बर

छठ पर्व की तैयारीयों को लेकर उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माध्यम से की समीक्षा बैठकआगामी छठ महापर्व को लेकर उपाय...
24/10/2025

छठ पर्व की तैयारीयों को लेकर उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माध्यम से की समीक्षा बैठक

आगामी छठ महापर्व को लेकर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन द्वारा आज वेबिनार माध्यम से जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।बैठक में छठ पर्व के दौरान आमजन की सुविधा,सुरक्षा एवं स्वच्छता को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी छठ घाटों की समय पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था,बैरिकेटिंग एवं अंधेरे क्षेत्रों में अतिरिक्त लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को घाटों का पूर्व निरीक्षण कर संभावित समस्याओं की पहचान करने एवं संबंधित विभागों द्वारा उनका समय पर समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने नगर निगम को विशेष रूप से घाटों की साफ-सफाई और कचरा निष्पादन पर ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को भी प्राथमिकता में रखते हुए अफवाह या भ्रामक सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उपायुक्त ने आयोजन समितियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण करने पर बल दिया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाकर उसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निरंतर स्थल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने, अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से भीड़ प्रबंधन एवं आपात सूचना प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घाटों में पटाखों के प्रयोग पर रोक लगाने तथा इसके लिए वैकल्पिक स्थल चिन्हित करने को कहा गया। साथ ही ग्रामीण इलाकों के छठ घाटों में संबंधित मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि पर्व के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्र व बर्न वार्ड को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था और उत्सव का प्रतीक है। इस पावन पर्व को सुरक्षित, स्वच्छ और सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय और तत्परता से कार्य करें।
झारखंड खोज़ ख़बर DC Hazaribagh

दीपूगढ्ढा में बुधवार की रात मची अफरा-तफरी,आग की लपटों में घिरी दो दुकानें,सारा सामान हुआ जलकर खाकहजारीबाग:-दीपूगढ्ढा सिं...
24/10/2025

दीपूगढ्ढा में बुधवार की रात मची अफरा-तफरी,आग की लपटों में घिरी दो दुकानें,सारा सामान हुआ जलकर खाक

हजारीबाग:-दीपूगढ्ढा सिंचाई कॉलोनी में देर रात भीषण आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया।अनवी वस्त्रालय और पार्क व्यू रेस्टोरेंट देखते ही देखते आग की लपटों में जलकर खाक हो गए।बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने पलभर में विकराल रूप ले लिया। रेस्टोरेंट में सोए दो लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों दुकानें पूरी तरह राख हो चुकी थीं। भुक्तभोगी दुकानदारों का कहना है कि इस हादसे में करीब एक करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।
स्थानीय लोग कह रहे हैं।अगर दमकल की टीम देर से पहुंचती तो आसपास की कई दुकानें भी जलकर खाक हो जातीं।
#झारखंड_ख़ोज_ख़बर

Address

Hazaribag

Opening Hours

Monday 9am - 6pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखंड खोज़ ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share