Dekho Hazaribagh

Dekho Hazaribagh हजारीबाग की हर सच्ची खबरें...

🚨 हजारीबाग पुलिस  ने किया बड़ा खुलासा! 🚨खिरगांव पेट्रोल पंप लू #ट की तीन आरो #पियों को हथि #यार समेत द #बोचा गया!गिरफ् #...
24/09/2025

🚨 हजारीबाग पुलिस ने किया बड़ा खुलासा! 🚨

खिरगांव पेट्रोल पंप लू #ट की तीन आरो #पियों को हथि #यार समेत द #बोचा गया!
गिरफ् #तार आरो #पी: मनीष राणा (23),दीपक कुमार (25),
अमन कुमार (23)
पुलिस को मिली:
2 पि #स्तौल | 10 का #रतूस | 1 अपाचे बाइक | ₹35,000 नकद

पहले से दर्ज अप #राध, और अविनाश कुमार अब भी फ #रार!
अप #राध कर्मी हजारीबाग एवं रामगढ़ जिला के रहने वाले हैं।

परवेज़ अहमद बने हजारीबाग महानगर कांग्रेस अध्यक्ष👉 झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सौंपी जिम्मेदा...
23/09/2025

परवेज़ अहमद बने हजारीबाग महानगर कांग्रेस अध्यक्ष

👉 झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सौंपी जिम्मेदारी
👉 परवेज़ अहमद बोले – “संगठन को सशक्त बनाकर कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक पहुंचाएंगे।”

*सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप, हजारीबाग में वार्ब की तिमाही बैठक का हुआ सफल समापन* हजारीबाग- बल मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, ...
23/09/2025

*सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप, हजारीबाग में वार्ब की तिमाही बैठक का हुआ सफल समापन*

हजारीबाग- बल मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वार्ब के तत्वावधान में प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरू परिसर स्थित परिवार कल्याण केन्द्र में दिनांक 23 सितम्बर 2025 समय 1100 बजे से झारखण्ड व झारखण्ड के सीमावर्ती इलाके में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों व उनके आश्रितों की पेन्शन व रिटायमेन्ट लाभ में उत्पन्न विसंगतियों के लिए एक ही पटल पर सुनवाई व निवारण हेतु वार्ब मीटिंग का आयोजन किया गया।
वार्ब बैठक में कुल 60 सेवानिवृत कार्मिक और उनके आश्रित उपस्थित रहे। श्री डी के प्रमाणिक, कार्यवाहक महानिरीक्षक, प्र0के0एवं विद्यालय की अध्यक्षता में कैंप के सक्षम अधिकारी, लेखा विभाग, अनुसचिवीय कर्मचारी और अन्य सम्बंधित विभागों के प्रभारी, सेवानिवृत कार्मिकों एवं आश्रितों की समस्याओं के निवारण के लिए उपस्थित रहे। बैठक में सेवानिवृत कार्मिकों एवं आश्रितों की पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निवारण किया गया। साथ ही पुनर्वास व कल्याण संबधित जानकारी एवं भविष्य में सेवानिवृत कार्मिकों व उनके आश्रितों के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया गया। जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप में अगली वार्ब की बैठक आगामी दिसम्बर माह में होगी।

हजारीबाग में आयुर्वेद दिवस पर सांसद मनीष जायसवाल ने पंचकर्म चिकित्सा शुरुआत किया उद्घाटनहजारीबाग वासियों को आयुर्वेद चिक...
23/09/2025

हजारीबाग में आयुर्वेद दिवस पर सांसद मनीष जायसवाल ने पंचकर्म चिकित्सा शुरुआत किया उद्घाटन

हजारीबाग वासियों को आयुर्वेद चिकित्सा उपचार में मिला बड़ा सौगात, जरूरतमंदों को होगी बड़ी राहत: मनीष जायसवाल

आयुष विभाग, हजारीबाग ने सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी का किया सम्मान, पंचकर्म के लिए उन्होंने किया था विशेष प्रयास

हजारीबाग में सोमवार को विश्व आयुर्वेद दिवस बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विश्व आयुर्वेद दिवस के मौके पर स्वदेशी चिकित्सा प्रणाली में से एक बेहद कारगर आयुर्वेदिक उपचार में शुमार पंचकर्म विधि चिकित्सा हजारीबाग में शुरू होने से यहां के जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय मनीष जायसवाल शामिल हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत कराया एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के जनक वेद भगवान धन्वंतरि को स्मरण किया एवं आयुष चिकित्सा से जुड़े चिकित्सा और योग गुरुओं को संबोधित किया। इसी कार्यक्रम से सांसद मनीष जायसवाल ने पंचकर्म चिकित्सा विधि का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ भी कराया। यहां पंहुचने पर सांसद मनीष जायसवाल का आयुष विभाग द्वारा फूल माला पहनाकर और अंग-वस्त्र भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद के महत्व और इसके आधुनिक जीवन में बढ़ते उपयोग पर विस्तृत चर्चा हुई।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद केवल उपचार ही नहीं, बल्कि एक स्वस्थ जीवनशैली का मार्गदर्शन भी करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग प्राकृतिक चिकित्सा की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं और आयुर्वेदिक उपचार पद्धति वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता प्राप्त कर रही है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि आयुर्वेद एक बेहद ही कारगर चिकित्सा पद्धति है और इस नोबल पैसे का व्यापक प्रचार प्रसार जरूरी है। प्रिवेंशन इस बेटर थन क्योर के सिद्धांत को आम जनों तक हम सभी को मिलकर पहुंचना चाहिए ताकि समय रहते लोगों को बीमारियों से निजात दिलाई जा सके ।

हजारीबाग जिला आयुष विभाग द्वारा जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. एन. तिवारी द्वारा सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को पंचकर्म भवन में संसाधन उपलब्ध कराने हेतु लगातार आवाज उठाने के लिए शॉल ओढ़

*अग्रसेन जयंती महोत्सव भव्यता के साथ संपन्न**ऑपरेशन सिंदूर नाटक ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध*हजारीबाग-मारवाड़ी अग्रवाल सम...
23/09/2025

*अग्रसेन जयंती महोत्सव भव्यता के साथ संपन्न*

*ऑपरेशन सिंदूर नाटक ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध*

हजारीबाग-मारवाड़ी अग्रवाल समाज के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह का आयोजन शहर के अग्रसेन भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ वर्ल्ड वाइड मोहित कुमार बंसल अपनी धर्मपत्नी संग उपस्थित हुए। समाज के पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विशेष आकर्षण रहा भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में किए गए आक्रमण ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, जिसने उपस्थित जनसमूह को अलौकिक एवं अविस्मरणीय अनुभव कराया। इस प्रभावशाली प्रस्तुति के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। समाज के मंत्री विनोद झुनझुनवाला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमेशा समाज में समानता, उदारता और सहयोग का संदेश दिया। अग्रसेन जयंती न केवल हमारे लिए उत्सव है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का अवसर भी है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज को एकजुट करना और युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करना है। ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति ने सभी के भीतर देशभक्ति की नई ऊर्जा भर दी है। जयंती संयोजक सीए विनीत अग्रवाल ने भी अग्रसेन जयंती महोत्सव को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बताते हुए इसे निरंतर भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक चौधरी गोदल ने दिया।

*हजारीबाग*मासीपीढ़ी में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र का पर्व आरंभ* *601 कलश यात्रियों ने माथे पर उठाई कलश,...
23/09/2025

*हजारीबाग*मासीपीढ़ी में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र का पर्व आरंभ*

*601 कलश यात्रियों ने माथे पर उठाई कलश,प्रथम दिन मां शैलपुत्री की हुई विधिवत पूजा अर्चना*

*भाजपा ने जीएसटी सुधारों को लेकर हजारीबाग में चलाया जागरूकता अभियान**सड़क पर उतरे सांसद मनीष जायसवाल, प्रचंड धूप में ग्र...
22/09/2025

*भाजपा ने जीएसटी सुधारों को लेकर हजारीबाग में चलाया जागरूकता अभियान*

*सड़क पर उतरे सांसद मनीष जायसवाल, प्रचंड धूप में ग्राहकों और दुकानदारों को किया जागरूक*

*मोदी सरकार ने दिया बचत उत्सव का तोहफ़ा, विकसित भारत के लिए स्वदेशी अपनाना जरूरी: मनीष जायसवाल*

*हजारीबाग*

त्यौहारों के मौसम से पहले मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए सुधारों के बाद भाजपा हजारीबाग इकाई ने सोमवार को एक जागरूकता अभियान चलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में, हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे। प्रचंड धूप और गर्मी के बावजूद सांसद सेवा कार्यालय से शुरू हुए इस अभियान के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को नई जीएसटी दरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दुकानदारों से मिलकर नई दरों के अनुरूप सामान बेचने का आग्रह किया। इस दौरान सांसद जायसवाल अपने हाथों में "हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी" की तख्ती लिए हुए थे और उन्होंने कई दुकानों पर जीएसटी दरें घटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए स्वदेशी अपनाने से संबंधित फ्लेक्स भी लगवाए।
अचानक सड़क पर सांसद को देखकर दुकानदार और ग्राहक दोनों हैरान रह गए। कई लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल का स्वागत फूल-मालाओं और मिठाई से किया साथ ही उनके साथ सेल्फी भी ली। लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे जीएसटी सुधारों का पालन करेंगे और स्वदेशी को बढ़ावा देंगे।
यह जागरूकता अभियान सांसद सेवा कार्यालय से शुरू होकर झंडा चौक, मेन रोड, पैगोडा चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड, कांग्रेस ऑफिस रोड, भगत सिंह चौक और मालवीय मार्ग होते हुए वापस झंडा चौक पर समाप्त हुआ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मोदी
सरकार ने बचत उत्सव का तोहफ़ा दिया है इसके लिए हम सभी मोदी सरकार को धन्यवाद दे रहें हैं और लोगों से विकसित भारत के लिए स्वदेशी अपनाने का आग्रह भी कर रहें है।

मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता- कार्यकर्ता, सांसद प्रतिनिधिगण और आवाम भी साथ मौजूद रहें ।

*भव्य अग्रसेन जयंती शोभायात्रा: शहर में उत्सव का अनोखा संगम* *पूजाअर्चना और प्रारंभिक उत्सव,शोभा यात्रा की रंगीन झलकियाँ...
22/09/2025

*भव्य अग्रसेन जयंती शोभायात्रा: शहर में उत्सव का अनोखा संगम*

*पूजाअर्चना और प्रारंभिक उत्सव,शोभा यात्रा की रंगीन झलकियाँ, समापन और प्रतिभागियों का सम्मान*

हजारीबाग: हजारीबाग में मारवाड़ी अग्रवाल समाज के द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती शोभायात्रा सोमवार को शहर में भव्य रूप से निकाली गई। शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और कई समाज के लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। शोभायात्रा के प्रारंभ से पहले प्रातः काल में महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई, जिसमें यजमान के रूप में समाज के मंत्री विनोद झुनझुनवाला उपस्थित रहे। दोपहर तीन बजकर तीस मिनट पर ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ शोभायात्रा अग्रसेन भवन से शुरू हुई और शहर की गलियों तथा चौक-चौराहों से गुजरती हुई अपने मार्ग पर चलते हुए उत्सव का रंग बिखेरती रही। यात्रा के दौरान समाज की महिलाओं ने भागवत गीता सार पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की, वहीं अग्रवाल युवा मंच ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर आधारित जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया। चौक-चौराहों पर रुककर आयोजित इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने राहगीरों और समाज के लोगों का मन मोह लिया। लगभग तीन घंटे तक चली यह शोभायात्रा अग्रसेन भवन पर भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुई। समापन कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान महाराजा अग्रसेन के जयकारों के साथ महिलाएं लाल-पीली साड़ी और पुरुष पारंपरिक कुर्ता-पजामा पहनकर उत्सव में सम्मिलित हुए।
समाज के मंत्री विनोद झुनझुनवाला ने कहा कि अग्रसेन जयंती की यह शोभायात्रा न केवल हमारे समाज की एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और सहयोग की भावना को भी प्रदर्शित करती है। इस अवसर पर सभी ने मिलकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया। शहर में आयोजित यह भव्य शोभायात्रा तीन घंटे से अधिक समय तक चली और सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से एक मिसाल पेश की।
जयंती संयोजक सीए विनीत अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती शोभायात्रा का उद्देश्य न केवल हमारे समाज की एकता और परंपरा को प्रदर्शित करना है, बल्कि युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक और सामाजिक जागरूकता भी फैलाना है। हम सभी ने मिलकर इस उत्सव को सफल और यादगार बनाने में योगदान दिया,

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन’ की महत्ता पर प्रेरक व्याख्यान व ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा*20 सितम्बर 2...
21/09/2025

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन’ की महत्ता पर प्रेरक व्याख्यान व ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा*

20 सितम्बर 2025 को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के प्रबंधन द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) 2025–26’ का ब्रोशर जारी किया गया और विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में भागीदारी के महत्व तथा भारत के विज्ञान क्षेत्र में योगदान पर प्रेरक व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर “Shaping Visionary Leadership in STEM Education” विषयक विशेष सत्र का उद्घाटन हुआ, जिसमें विज्ञान एवं गणित शिक्षा को नई दिशा देने, विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना विकसित करने तथा विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित (STEM) के क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। उपरोक्त समारोह में बतौर अतिथि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के उप निदेशक श्री धीरज कुमार, रसायन विभाग के डीन श्री पार्थ सारथि, समन्वयक प्रो. मधुलिका, मुख्य वैज्ञानिक एवं विज्ञान भारती, झारखंड के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. पांडेय, सरिता सिन्हा, प्राचार्य डीपीएस धनबाद सह जिला संयोजक सीबीएसई स्कूल्स,धनबाद एवं सहोदया की अध्यक्षा,सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रांची के प्रो. (डॉ.) चंद्रशेखर द्विवेदी, डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य एवं डीएवी स्कूल्स, धनबाद क्षेत्रों के एआरओ डॉ. एन.एन. श्रीवास्तव सहित सीआईएमएफआर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, आईआईटी (आईएसएम) के फैकल्टी सदस्यों एवं झारखंड के सीबीएसई/आईसीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं डीएवी हजारीबाग के सेवानिवृत्त संस्थापक प्राचार्य, वीवीएम झारखंड के राज्य समन्वयक एवं समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन श्री अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन जैसी योजनाएँ न केवल विज्ञान और गणित में रुचि जगाने का माध्यम हैं, बल्कि बच्चों में शोधभाव, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की आधारशिला भी रखती हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, सीबीएसई, नवोदय विद्यालय संगठन, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, एनसीईआरटी, एनसीएसएम व डीपीएस संगठन जैसे प्रतिष्ठित संस्थान VVM को प्रोत्साहित कर

एडविन होम्योपैथिक कंपनी द्वारा हजारीबाग में सेमिनार आयोजितदिनांक -: 21 सितंबर 2025हजारीबाग : एडविन होम्योपैथिक कंपनी की ...
21/09/2025

एडविन होम्योपैथिक कंपनी द्वारा हजारीबाग में सेमिनार आयोजित

दिनांक -: 21 सितंबर 2025
हजारीबाग : एडविन होम्योपैथिक कंपनी की ओर से संत कोलंबस कॉलेज मोड़ स्थित होटल राजघराना में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महात्मा हेनीमेन जी के चित्र पर प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तत्पश्चात
कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर अभय कुमार सिन्हा , कुलदीप कुमार ,चंदन कुमार सिंह ने दवा गुणवत्ता के बारे में बताया और कहा की कंपनी पुरी तरह स्वचालित जिसकी प्रयोगशाला एन ए बी एल सर्टिफाइड है ।
साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सकों को एडविन कंपनी की नई-नई होम्योपैथिक दवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
सेमिनार में दवाइयों की उपयोगिता, उनके महत्व और विभिन्न बीमारियों के उपचार में उनकी कारगर भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि एडविन की दवाइयां किस प्रकार विभिन्न बीमारियों में प्रभावी सिद्ध हो सकती हैं।

कार्यक्रम में हजारीबाग के कई प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया और कंपनी की नई चिकित्सा पद्धतियों व दवाओं की जानकारी प्राप्त की।
मौके पर भाग लेने वाले चिकित्सकों में हजारीबाग के होम्योपैथिक संगठन के सचिव डॉक्टर आनंद साही, डॉ अनिल ,डॉ पवन अग्रवाल ,डॉ अजीत कुमार,डॉ आरके त्रिवेदी , डा इंदू रानी , डॉ रंजना,डा.के के केसरी, डा ज्ञानेंदु जयपुरियार ,डा ललिता कुमारी,डॉ शंकर मोदी, डॉ स्नेहांशु डा संजय रूपांशु ,डॉ विनोद, डा एस डी शर्मा, राजीव कुमार सिंह ,मनोज कुमार सिन्हा,डा प्रहलाद सिंह ,चंदन कुमार ,सभी आयुष चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य मौजूद थे

वांटे #ड अप #राधी 50000 का इ #नामी उत्तम यादव को पुलि #स के एनका #उंटर में मा #रा गया हैं ! कुछ दिन पहले हाथों में का #र...
20/09/2025

वांटे #ड अप #राधी 50000 का इ #नामी उत्तम यादव को पुलि #स के एनका #उंटर में मा #रा गया हैं ! कुछ दिन पहले हाथों में का #र्बाइन लेकर उत्तम यादव ने वी #डियो डाला था !
पुलिस ने पुष्टि की उत्तम यादव मा #रा गया!

*हजारीबाग के प्रधान कैफेटेरिया में रंगीलो रास डांडिया नाइट का भव्य आयोजन 27 सितंबर को**हजारीबाग : शारदीय नवरात्र की धूम ...
20/09/2025

*हजारीबाग के प्रधान कैफेटेरिया में रंगीलो रास डांडिया नाइट का भव्य आयोजन 27 सितंबर को*

*हजारीबाग : शारदीय नवरात्र की धूम के बीच शहरवासियों के लिए खास मनोरंजन का माहौल* तैयार किया गया है।

हजारीबाग -प्रधान कैफेटेरिया की ओर से आगामी 27 सितंबर (शनिवार) शाम 6 बजे से “रंगीलो रास डांडिया नाइट” का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कैफेटेरिया परिसर में होगा, जहां संगीत, नृत्य और पारिवारिक मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

आयोजक डॉ. प्रभात कुमार प्रधान ने प्रेस वार्ता में बताया कि डांडिया नाइट के नाम पर हो रही फूहड़ता से हटकर, यहां पूरे पारिवारिक माहौल में कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें सभी आयु वर्ग के पुरुष, महिलाएं और बच्चे भाग लेकर त्योहार की उमंग को और खास बना सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। पूरे स्थल पर सीसीटीवी निगरानी होगी और बाउंसर्स की तैनाती की जाएगी।

डांडिया नाइट को और खास बनाने के लिए बेस्ट सोलो डांस, बेस्ट युगल डांस, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट मेकअप, मिसेज एवं मिस डांडिया क्वीन 2025 जैसे अवॉर्ड दिए जाएंगे। साथ ही लाइव आर्केस्ट्रा बैंड, डीजे, लाइट्स, म्यूजिक इवेंट्स और मेगा लक्की ड्रा भी होंगे।
टिकट दरें भी किफायती रखी गई हैं—
एकल पास : ₹251
कपल पास : ₹451
फैमिली पास : ₹751
कार्यक्रम संयोजक अमित गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक साथ लाकर पारिवारिक वातावरण में त्योहार की खुशी साझा करना है। आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र सिन्हा, ज्ञान सागर, मनोज कुमार, राम किशोर सावंत, चंदन चौबे, दीपक घोष, सुधा प्रधान, सोनम प्रिया, मानसी सिन्हा, अर्चना सिन्हा, रश्मि सिन्हा, रूपेश बिहारी लाला, गौरभ सहाय समेत कई लोग मौजूद रहे।
आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि हजारीबागवासी बड़ी संख्या में शामिल होकर इस डांडिया नाइट को सफल और यादगार बनाए।

Address

Hazaribag

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dekho Hazaribagh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share