30/07/2025
हजारीबाग जिला मुख्यालय तीन किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र के सिरसी में आरएचआई नेटवर्किंग का बड़ा कार्यालय खोलकर बिहार झारखंड के बेरोजगार के साथ ठगी करने का मामले में भक्त भोगियों की शिकायत पर उनकी मदद को आगे आना रामनगर निवासी मुकेश कुमार कसेरा को महंगा पड़ गया बताया जा रहा है की मुकेश कसेरा के पास बिहार के औरंगाबाद निवासी युवक नवीन कुमार का फोन आया कि रोजगार के नाम पर उसने ठगी की गई पहले रोजगार का वह यादव कब लाया गया और फिर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा जमा करवा कर दो युवकों को जोड़ने का दबाव दिया जाने जाना और बताया कि उनकी सूचना पर मुकेश कसेरा आए और ठगी का शिकार बने युवकों के साथ अपने घर पहुंच गए और इसी बीच कंपनी के संचालक अपने कर्मियों के अपहरण के 100 नंबर पर डायल फोन पर कट कम डांग पुलिस टीम में विष्णु पुरी गेट नंबर 2 अस्तित्व मुकेश कसेरा के आवास पर पहुंच कर बिना मुकेश कसेरा को सुने पैर उसकी जमकर मरम्मत कर डार्लिंग मुकेश कसेरा समिति युवकों को साथ खाना लाकर उन्हें पिआर बांड पर छोड़ दिया इधर घायल मुकेश कसेरा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मुकेश कसेरा में कटकम डाक थाना अंतर्गत सी मनोज आर्या पर मारपीट का आरोप लगाया है कहा कि कटकम डाक थाना से रात्रि तकरीबन 11:00 मेरे आवास पर मनोज आर्या अन्य पुलिसकर्मियों के अचानक घर पहुंच कर मेरे हुआ मेरे साथ रहने वाले लोगों को बिना किसी जुर्म के बहरी से पिटाई कर दी गई मुकेश का सहारा की मांग है प्रशासन से दोषियों पर कड़ी से करी कार्रवाई की जाए