News Update Hazaribag

News Update Hazaribag Md Shamim Ahmad

अनाथ कौन है यहां त्रिलोकनाथ साथ हैं।
दयालू दीनबंधु के बड़े विशाल हाथ हैं।

21/07/2024

बारिश नहीं होने से धान की खेती प्रभावित।

अद्भुत अनुभव।पावर ऑफ सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग को लेकर झारखंड में पहली बार वॉइसलॉग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय (17 ...
20/07/2024

अद्भुत अनुभव।
पावर ऑफ सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग को लेकर झारखंड में पहली बार वॉइसलॉग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय (17 से 19 जुलाई) नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला। वाकई इस प्रशिक्षण के बाद खुद को खुशकिस्मत समझ रहा हूं कि इस प्रशिक्षण में मैं शामिल हुआ।
इस दौरान कई नए लोगों से परिचित तो हुआ ही, साथ ही एडिटिंग, स्टोरी टेलिंग, फोटोग्राफी में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रभावी शॉर्ट्स की तकनीक, वीडियो शूटिंग की बारीकियां समेत कई महत्वपूर्ण सोशल मीडिया के प्रयोग से जुड़ी जानकारियां भी हासिल की, प्रैक्टिकल वर्क ने खुद को तराशने का भी मौका दिया। प्रशिक्षणदाता के रूप में खुद वॉइसलॉग के निदेशक मनीष सर की मौजूदगी बेहद ख़ास रही। उनका अंदाज-ए-बयां हर किसी को मुतासिर किया। मैं तो खास तौर पर उनसे मुतासिर हुआ। प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी जानकारियों के साथ साथ मैंने एक और महत्वपूर्ण चीज़ हासिल की वह थी उच्च आचरण के तरीके। वहां मौजूद मनीष सर, पंकज सर, शिखा मैम, निर्मला मैम व बड़े भाई सरोज ने अप्रत्यक्ष रूप से ही सही लेकिन ज़िंदगी के हर लम्हे की अहमियत और सहयोगात्मक जीवन के अद्भुत दृश्य से अवगत कराया। मैं भी अपने जीवन में उन तरीकों को जरूर खुद में आत्मसात करूंगा।
मैं अपनी ओर से मनीष सर, पंकज सर, शिखा मैम, निर्मला मैम, भाई सरोज के साथ Voicelogue, Video Volunteers Buland Bol से जुड़े तमाम लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

30/07/2023

ताजिया का इतिहास, जानकर हो जाएंगे हैरान!

एशिया कप में भारत की विजयी आगाज़ से जश्न का माहौल एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। हार्दिक पांड्या ने...
29/08/2022

एशिया कप में भारत की विजयी आगाज़ से जश्न का माहौल

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। हार्दिक पांड्या ने लगाया जीत का छक्का। पाकिस्तान की ओर से दिए गए 148 रन के लक्ष्य को भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने T-20 वर्ल्ड कप 2021 में हार का बदला भी ले लिया। बताते चलें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की यह 15वीं भिड़ंत थी, जिसमें अबतक 9 में भारत जबकि 5 में पाक को जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।

सत्ता पक्ष सफर पर, काफिला पड़ोसी राज्य में दे सकता है दस्तक!
27/08/2022

सत्ता पक्ष सफर पर, काफिला पड़ोसी राज्य में दे सकता है दस्तक!

डोबानुमा डैम में डूबने से तीन बच्चे की मौतहजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को मेरु में डोबानुमा डैम में डूब...
21/08/2022

डोबानुमा डैम में डूबने से तीन बच्चे की मौत

हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को मेरु में डोबानुमा डैम में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर बाद 2 बजे से 3 बजे के बीच की यह घटना है। बताया गया कि 12 से 14 वर्ष की उम्र के चार बच्चे घर से खेलने की बात कहकर एक साथ निकले और डोबानुमा डैम पहुंचे। जहां एक बच्चा नहाने के लिए जैसे ही डैम में गया तो वह डूबने लगा, यह देख उसके दो साथी भी डैम में बचाने के लिए कुदे और तीनों बच्चे डूबने लगे, जिसे देख चौथा बच्चा शोर मचाने लगा। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे लेकिन बच्चों को बचाने में कामयाब नहीं हुए। आनन फानन में घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, साथ ही बीएसएफ की रेस्क्यू टीम भी पहुंची और रेस्क्यू कर तीनों बच्चे अंशु कुमार, पिता अजय कुमार, देवेश कुमार, पिता सुरेश राम व रघु कुमार, पिता राजेश रजक को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चों के पिता बीएसएफ में कार्यरत हैं।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक मनीष जायसवाल मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय लोगों से ली। वहीं बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

12/08/2022

हर घर तिरंगा के मद्देनज़र ये जानकारियां है अहम।

भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन को हजारीबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत ...
05/08/2022

भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन को हजारीबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत दिनांक 03/08/2022 की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर एक 10 चक्का हाइवा ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 11 AT 6745 है को अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसमें कुल
1. CAPTAIN BLUE WHISKY कुल 2 कार्टून.
2, BOTTOMS UP WHISKY 36 कार्टून
3 . EMPEROS BLUE WHISKY 32 कार्टून
4. BLUE STROKE WHISKY 130 कार्टून
कुल मिलाकर 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया एवं शराब के तस्करी करते हुए चालक सहित तीन लोगों को पकड़ा गया जिनका नाम
1.मिथिलेश यादव उम्र 45 वर्ष पिता दुखीराम यादव ग्राम मुकुंदपुर थाना लघुआ जिला सुल्तान उत्तर प्रदेश
2.विपिन यादव पिता तुलसीराम यादव ग्राम मदारडीह महारानी पश्चिम थाना चांदा जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
3.मनीष वर्मा पिता शिव चरण वर्मा ग्राम पखरपुर थाना पारुल जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश है तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 182/2022 दिनांक 04/08/2022 धारा 272/276/290/34 भा0दवि0 एवं47(A) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां बिना पंजीकरण के के चल रहे हैं कई निजि स्वास्थ्य केंद्रआरटीआई से हुआ मामले का ख...
05/08/2022

नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां

बिना पंजीकरण के के चल रहे हैं कई निजि स्वास्थ्य केंद्र

आरटीआई से हुआ मामले का खुलासा

लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़, प्रशासन मौन!

चुरचू प्रखंड में इलाज करने वाले दर्जनों निजी स्वास्थ्य केंद्र बिना क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2010 में पंजीकरण कराए ही संचालित किये जा रहे हैं। इसमें अस्पताल, नर्सिंगहोम, आयुष क्लिनिक, क्लीनिक, एक्स-रे संस्थान आदि शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चरही चौक के आस-पास भी मेडिकल दुकानों के आड़ में अवैध क्लिनिक चलाए जा रहें है। हैरानी की बात है कि इनमें बाकायदा पेशेवर चिकित्सक की तरह परामर्श शुल्क तय है। वहीं निजी नर्सिंग होम की बात की जाए तो तीन स्वास्थ्य केंद्र छोड़ बाकी सभी धड़ल्ले से बेख़ौफ़ एनएच और चरही-घाटो रोड के किनारे बड़े-बड़े भवनों में बैनर और होर्डिंग लगाकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के दावे उनके बैनरों में देखे जा सकते हैं। अधिकांश जगहों पर पंजीकरण के अलावा उपलब्ध कराई जा रही जरूरी सुविधा भी तय मानकों के अनुरूप नहीं है। बड़ी विडंबना की बात है कि ऐसे सभी स्वास्थ्य केंद्रों का पुलिस प्रशासन और सक्षम अधिकारियों को भी खबर तक नहीं है! असैन्य शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद संज्ञान लिया जाएगा।

एक चौंकाने वाली बात यह भी है कि बिना पंजीकरण के गलत तरीके से चलाए जा रहे स्वास्थ्य केंद्रों में ज्यादातर तो गूगल जैसे पलेटफॉर्म पर भी दिखाई देते हैं। चरही या चुरचू के नाम पर क्लिनिक सर्च करने पर दर्जनों भ्रामक संस्थाओं के नाम सामने आ जाता है। वर्तमान समय में कम जानकार लोग इंटरनेट पर किसी चीज़ का नाम देख कर ही सही मान लेते हैं और बेहतर सेवा की उम्मीद में इनके पास पहुंच जाते है। इन सब के बीच प्रशासन और निगरानी करने वाले अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होते हैं।

प्रखण्ड में गलत इलाज से हो चुकी है एक मौतज
गलत और अवैध तरीके से संचालित ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों का खमियाजा सीधे तौर पर क्षेत्र के मरीजों को उठाना पड़ रहा है। प्रशिक्षित डॉक्टरों और जरूरी सुविधाओं के अभाव में ही लोगों का इलाज कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। पिछले वर्ष इन्हीं झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत सुई लगाने से चुरचू की एक महिला की मृत्यु हो गयी थी! इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा प्रखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने वाले खोखले दावों की पोल खुल गयी थी। उम्मीद थी कि प्रशासन हरकत में आएगी और ऐसे मौत बांटने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी परंतु ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है।

Address

Hazaribagh
825301

Telephone

+917004880192

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Update Hazaribag posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share