20/07/2024
अद्भुत अनुभव।
पावर ऑफ सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग को लेकर झारखंड में पहली बार वॉइसलॉग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय (17 से 19 जुलाई) नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला। वाकई इस प्रशिक्षण के बाद खुद को खुशकिस्मत समझ रहा हूं कि इस प्रशिक्षण में मैं शामिल हुआ।
इस दौरान कई नए लोगों से परिचित तो हुआ ही, साथ ही एडिटिंग, स्टोरी टेलिंग, फोटोग्राफी में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रभावी शॉर्ट्स की तकनीक, वीडियो शूटिंग की बारीकियां समेत कई महत्वपूर्ण सोशल मीडिया के प्रयोग से जुड़ी जानकारियां भी हासिल की, प्रैक्टिकल वर्क ने खुद को तराशने का भी मौका दिया। प्रशिक्षणदाता के रूप में खुद वॉइसलॉग के निदेशक मनीष सर की मौजूदगी बेहद ख़ास रही। उनका अंदाज-ए-बयां हर किसी को मुतासिर किया। मैं तो खास तौर पर उनसे मुतासिर हुआ। प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी जानकारियों के साथ साथ मैंने एक और महत्वपूर्ण चीज़ हासिल की वह थी उच्च आचरण के तरीके। वहां मौजूद मनीष सर, पंकज सर, शिखा मैम, निर्मला मैम व बड़े भाई सरोज ने अप्रत्यक्ष रूप से ही सही लेकिन ज़िंदगी के हर लम्हे की अहमियत और सहयोगात्मक जीवन के अद्भुत दृश्य से अवगत कराया। मैं भी अपने जीवन में उन तरीकों को जरूर खुद में आत्मसात करूंगा।
मैं अपनी ओर से मनीष सर, पंकज सर, शिखा मैम, निर्मला मैम, भाई सरोज के साथ Voicelogue, Video Volunteers Buland Bol से जुड़े तमाम लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।