I got over 23,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉
04/09/2025
मेवात से लगभग 100 गाड़ियां पंजाब बाढ़ पीड़ितों
की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंच रही हैं।
भाईचारा ज़िंदाबाद
07/08/2025
कैसी है जोड़ी 😇😂
07/08/2025
ले फिर आगो फुल HD में 😂samina
26/07/2025
मजेदार कॉल रिकॉडिंग 😂
25/07/2025
अभी अभी का हादसा ——🥺😫
एक बारात की दूल्हा की गाड़ी मेरे पीछे सें निकलकर गई जैसे ही में तेड़ मोहम्मदपुर मॉड से आगे शिकरावा रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुँचा तो दूल्हे की गाड़ी को बोलेरो आगे लगाकर रोक लिया है और दूल्हे के साथी को और दूल्हे को ताबड़ तोड़ पिटाई की जा रही थी और देखने में तो ऐसे लग रहा है जैसे दुल्हा का हाथ पैर टूट गया हो. बाकी सभी साथियों को भी चोट आई हैं. पब्लिक ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उन्होंने गोली छोड़ दी.
बारात खानपुर के पास ढड़ोली गांव से जा रही थी और बाक़ी लोगों का कहना है दूसरी शादी करने जा रहा था और पहले लड़की वालों ने ये हमला किया है. सुनने में पटाकपुर गांव के लोगों ने हमला किया था ऐसा दूल्हा ख़ुद बता रहा था.
आज के टाइम में दूल्हा घर से पीछे निकलता है और बाक़ी बारात टेंट में पहुँच जाती है. अकेली गाड़ी होने की वजह से ये घटना घटी थी. बाक़ी सही ग़लत का उन दोनों को पता है लेकिन नहीं तो ऐसे घटना को कोई अंजाम नहीं देता है. बहुत दुख की बात हमारा मासरा कहा जा रहा है.
Be the first to know and let us send you an email when Nasir Fanny video posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.