Janmat Post

Janmat Post सबकी खबर
Janmat Post is a news channel for current
activity and programme

18/07/2025

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी लेने से मना करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई
हिसार, 18 जुलाई।
अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा है कि 10 रुपये का सिक्का चलन में है और कोई भी इसे लेने से मना नहीं कर सकता। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं जिनमें कुछ दुकानदार या व्यापारी विशेषकर 10 रुपए का सिक्का लेने से मना कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न डिजाइन के 10 रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं, ये सभी डिजाइन वैध हैं। रिजर्व बैंक अनुसार, वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं। इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं, ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है। फिर भी यदि लोगों को सिक्कों को लेकर कोई भ्रम है तो वह पास के किसी भी बैंक में जाकर उसे चेक करवा सकता है।

15/07/2025

SBI ग्राहक ध्यान दें: 16 जुलाई को 1 घंटे तक बंद रहेंगी UPI, ATM, NEFT और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं, जानें टाइमिंग और विकल्प_*
नईदिल्ली। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और 16 जुलाई की रात किसी जरूरी डिजिटल ट्रांजैक्शन की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने डिजिटल बैंकिंग सिस्टम के रखरखाव (Maintenance) के लिए एक निर्धारित समय पर UPI, ATM, IMPS, NEFT और RTGS जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने जा रहा है।

कितने बजे से कितने बजे तक रहेंगी सेवाएं बंद?

SBI ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल के ज़रिए जानकारी दी है कि—

16 जुलाई 2025 की रात 01:05 बजे से लेकर 02:10 बजे तक
यानी कुल 1 घंटा 5 मिनट तक बैंक की निम्न सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी:

ATM से कैश निकालना

UPI आधारित ट्रांजैक्शन

YONO ऐप सेवाएं

रिटेल इंटरनेट बैंकिंग (RINB)

IMPS, NEFT और RTGS से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर

SBI ने स्पष्ट किया है कि यह रखरखाव कार्य पहले से निर्धारित था और इन सेवाओं के फिर से रात 02:10 बजे से सामान्य रूप से काम करने की उम्मीद है।

इस दौरान विकल्प क्या है?

SBI ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि अगर उन्हें जरूरी ट्रांजैक्शन करने हों, तो वे:

UPI लाइट का उपयोग कर सकते हैं (यह सेवा कम राशि के ट्रांजैक्शन के लिए उपयुक्त है और कई बार मुख्य नेटवर्क से स्वतंत्र रहती है)।

पूर्व में शेड्यूल की गई ट्रांजैक्शन को प्रभावित नहीं किया जाएगा।

क्यों होता है मेंटेनेंस?

बैंक समय-समय पर अपने डिजिटल नेटवर्क की सुरक्षा, प्रदर्शन और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए आवश्यक अपडेट करता है। यह प्रक्रिया सभी प्रमुख बैंकों में होती है ताकि तकनीकी गड़बड़ियों से बचा जा सके और उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिल सके।

ग्राहकों से क्षमा याचना

SBI ने अपने ग्राहकों से इस असुविधा के लिए खेद जताया है और उन्हें समय से पहले सूचित कर किसी भी संभावित परेशानी से बचने का आग्रह किया है।

जरूरी सुझाव

अगर आप 16 जुलाई की रात में किसी बड़े लेनदेन की योजना बना रहे हैं, तो इसे 01:00 AM से पहले या 02:15 AM के बाद करें।

अपने फोन में UPI Lite एक्टिवेट कर लें, ताकि कम राशि की ट्रांजैक्शन बिना रुकावट हो सकें।

वैकल्पिक डिजिटल पेमेंट विकल्प भी तैयार रखें।

SBI ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे 16 जुलाई की रात 1:05 से 2:10 बजे के बीच कोई डिजिटल ट्रांजैक्शन न करें। बैंक की ओर से यह मेंटेनेंस जरूरी तकनीकी कार्यों के लिए किया जा रहा है।बैंक की इस समयपूर्व जानकारी से आप किसी भी असुविधा से बच सकते हैं

15/07/2025

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों से जुड़े विवादों या शिकायतों के निपटान को गम्भीरता से लेते हुए, हर विभाग या संगठन में ‘कर्मचारी शिकायत निवारण समिति’ गठित करने के निर्देश दिए हैं।

अब कर्मचारियों को अदालत में जाने से पहले विभागीय शिकायत निवारण समिति के माध्यम से समाधान करवाना अनिवार्य होगा। हर शिकायत का निपटारा अधिकतम आठ सप्ताह में करना आवश्यक होगा।

15 जुलाई को नारनौंद में खुला दरबार लगाएंगे अशोक कुमार गर्ग मुख्यालय एवं फील्ड के बिजली अधिकारी रहेंगे मौजूदहिसार, 12 जुल...
12/07/2025

15 जुलाई को नारनौंद में खुला दरबार लगाएंगे अशोक कुमार गर्ग
मुख्यालय एवं फील्ड के बिजली अधिकारी रहेंगे मौजूद
हिसार, 12 जुलाई:
हिसार मंडल आयुक्त एवं हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग मंगलवार 15 जुलाई को नारनौंद में खुला दरबार लगाएंगे। इसमें वे आमजन की बिजली संबंधी समस्याएं सुनेंगे व उनका समाधान करेंगे।
नारनौंद के उपमंडल कार्यालय परिसर में प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग मंगलवार 15 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे। जिसमें आम जनता से कोई भी नागरिक बिजली उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधित शिकायत या समस्या इस खुले दरबार में लेकर आ सकता है।
यह जानकारी देते हुए नारनौंद के एसडीएम विकास यादव ने बताया कि इस खुले दरबार के अवसर पर बिजली निगम मुख्यालय के अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रात: 10 बजे से लेकर 1 बजे तक नारनौंद तहसील एवं खेड़ी जालब उप तहसील के बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर आ सकते हैं। दोपहर बाद 2 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक बांस तहसील के ग्रामीण उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्या लेकर दरबार में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों की समस्या के शीघ्र समाधान के लिए प्रत्येक गांव वार काउन्टर लगाए जाएंगे और गांव का बिजली लाइन स्टाफ भी उपस्थित रहेगा। उन्होंने बताया कि डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग, किसी भी प्रकार की बिजली समस्या विशेषत: सुरक्षा, मीटर, बिल व आपूर्ति संबंधी समस्याओं का निवारण समयबद्ध तरीके से चाहते हैं। इस खुले दरबार के आयोजन से निगम के उच्च अधिकारियों को फील्ड की समस्याओं का अनुभव होगा और इनका मिशन मोड में निस्तारण किया जा सकेगा।

11/07/2025

यह वीडियो सीकर के खाटूश्याम मंदिर का बताया जा रहा है जहां दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट की। महिलाओं को भी नहीं बख्शा उन्हें भी लाठियों से पीटा गया।

अब जॉब देने वाले बनेंगे गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी : प्रो. नरसी राम बिश्नोई-गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय...
07/07/2025

अब जॉब देने वाले बनेंगे गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

-गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय व एनईएन (वाधवानी फाउंडेशन) के बीच हुआ एमओयू-

-कौशल विकास के नए आयाम खोलेगा यह एमओयू : कुलपति-

हिसार। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने वाधवानी फाउंडेशन की प्रतिष्ठित पहल नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क (एनईएन) के साथ एक अहम मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया है। तीन साल के इस एमओयू से विद्यार्थियों को स्टार्टअप और उद्यमिता की दुनिया में कदम रखने का नया मौका मिलेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया अब हमारे विद्यार्थी नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनेंगे। उन्होंने बताया कि इस साझेदारी का मकसद है विद्यार्थियों में व्यापारिक सोच, नवाचार और व्यावहारिक कौशल विकसित करना। यह एमओयू बिना किसी वित्तीय बोझ के किया गया है। वाधवानी फाउंडेशन के साथ मिलकर हम विद्यार्थियों को व्यावसायिक दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता से युक्त एक नई पीढ़ी के रूप में तैयार कर पाएंगे। यह पहल ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की दिशा में भी एक मजबूत प्रयास है।

-विद्यार्थियों को मिलेगा व्यावसायिक अनुभव, शिक्षकों को प्रशिक्षण-

वाधवानी फाउंडेशन के प्रतिनिधि अमित सिंह और प्रो. गोपा कुमार ने बताया कि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रैक्टिस वेंचर के माध्यम से व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। वाधवानी फाउंडेशन एक अंतरराष्ट्रीय सवशोषित संगठन है, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय को मुफ्त में अपनी पाठ्य सामग्री, डिजिटल सामग्री और शैक्षणिक विधियां उपलब्ध कराना, प्रशिक्षकों और फैकल्टी सदस्यों को प्रशिक्षित करना और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, प्रशिक्षण संसाधनों, मार्केटिंग सामग्री तथा तकनीकी सहयोग प्रदान करना।

-संयुक्त निगरानी और छात्रों को मिलेगा पूरा लाभ-

विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की संयुक्त निगरानी दोनों संस्थानों द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी। एक वरिष्ठ प्रबंधन मूल्यांकन समिति समय-समय पर प्रगति की समीक्षा करेगी, सुझाव देगी और आवश्यकतानुसार सुधार करेगी। उन्होंने बताया कि यह एमओयू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार देने वालों से रोजगार सृजनकर्ता में बदलने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। विश्वविद्यालय अपने छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए ऐसे नवाचार आधारित साझेदारियों के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे सभी महाविद्यालय इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मामलों की अधिष्ठाता प्रो. नमिता सिंह ने बताया कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के माध्यम से इस पूरे कार्यक्रम को लागू किया जाएगा। इसमें प्रशिक्षित फैकल्टी और टीचिंग असिस्टेंट्स की नियुक्ति, विद्यार्थियों द्वारा संचालित प्रैक्टिस वेंचर्स को प्रोत्साहन, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और छात्र सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

-हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस रहेगा इस कार्यक्रम की मुख्य कड़ी-

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के अधिष्ठाता प्रो. कर्मपाल नरवाल एवं निदेशक प्रो. विनोद कुमार ने बताया कि वाधवानी फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री, पाठ्यक्रम एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म का विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि, विश्वविद्यालय आईटी संसाधनों या फैकल्टी समय की वास्तविक लागत की प्रतिपूर्ति कर सकता है। उन्होंने बताया कि वाधवानी फाउंडेशन ने पहले ही गुजविप्रौवि और इससे संबद्ध महाविद्यालयों के 40 शिक्षकों को इस पाठ्यक्रम एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए प्रशिक्षित कर दिया है। यह पाठ्यक्रम पूरी तरह से प्रैक्टिकल आधारित होगा और विद्यार्थियों को स्टार्टअप आइडिया जनरेशन से लेकर एक पूर्ण व्यावसायिक योजना (वेंचर प्रोपोजल) तक ले जाएगा। विशेष बात यह है कि जिन विद्यार्थियों के स्टार्टअप आइडिया अच्छे होंगे, उन्हें वाधवानी फाउंडेशन की ओर से आगे मेंटोरशिप भी दी जाएगी ताकि वे अपने उद्यम को वास्तविक रूप दे सकें। यह एमओयू विद्यार्थियों के लिए एक नया आयाम पेश करते हुए, उन्हें उद्यमी बनाने और उद्यमशीलता के बारे में सजग करने में अत्यन्त लाभकारी साबित होगा।

fans GJU S&T, Hisar gjust_hisar Pt. Deen Dayal Upadhyaya Innovation & Incubation Centre, GJUS&T, Hisar GJU-HISAR KI VICHAR-VATIKA Gjust Hisar Guru Jambheshwar University of Science & Technology, Hisar

हिसार की बेटी सिमरन बनी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर-माइक्रोसॉफ्ट की अमेरिका की ओवरसीज हेड से प्राप्त किया अवार्ड--17...
03/07/2025

हिसार की बेटी सिमरन बनी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर

-माइक्रोसॉफ्ट की अमेरिका की ओवरसीज हेड से प्राप्त किया अवार्ड-

-17 साल की उम्र में पाई सफलता, पिता करते कबाड़ी का काम-

हिसार। जिले के गांव बालसमंद गांव की बेटी सिमरन ने माइक्रोसाफ्ट कंपनी में इंजीनियर बनी है। लगभग 21 वर्षीय सिमरन को कंपनी ने 55 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर रखा है। सिमरन ने अपने पहले प्रयास में भारत की सबसे कठिन परीक्षा जेईई की परीक्षा पास की। सिमरन के पिता राजेश कबाड़ खरीदने का काम करते हैं।
सिमरन ने आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स में एडमिशन लिया, मगर सिमरण की रुचि आईटी (इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी) में थी और सपना था माइक्रोसॉफ्ट में काम करना तो अपने सपने पूरे करने के लिए एडिशनल कंप्यूटर साइंस की भी पढ़ाई की। अपनी कठिन मेहनत के दम पर माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में इंटर्नशिप के लिए चयनित हुई और दो माह की इंटर्नशिप के बाद 300 बच्चों में बेस्ट इंटर्नशिप स्टूडेंट का अवॉर्ड माइक्रोसॉफ्ट की अमेरिका की ओवरसीज हेड से प्राप्त किया। ओवरसीज हेड स्पेशल सिमरन से मिलने अमेरिका से भारत पहली बार आई। फाइनल सिलेक्शन में सिमरन ने टॉप लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। कबाड़ी राजेश के चार बच्चे हैं, इसमें तीन लड़कियां और एक लड़का है। सिमरण परिवार में सबसे बड़ी है।
सिमरन के पिता राजेश कुमार का कहना है कि सिमरन ने शुरुआत पढ़ाई पास में ही कैंब्रिज स्कूल से की है। इसके बाद उसने 2021 में जेईई एडवांस का पेपर दिया और उसे क्वालिफाई किया। राजेश कुमार ने कहा कि सिमरन घर में सबसे बड़ी है। उसकी ममता और मुस्कान दो बहनें और हैं। इसके अलावा सबसे छोटा बेटा हर्षित है। राजेश ने बताया कि वह स्ट्रीट वेंडर है और बेटी की सफलता के लिए माता रानी का शुक्रिया अदा करता हूं जो इस स्थान तक उन्होंने पहुंचाया। सिमरन की मां कविता ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है। मैंने बेटी से कभी घर का काम नहीं करवाया और उसे सातवीं कक्षा तक खुद ही घर पढ़ाया है।
राजेश कुमार ने बताया कि वह गली-गली जाकर कबाड़ एकत्रित करता है और बदले में बर्तन देता हैं। राजेश ने बताया कि वह रोजाना इतना कमाते हैं कि दिहाड़ी निकल जाती है। कभी 300 तो कभी 500 रुपए रोजाना कमा लेते हैं। कई बार इससे ज्यादा भी हो जाता है मगर औसतन वह इतना ही कमाते हैं। राजेश ने बताया कि बेटी होनहार है तो उसने खुद ही मेहनत की और आगे बढ़ी। राजेश का घर दो कमरों का बना हुआ है। घर में खिड़कियों में शीशे तक नहीं लगे हुए हैं। दो कमरों में ही पूरा परिवार रहता है। राजेश ने बताया कि अब दोनों छोटी बेटियां हिसार पढ़ रही है।

जीएसटी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजितहिसार, 1 जुलाई:जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के सफल कार्यान्वयन के आठ वर्ष प...
01/07/2025

जीएसटी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 1 जुलाई:
जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के सफल कार्यान्वयन के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिंदल स्टील लिमिटेड के तुलसी सभागार में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता हिसार रेंज के संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त कृष्ण कुमार ने की।
अपने संबोधन में संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि जीएसटी के लागू होने से 'एक राष्ट्र, एक कर' की अवधारणा को साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर किए जा रहे संशोधन और सुधारों से जीएसटी प्रणाली को और अधिक सरल एवं प्रभावी बनाया जा रहा है, जिससे उद्योगों और करदाताओं को लाभ हो रहा है। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि गत 5 वर्षों में देश में 65 लाख पंजीकृत डीलर से बढ़कर एक करोड़ 52 लाख डीलर हो चुके हैं। हरियाणा जीएसटी रिटर्न फाइल करने के मामले में पूरे देश में द्वितीय स्थान पर है। इस अवसर पर टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से सुभाष जैन व कुलदीप सिंह ने अपना वक्तव्य दिया। इसके अलावा बृजलाल सराफ तथा विभिन्न जिलों से आए जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जीएसटी प्रणाली के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय कर्मचारियों तथा हिसार रेंज की श्रेष्ठ इकाइयों को सम्मानित किया गया। इनमें हाईएस्ट टैक्स पेयर जिंदल स्टील लिमिटेड, न्यूक्लियर पावर प्लांट गोरखपुर, वीटा प्लांट, जगदंबा पेपर मिल सिरसा, जगन्नाथ और प्यारेलाल फर्म शामिल हैं। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त, लक्ष्मी नारायण खारिया, हिसार रेंज डीईटीसी तरुणा लांबा, ताराचंद डाबला, अंजू सिंह, आनंद सिंह, सार्थक कोहली, टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

01/07/2025

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मलिेगी 300 यूनिट फ्री बिजली
हिसार, 01 जुलाई:
अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना देशवासियों को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे उन्हें मुफ्त बिजली प्राप्त होगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक नागरिक https://pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाकर इस योजना संबंधित आवश्यक जानकारियां ले सकता है और https://mnre.gov.in/ पोर्टल पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से सब्सिडी एवं तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने योजना के मुख्य बिंदुओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली और आर्थिक बचत होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त होगी, जिससे प्रति वर्ष लगभग 15-18 हजार रुपये की बचत होगी। साथ ही, अतिरिक्त बिजली को बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर परिवार आय भी अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जाएगी। सरकार सोलर पैनल स्थापना के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट या अधिक के लिए 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, सस्ते ब्याज दरों पर बैंक ऋण की सुविधा भी दी जा रही है। योजना सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर कार्बन उत्सर्जन को कम करने में योगदान देगी। सोलर पैनल की आपूर्ति, स्थापना और रखरखाव से संबंधित कार्यों के माध्यम से लाखों युवाओं और छोटे उद्यमियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

01/07/2025

हरियाणा की विधायक बनी मां, मां बेटा दोनों स्वस्थ

अग्रोहा: अग्रोहा में आयोजित खंड स्तरीय 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरपंच आत्माराम भुक्कल ...
29/06/2025

अग्रोहा: अग्रोहा में आयोजित खंड स्तरीय 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरपंच आत्माराम भुक्कल ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया व राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विजेंद्र बड्डगुज्जर ने संविधान निर्माता डॉ बी.आर.अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सोच रही कि अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हर प्रकार की सुविधाएं व योजनाएं पहुंचे‌ और उन्होंने इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए अनुसूचित जाति के लिए अनेक कार्य किए बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी देने की शुरुआत की जिसके फलस्वरूप अनुसूचित जाति के लोगों को एचसीएस जैसी बड़ी नौकरियां मिली। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने संविधान बदलने की झूठी बात फैला कर लोकसभा में भाजपा को पांच सीटों का नुकसान हो गया। लोकसभा चुनावों के बाद यह महसूस किया गया कि हमारे समाज को एकजुट कर उनको यह समझाया जाए की संविधान को बदलना आसान नहीं है और भाजपा की सोच संविधान की रक्षा करना व अनुसूचित जाति के लोगों के जीवन स्तर को उठाना है। हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जातियों के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उनके उत्थान व विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विजेंद्र बड्डगुज्जर व मेरे घर के दरवाजे चोबीस घंटे खुले हैं कानूनी दायरे में जो भी उचित काम होगा उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

29/06/2025

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया से बातचीत के कुछ अंश

Address

Hi

Telephone

+919813559500

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janmat Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janmat Post:

Share