गुर्जर परिवार

  • Home
  • गुर्जर परिवार

गुर्जर परिवार सभी गुर्जर भाईयो को राम राम! सभी गुर्जरों से सम्बधित न्यूज पाने के लिए हमारे page को like & share करें

 #मेरा गाँव करौली जिले  का  #खेड़ली_गुर्जर गाँव आज पूरे राजस्थान  भर में शिक्षा, संस्कार और आस्था का प्रतीक बन चुका है। ...
07/11/2025

#मेरा गाँव
करौली जिले का #खेड़ली_गुर्जर गाँव आज पूरे राजस्थान भर में शिक्षा, संस्कार और आस्था का प्रतीक बन चुका है। नदी किनारे खेलने से पड़ा यह नाम अब ज्ञान और कर्म की मिसाल है। लगभग 8200 की आबादी और 85 प्रतिशत साक्षरता दर वाले इस गाँव से 700 से अधिक #सरकारी_शिक्षक देशभर में सेवा दे रहे हैं। यहाँ के लोगों ने शिक्षा को जीवन का धर्म और सेवा को संस्कार बनाया है। खेतों में मेहनत, विद्यालयों में ज्ञान और समाज में सेवा की भावना ने #खेड़ली_गुर्जर को विशेष पहचान दी है। यहाँ हर घर में शिक्षा की ज्योति जलती है और हर परिवार में समर्पण की कहानी बसती है। इस गाँव ने साबित किया है कि जब शिक्षा संस्कारों से जुड़ती है, तो गाँव केवल रहने की जगह नहीं रहता — वह प्रेरणा बन जाता है।

अजमेर के अंतर्राष्ट्रीय मेले में बनाई चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिरभोज जी बेहद सुंदर कलाकृति। #गुर्जर_प्रतिहार_सम्राट_मि...
25/10/2025

अजमेर के अंतर्राष्ट्रीय मेले में बनाई चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिरभोज जी बेहद सुंदर कलाकृति।

#गुर्जर_प्रतिहार_सम्राट_मिहिरभोज

🥈🥈 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर सुंदर भाई को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
30/09/2025

🥈🥈 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर
सुंदर भाई को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

बाबा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी की जयंती पर शत्-शत् नमन 🙏आपने समाज को जागरूक करने व एकता की राह दिखाने का जो कार्य किय...
12/09/2025

बाबा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी की जयंती पर शत्-शत् नमन 🙏
आपने समाज को जागरूक करने व एकता की राह दिखाने का जो कार्य किया, वह सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

#सामाजिक_एकता_दिवस
#कर्नल_किरोड़ी_सिंह_बैंसला

टाइम्स ऑफ़ इंडिया अखबार ने लिखा, बैंसला ने भारत छोड़ो आंदोलन के बाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया. गुर्जर आंदो...
12/09/2025

टाइम्स ऑफ़ इंडिया अखबार ने लिखा, बैंसला ने भारत छोड़ो आंदोलन के बाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया.
गुर्जर आंदोलन आजाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन था. अमेरिकी अखबार 'द गार्जियन' ने लिखा, गुर्जर आंदोलन के बराबर दुनिया के इतिहास मे पिछले 50 वर्षो मे कोई आंदोलन नही हुआ.
गाँधी के आंदोलनों का प्रतीक चरखा और खादी थी. कर्नल बैंसला ने गुर्जर संस्कृति को आंदोलन का प्रतीक बनाया. गुर्जरो के मेले, गीत, नाच, दंगल इस आंदोलन की नींव के पत्थर बने. आज 12 सितंबर को उन्ही प्रतीकों के आलोक मे कर्नल बैंसला को याद किया जा रहा है. ये बड़ा दिन है. हमारे महानायक के लिए. हमारी संस्कृति के लिए. हमारी अखंड एकता के लिए.
जय जय कर्नल 🙏🏻🙏🏻
शिक्षित बनो कर्जमुक्त रहो छा जाओ और छाए रहो 🙏
#कर्नलबाबाअमररहे #गुर्जर #गुर्जरसमाज

भादवी छठ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।भगवान श्री देवनारायण जी महाराज का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे।
29/08/2025

भादवी छठ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान श्री देवनारायण जी महाराज का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे।

धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा करने वाले अद्वितीय योद्धा #गुर्जर_प्रतिहार_सम्राट_मिहिरभोज जी की जयंती पर कोटि-कोटि न...
26/08/2025

धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा करने वाले अद्वितीय योद्धा
#गुर्जर_प्रतिहार_सम्राट_मिहिरभोज जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन 🙏

बड़े भाई RAS जतन सिंह गुर्जर ( खेड़ली गुर्जर निगोतिया करौली )  विकास अधिकारी डीग बनाए जाने पर शुभकामनाएं पहले थर्ड ग्रेड...
21/08/2025

बड़े भाई RAS जतन सिंह गुर्जर ( खेड़ली गुर्जर निगोतिया करौली ) विकास अधिकारी डीग बनाए जाने पर शुभकामनाएं पहले थर्ड ग्रेड अध्यापक बने फिर सेकंड ग्रेड फिर फर्स्ट ग्रेड फिर हिम्मत नहीं हारी और RAS की परीक्षा उत्तीर्ण कर अब विकास अधिकारी बन गए हैं।

"जब तक गरीब किसान का बेटा पढ लिखकर उस कुर्सी पर नही बैठेगा जहा से देश की नीतियां बनती है तब तक देश का सही मायने में विका...
11/06/2025

"जब तक गरीब किसान का बेटा पढ लिखकर उस कुर्सी पर नही बैठेगा जहा से देश की नीतियां बनती है तब तक देश का सही मायने में विकास सम्भव नही है।”

किसानों के लोकप्रिय नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि कोटिशः नमन 🙏🏿

#राजेश_पायलट_अमर_रहे
Sachin Pilot

किसानों, गरीबों और वंचितों के अधिकारों को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले जननेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री 'श्रद्धेय स्व. श्री ...
11/06/2025

किसानों, गरीबों और वंचितों के अधिकारों को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले जननेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री 'श्रद्धेय स्व. श्री राजेश पायलट जी' की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा सादर नमन। 🙏

#राजेश_पायलट_अमर_रहे
Sachin Pilot

ऐतिहासिक भीड़..... पीलूपुरा।
08/06/2025

ऐतिहासिक भीड़..... पीलूपुरा।

RCB Cricketer Team में Bhuvneshwar Kumar ने फाइनल मैच में महत्वपूर्ण विकेट गिराकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।     ...
04/06/2025

RCB Cricketer Team में Bhuvneshwar Kumar ने फाइनल मैच में महत्वपूर्ण विकेट गिराकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Address


Telephone

+916375726742

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गुर्जर परिवार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to गुर्जर परिवार:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share