07/11/2025
#मेरा गाँव
करौली जिले का #खेड़ली_गुर्जर गाँव आज पूरे राजस्थान भर में शिक्षा, संस्कार और आस्था का प्रतीक बन चुका है। नदी किनारे खेलने से पड़ा यह नाम अब ज्ञान और कर्म की मिसाल है। लगभग 8200 की आबादी और 85 प्रतिशत साक्षरता दर वाले इस गाँव से 700 से अधिक #सरकारी_शिक्षक देशभर में सेवा दे रहे हैं। यहाँ के लोगों ने शिक्षा को जीवन का धर्म और सेवा को संस्कार बनाया है। खेतों में मेहनत, विद्यालयों में ज्ञान और समाज में सेवा की भावना ने #खेड़ली_गुर्जर को विशेष पहचान दी है। यहाँ हर घर में शिक्षा की ज्योति जलती है और हर परिवार में समर्पण की कहानी बसती है। इस गाँव ने साबित किया है कि जब शिक्षा संस्कारों से जुड़ती है, तो गाँव केवल रहने की जगह नहीं रहता — वह प्रेरणा बन जाता है।