Hawk Eyes

Hawk Eyes Digital creator
(1)

कितना मजाक चल रहा है देश में... दो महीने पहले ही दिलजीत दोसांझ की एक फिल्म का विरोध किया गया था, सिर्फ इसलिए क्योंकि इसम...
27/09/2025

कितना मजाक चल रहा है देश में... दो महीने पहले ही दिलजीत दोसांझ की एक फिल्म का विरोध किया गया था,

सिर्फ इसलिए क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया था जबकि फिल्म की शूटिंग बहुत पहले हो गई थी तब हालात सामान्य थे,

फिर भी फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं होने दिया। इतना ही नहीं दिलजीत की नागरिकता रद्द करवाने के लिए चिट्ठी लिखी गई थीं।
और अब आराम से इंडिया-पाकिस्तान का मैच हो रहा है और कल सब मैच देखेंगे...मतलब लोगों को एकदम बेवकूफ ही बनाया जा रहा है फिर भी सब खुश हैं...



आजकल बच्चों को इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है
26/09/2025

आजकल बच्चों को इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है

अपनी वैल्यू बनाओ
24/09/2025

अपनी वैल्यू बनाओ

कुछ दिन पहले नेपाल में हुए आंदोलन में हमने देखा की कैसे युवाओं के आंदोलन ने नेपाल की सरकार का तख्ता पलट कर दिया इन युवाओ...
24/09/2025

कुछ दिन पहले नेपाल में हुए आंदोलन में हमने देखा की कैसे युवाओं के आंदोलन ने नेपाल की सरकार का तख्ता पलट कर दिया

इन युवाओं के आंदोलन को GEN Z आंदोलन का नाम दिया गया
अपने आंदोलन का नाम तो कई बार सुना होगा ,नेपाल में हुए आंदोलन में जेनरेशन Z का नाम भी सुना होगा लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसको GEN Z क्यों कहा गया है?

GENERATION Z वह जनरेशन है जिसका जन्म 1997 से लेकर 2012 के बीच में हुआ है।

अगर मैं पिछले 100 साल में सभी जेनरेशन का नाम लूं तो सबसे पहले नाम आता है

GREATEST GENERATION or G I. GENRATION. जिसका जन्म 1901 से लेकर 1927 के बीच में हुआ।

उसके बाद SILENT GENERATION जिसका जन्म 1928 से लेकर 1945 के बीच में हुआ ,

उसके बाद BABY BOOM GENERATION जिसका जन्म 1946 से लेकर 1964 के बीच में हुआ।

उसके बाद GENERATION X जिसका जन्म 1965 से लेकर 1980 के बीच में हुआ।

उसके बाद GERERATION Y या जिसको MILLENIAL GENERATION भी बोलते हैं जिसका जन्म 1981 से लेकर 1996 के बीच में हुआ।

उसके बाद GENERATION Z , जिसका जन्म 1997 से लेकर 2012 तक जन्म हुआ।

ALPHA GENERATION जिसका जन्म 2013 से लेकर 2024 तक हुआ उसको बोला जाता है

उसके बाद GENERATION BETA जिसका जन्म 1 जनवरी 2025 से लेकर आगे 2039 तक होगा

तो आप अपनी जेनरेशन अपनी पीढ़ी के हिसाब से अपने जन्म के हिसाब से देख सकते हैं कि आप कौन सी जनरेशन के बंदे हो यह पोस्ट आपकी जनरल नॉलेज के लिए है अगर आपको अच्छी लगे तो लाइक ,शेयर, कमेंट जरुर करें।

ये जमाना बहुत बढ़िया था
23/09/2025

ये जमाना बहुत बढ़िया था

लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली आया 13 साल का बच्चा ।।दिल्ली में विमान में चेकिंग के दौरान हुई बच्चे के बारे में ...
23/09/2025

लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली आया 13 साल का बच्चा ।।

दिल्ली में विमान में चेकिंग के दौरान हुई बच्चे के बारे में जानकारी ।।

काबुल से दिल्ली आई थी KAM एयरलाइंस की फ्लाइट (RQ-4401), बच्चे को फिलहाल हिरासत में लिया गया है।।

लगभग - 60°c का तापमान होता है ,फ्लाइट के बाहर जिसमें जिंदा रहना बहुत मुश्किल होता है, इस बच्चे का जिंदा पहुंचना भी अपने आप में बड़ी बात है।

GST कम होने के बाद कीमतें
22/09/2025

GST कम होने के बाद कीमतें

हर चीज कीमती है आजकल
22/09/2025

हर चीज कीमती है आजकल

इसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है
19/09/2025

इसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है

पैसा असल में चीज़ क्या है
19/09/2025

पैसा असल में चीज़ क्या है

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को 75वे जन्मदिन की शुभकामनाएं
17/09/2025

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को 75वे जन्मदिन की शुभकामनाएं

ट्रकों के नीचे चैन क्यों लटकाई जाती है ?आपने कई बार देखा होगा कि ,जो हेवी लोड वाले ट्रक होते हैं या पेट्रोल ,डीजल को ले ...
16/09/2025

ट्रकों के नीचे चैन क्यों लटकाई जाती है ?

आपने कई बार देखा होगा कि ,जो हेवी लोड वाले ट्रक होते हैं या पेट्रोल ,डीजल को ले जाने वाले टैंकर होते हैं, तेल टैंकर होते हैं ,उनके बैक साइड में एक चैन लटकी होती है ,जो की सड़क के साथ घिसती रहती है, तो आखिर वह क्यों लगाई जाती है,

इसके पीछे एक बड़ा कारण होता है क्योंकि वह चैन ट्रक की सेफ्टी के लिए लगाई जाती है क्योंकि जब कोई ट्रक सड़क पर चलता है तो उसके टायरों और सड़क के बीच में घर्षण पैदा होता है जिसकी वजह से उस ट्रक में या तेल टैंकर में स्टैटिक चार्ज उत्पन्न होता है,

वह स्टैटिक चार्ज को कम करने के लिए ,उस स्टैटिक चार्ज को जमीन में स्थानांतरित करने के लिए ट्रकों के नीचे चैन लगाई जाती है जो उसे स्टैटिक चार्ज को जमीन में स्थानांतरित कर देती है ट्रांसफर कर देती है और ट्रक में चार्ज जीरो हो जाता है यानी कि न्यूट्रल हो जाता है और आग लगने की संभावना ,बहुत कम हो जाती है

तो इसलिए वह चैन ट्रैकों के बैक साइड में लटकी होती है और सड़क के साथ टच में रहती है यह तेल टैंकरों की सेफ्टी के लिए होती है क्योंकि उसमें ज्वलनशील पदार्थ होते हैं और स्टैटिक चार्ज की वजह से वह आग पकड़ सकते हैं ,इसलिए वह चैन लटकाई जाती है कि उनका स्टैटिक चार्ज जमीन में स्थानांतरित हो जाए और ट्रक सुरक्षित रहे।

Address

Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hawk Eyes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share