Tractor Times

Tractor Times किसान-मजदूर और देश दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दे जानने के लिए हमसे जुडें !!!
(1)

14/10/2025

शतरंज के खेल में ऐसा नियम ही क्यों है की राजा को बचाने के लिए हर बार प्यादे को ही अपनी जान देनी पड़ती है ??
👑 ♟️
केवल राजा ही है जो अपनी जान देकर इस नियम को बदल सकता है !!!
🙏🙏🙏

14/10/2025

हरियाणा के हिसार और जींद जिले मुख्यता पशुपालन के लिए जाने जाते रहे हैं. यहां की मुर्राह नस्ल की भैंसे पुरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. परन्तु यहाँ के गांव अब पूरी तरह से थैली वाले दूध पर निर्भर हैं. हमारे खुद के गांव में 3-4(Vita, Lakshay, Ananda, Madhusudhan) कंपनियों की गाड़ियां दूध, दही, पनीर वितरित करने आती हैं !!
जब गांव अपने लिए दूध पूरा करने में असमर्थ है तो शहर में इतना दूध, दही, पनीर, खोवा, आइसक्रीम कहां से पैदा हो रहा है ????

14/10/2025

🍄‍🟫 मशरूम प्रशिक्षण 🍄‍🟫
NHRDF, New Delhi
केंद्रीय संस्थान NHRDF 5 दिवसीय 10-14 नवंबर को बटन, मिल्की और ऑएस्टर मशरूम के उच्चस्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है. संस्थान में कॉल करके पंजीकरण करवाएं 👉 डॉ. रजनीश 7827946570, श्री सुभाष चंद्र: 9911116493

14/10/2025

🐐 बकरी पालन ट्रेनिंग 🐐
भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद केंद्रीय संस्थान "CIRG मथुरा" में 11 से 17 नवंबर को बकरी पालन की ट्रेनिंग होने जा रही है ये पुरे भारत की सबसे उच्चतम गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग है, जहां सीखने के बाद आप कभी मात नहीं खाएंगे और यहां से प्राप्त प्रमाणपत्र सरकार से अनुदान, सब्सिडी और लोन लेने में भी अत्यंत सहायक होगा !!
अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें 🙏

14/10/2025

PM किसान योजना की 21वीं किस्त से पहले 31 लाख लाभार्थियों की होगी जांच!
💡 नियम के मुताबिक, एक ही परिवार के दो सदस्य(पति-पत्नी दोनों) ₹2,000 नहीं ले सकते।
📌 दस्तावेज़ अपडेट करें, नहीं तो नाम लाभार्थियों से हटा दिया जाएगा।

13/10/2025

किसानो के फसल अवशेष जलाने पर उनकी फसल बिकने पर रोक लग सकती
पर नकली मिठाई वालो के नाम गुप्त रखे जाते है ताकि मोटी वसूली हो सके
नकली मिठाई वालो के नाम सार्वजनिक हो

12/10/2025

🍄 चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में 15 से 17 अक्टूबर तक मशरूम उत्पादन पर फ्री ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क है। मशरूम उत्पादन के इच्छुक किसान जरूर भाग लें। हरियाणा सरकार मशरूम यूनिट लगाने पर ₹51,000 से ₹12 लाख तक अनुदान दे रही है। अनुदान का लाभ पाने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र आवश्यक है।

12/10/2025

किसान आंदोलन के दौरान — सरकार ने जत्थों को रोकने की पूरी तैयारी की थी, लाठीचार्ज और वाटर कैनन तक का इस्तेमाल हुआ।
अधिकारी नरेंद्र बिजारणियां ने चौकसी बढ़ाने की बात कही, जबकि Y पूरण कुमार ने शांतिपूर्ण रवैया अपनाने की सलाह दी — कहा, आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार है।
👆👆
हरियाणा तक की रिपोर्टर सोनिया सत्यानीता

12/10/2025

🍄 मशरूम उत्पादन पर हरियाणा सरकार दे रही है अनुदान!

बागवानी विभाग द्वारा जिले में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है।

👉 मुख्य बातें:

आवेदन करें 👉 hortnet.hortharyana.gov.in

लाभ मिलेगा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर

1. 40% अनुदान (₹12 लाख तक) वातानुकूलित मशरूम यूनिट के लिए

2. 40% अनुदान (₹12 लाख तक) मशरूम कम्पोस्ट यूनिट के लिए

3. 50% अनुदान (₹1 लाख तक) छोटे स्तर पर मशरूम उत्पादन के लिए

4. 85% अनुदान (₹51,000 तक) अनुसूचित जाति किसानों के लिए मशरूम हट व 100 ट्रे उत्पादन हेतु

🚨 जरूरी शर्त:
1. किसान को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मशरूम प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।
2. वातानुकूलित या कम्पोस्ट यूनिट के लिए बैंक ऋण अनिवार्य होगा।

📞 अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक के उद्यान विकास अधिकारी से किसी भी कार्यदिवस (सुबह 9 से शाम 5 बजे तक) संपर्क करें।

Please share & follow Tractor Times 🚜🌾

10/10/2025

🍄‍🟫 मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण 🍄‍🟫
चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर
13 Oct - 18 Oct
9369060041
👇👇

Address

Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tractor Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tractor Times:

Share