SNNews 24

SNNews 24 09466263664

पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह के कांग्रेस को अलविदा करने पर सांसद कुमारी सैलजा दुखी हैं. सिरसा में दिशा की मीटिंग में ...
04/11/2025

पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह के कांग्रेस को अलविदा करने पर सांसद कुमारी सैलजा दुखी हैं. सिरसा में दिशा की मीटिंग में पहुंचीं कुमारी सैलजा ने संपत सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर दुख जताया, और इसे कांग्रेस के लिए दुर्भाग्य की बात करार देते हुए* *संपत सिंह की जमकर तारीफ की. सैलजा ने कहा कि, संपत सिंह ने लोकसभा चुनाव में उनकी बहुत मदद की थी, और उन्हें लगता है कि इस दौरान संपत सिंह ने कई बातें मीडिया* *के *जरिए की, जिसका नुकसान उन्हें हुआ है. इस मौके पर कुमारी सैलजा ने दबी जुबान में कांग्रेस हाईकमान को नसीहत भी दी, और कहा कि, अगर पार्टी में* *अच्छा समन्वय हो, और नेताओं को गंभीरता से लिया जाए तो बड़े नेता कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ेंगे. !!

श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती पर सेमिनार आयोजितहिसार — हिन्दी साहित्य परिषद हिन्दी विभाग, गुरु गोरखनाथ राजकीय ...
04/11/2025

श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती पर सेमिनार आयोजित
हिसार — हिन्दी साहित्य परिषद हिन्दी विभाग, गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय, हिसार के तत्वावधान में श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी की 350वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। सेमिनार का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, बलिदान और मानवीय आदर्शों को विद्यार्थियों तक पहुँचाना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवता के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर विश्व इतिहास में अमर उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता के रूप में हिन्दी विभाग के प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, विचारों और उनसे जुड़ी प्रेरणादायक घटनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरुजी का जीवन हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने और सभी धर्मों के प्रति समान दृष्टि रखने की शिक्षा देता है।
हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा लिजा, नैंसी, किरण और त्रिवेणी को गुरु तेग बहादुर जी पर विचार प्रस्तुत करने पर समानित किया गया। इन छात्राओं ने अपने सम्बोधन में गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं को आज के समाज में लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान आज भी सभी को सत्य, साहस और सहिष्णुता की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। सेमिनार में हिन्दी विभाग से डॉ. सुमन, डॉ. वीरेन्द्र, डॉ. जीतबाला और डॉ. कविता भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में हिन्दी विभाग से डॉ. कमलेश ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राचार्य, अतिथियों, वक्ताओं और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के बौद्धिक और नैतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सेमिनार का समापन गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ।

थाना कालांवाली पुलिस ने अनाज मंडी कालांवाली से  32 कट्टे धान चोरी के मामले में तत्परता दिखाते हुए चोर गिरोह के 05 आरोपिय...
04/11/2025

थाना कालांवाली पुलिस ने अनाज मंडी कालांवाली से 32 कट्टे धान चोरी के मामले में तत्परता दिखाते हुए चोर गिरोह के 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान गांव कालांवाली निवासी बीरा सिंह उर्फ मामू पुत्र जन्टा सिंह, सज्जन सिंह पुत्र तरसेम सिंह, गुरजंट सिंह पुत्र गुरदास सिंह, खुशप्रीत सिंह पुत्र रामजीत सिंह व हरदीप सिंह पुत्र मोगा सिंह के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रबंधक थाना कालांवाली PSI सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 02.11.2025 को प्रदीप सिंह पुत्र रूलदू राम निवासी दुकान न. 36 अनाज मंडी कालांवाली की शिकायत पर कि रात करीब 12.30 बजे उसे सूचना मिली की उसके द्वारा एडीशनल मंडी कालांवाली में रखे धान के स्टॉक से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति धान चोरी कर ले जा रहे हैं । जो शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को मौका पर काबू कर लिया और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में ले लिया गया । जो आगे की तफ्तीश करते हुए ASI रामचंद्र ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर वारदात में प्रयोग शुदा मोटरसाइकिल व उनके द्वारा चुराए गए 32 कट्टे धान उनके कब्जा से बरामद कर लिए । जो दोनों आरोपियों बीरा सिंह उर्फ मामू व सज्जन सिंह को अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया । जो एएसआई ने अपनी टीम के साथ महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए इस मामले में वांछित तीन आरोपियों गुरजंट सिंह, खुशप्रीत सिंह व हरदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया । तीनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा !!

CIA ऐलनाबाद पुलिस ने हजारों रुपए की 15 ग्राम 46 मिलीग्राम हेरोइन सहित 2 युवकों को दबोचा !पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के नेत...
03/11/2025

CIA ऐलनाबाद पुलिस ने हजारों रुपए की 15 ग्राम 46 मिलीग्राम हेरोइन सहित 2 युवकों को दबोचा !

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की CIA ऐलनाबाद पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से दो युवकों को हजारों रुपए की 15 ग्राम 46 मिली ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक नरेश कुमार ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी लवली पुत्र प्रेम कुमार निवासी वार्ड नंबर 4 ऐलनाबाद जिला सिरसा को नजदीकी टिब्बी अड्डा ऐलनाबाद से हजारों रुपए की 8 ग्राम 23 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है । जबकि सीआईए ऐलनाबाद की एक टीम सहयाक उप निरीक्षक सुखदेव सिंह के नेतृत में डबवाली रोड़ कच्चा रास्ता नहर पुल वार्ड नंबर 4 ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजुद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को सामने से एक नौजवान युवक आता हुआ दिखाई दिया उक्त युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर आरोपी संदीप सिंह पुत्र सोहन लाल निवासी वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद को 7 ग्राम 23 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू कर लिया । सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी !!

डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभिय...
02/11/2025

डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए CIA स्टाफ डबवाली ने गांव देसूजोधा से आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ काका पुत्र मुकन्द सिंह निवासी देसूजोधा को 22 किलो 60 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है !
इस मामले के बारे में प्रभारी CIA स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि ASI प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गांव देसूजोधा में एक घर में नशा तस्करी के संबंध में रेड की तो वहां एक व्यक्ति मिला । जो ASI ने उक्त व्यक्ति से नामपता पूछा तो उसने अपना नाम लखविंदर सिंह निवासी देसूजोधा बताया । जो ASI ने को मादक पदार्थ होने के शक में राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डबवाली कपिल अहलावत के समक्ष घर की तलाशी ली गई । तो उक्त शख्स लखविन्दर सिंह के मकान से डोडा चूरा पोस्त बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । पकड़े गये आरोपी लखविन्दर सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (डोडा पोस्त तस्करी ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी !!

चौकी गोरीवाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नकदी छीनने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चंद घंटों में आरोपी को काबू कर उसके ...
02/11/2025

चौकी गोरीवाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नकदी छीनने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चंद घंटों में आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से छीनी गई नगद राशि व वारदात में प्रयोग शुदा मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरभिन्दर सिंह पुत्र मन्दर सिंह निवासी गंगा के रूप में हुई है !
01.11.2025 को अतुल पुत्र राजेन्द्र निवासी गंगा की शिकायत पर कि वह जंडवाला रोड़ गैस एजेंसी से गांव गंगा की तरफ आ रहा था । तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे से आकर उसकी जेब से 1200 रुपये छीन कर भाग गया । जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो मामले की जांच करते हुए मुख्य सिपाही गुरतेज सिंह ने अपनी टीम के साथ महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी गुरभिन्दर को गांव गंगा से काबू कर लिया । जो आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा !!

आज महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला !           भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका !आमने-सामने का रिकॉर्ड:भारत– 03 जीत...
02/11/2025

आज महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला !

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका !

आमने-सामने का रिकॉर्ड:
भारत– 03 जीत
एस. अफ्रीका– 03 जीत

क्रिकेट की दुनिया को मिलेगी नई चैंपियन टीम ! !

हिसार पुलिस ! हिसार पुलिस ने मंगाली आकलन निवासी मदन लाल के ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा — तीन आरोपी गिरफ्तार !एक और मर्ड...
01/11/2025

हिसार पुलिस !
हिसार पुलिस ने मंगाली आकलन निवासी मदन लाल के ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा — तीन आरोपी गिरफ्तार !

एक और मर्डर की वारदात कबुली !

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देशानुसार गंभीर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिसार सीआईए टीम ने पुलिस उप-अधीक्षक कमलजीत के नेतृत्व में मंगाली आकलन निवासी मदन लाल की ब्लाइंड मर्डर वारदात को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इसके साथ आरोपियों ने एक और मर्डर की वारदात कबूली है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान रेखा निवासी मंगाली, मनदीप निवासी मेहंदा, तथा प्रवेश निवासी मेहंदा के रूप में हुई है !

CIA प्रभारी उप-निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने आपसी विवाद के चलते मदन लाल की हत्या करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत रेखा ने मदन लाल के अपने घर आने की सूचना मनदीप और प्रवेश को दी। इसके बाद दोनों आरोपी कार में सवार होकर वहां पहुंचे और मदन लाल की स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरने के बाद दोनों ने लोहे के पाइप से मदन लाल के सिर में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए !

जांच में सामने आया कि मनदीप वाहन फाइनेंस का काम करता है, प्रवेश राजनीतिक विज्ञान में अंतिम वर्ष का छात्र है, जबकि रेखा मेहनत-मजदूरी का कार्य करती है। तीनों ने योजनानुसार मदन लाल की हत्या की।
पुलिस जांच में सामने आया कि इन्होंने रेखा के पति सुरजीत की भी कुछ दिन पहले गला दबा कर हत्या की थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात में प्रयुक्त वाहन हथियार और अन्य साक्ष्यों की बरामदगी की जा सके !

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर 2025 को मंगाली आकलन निवासी मदन लाल पुट्टी रोड पर गंभीर चोटों के साथ बेसुध अवस्था में पाया गया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के पुत्र जयचंद निवासी मंगाली आकलन की शिकायत पर थाना आजाद नगर में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है !!

फतेहाबाद पुलिस!पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनसी...
31/10/2025

फतेहाबाद पुलिस!
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनसी सेल फतेहाबाद की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को कॉमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियों सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हैप्पी पुत्र रूल्दू राम निवासी वार्ड नं. 1, शक्ति नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को आगामी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा !
ANC सेल फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि ANC सेल टीम ASI मेजर सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए फतेहाबाद बाईपास के पास गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हैप्पी अपने मकान पर नशीली गोलियां बेचने का काम करता है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को शक्ति नगर स्थित उसके घर के पास से काबू किया गया !
पुलिस जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से Etizolam 0.5 MG की 6 पत्तियां (कुल 60 गोलियां) और Tramadol Hydrochloride Acetaminophen Tablets की 1 पत्ती (15 गोलियां) बरामद की गईं। बरामद गोलियां एनडीपीएस एक्ट की अनुसूची के अनुसार कॉमर्शियल मात्रा की श्रेणी में आती हैं !
बरामद नशीली गोलियों को नियमानुसार सील व जब्त कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे DSP नर सिंह, HPS ने बरामदगी की कार्यवाही की पुष्टि की। जांच में पाया गया कि आरोपी हैप्पी पुत्र रूल्दू राम उपरोक्त ने अपने कब्जे में रखी गोलियों के माध्यम से धारा 22(C), 61/85 NDPS एक्ट के तहत अपराध किया है। इस संबंध में अभियोग संख्या 407 दिनांक 30.10.2025 थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज किया गया है !
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से नशीली गोलियों की सप्लाई चैन व अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है !!

नोहर !गोगामेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई!लॉरेंस गैंग का शूटर विकास उर्फ पवन, निवासी रामगढ़ उज्जलवास, गिरफ्तार !विकास के सा...
30/10/2025

नोहर !
गोगामेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

लॉरेंस गैंग का शूटर विकास उर्फ पवन, निवासी रामगढ़ उज्जलवास, गिरफ्तार !
विकास के साथ 7 अन्य युवक भी पुलिस के शिकंजे में !

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से
3 पिस्टल
70 जिंदा कारतूस, खाली मैगजीन बरामद की !

सूत्रों के अनुसार सभी आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे !!

फरीदाबाद में बीमा एजेंट की हत्या कर शव को नाले में फैंकने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा DLF की टीम ने की...
30/10/2025

फरीदाबाद में बीमा एजेंट की हत्या कर शव को नाले में फैंकने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा DLF की टीम ने की कार्रवाई !

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में बीमा एजेंट की हत्या के मामले में क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है!

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25/26 अक्टूबर की रात को थाना पल्ला क्षेत्र में एत्मादपुर पुल के पास शमशान घाट के नजदीक नाले के पास एक व्यक्ति की सिर में चोट मारकर व गले को रस्सी से दबाकर हत्या कर दी गई थी! मृतक की पहचान चंदर वासी ईस्ट विनोद नगर कल्याणपुरी दिल्ली के रुप में हुई थी। जिस संबंध में मृतक के भाई मदन गोपाल की शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाकर मामले की कार्रवाई के लिए अपराध शाखा डीएलएफ को निर्देशित किया गया!

उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुये गौरव झा (19) वासी संत नगर, बुराड़ी दिल्ली व प्रशांत कुमार (25) वासी बिसानपुरा, देवरिया उ.प्र. हाल रजौकरी, दिल्ली को गिरफ्तार किया है!

पूछताछ में सामने आया कि गौरव, मुख्य आरोपी केशव का भाई तथा प्रशांत, गौरव का दोस्त है जिन्होंने केशव के साथ मिलकर 25/26 अक्टूबर की रात को बीमा एजेंट चंदर की हत्या की थी और बॉडी को नाले में फेका था। जिनको माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में मुख्य आरोपीय केशव व उसकी मंगेतर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है !!

CIA ऐलनाबाद टीम ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवक 15 ग्राम 22 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक काबू !सिरसा......पुलिस अधीक्षक दीपक सहा...
30/10/2025

CIA ऐलनाबाद टीम ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवक 15 ग्राम 22 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक काबू !
सिरसा......पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के निर्देशानुसार मोटरसाइकिल सवार दो युवक 15 ग्राम 22 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक काबू !
सिरसा......पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव कुत्ताबढ़ क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 15 ग्राम 22 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी नाईवाला हाल ढाणी सतनाम सिंह व गुरमेल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ढाणी सतनाम सिंह जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव कुत्ताबढ़ की तरफ जा रही थी । इस दौरान सामने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए उक्त युवकों ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर मौका से भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उनके कब्जा 15 ग्राम 22 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी युवकों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव कुत्ताबढ़ क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 15 ग्राम 22 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी नाईवाला हाल ढाणी सतनाम सिंह व गुरमेल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ढाणी सतनाम सिंह जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव कुत्ताबढ़ की तरफ जा रही थी । इस दौरान सामने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए उक्त युवकों ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर मौका से भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उनके कब्जा 15 ग्राम 22 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी युवकों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी !!

Address

Hisar Police Line Area
125001

Telephone

+919466263664

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SNNews 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SNNews 24:

  • Want your business to be the top-listed Media Company in Hisar Police Line Area?

Share