14/10/2024
ज्ञान का अहंकार, सत्ता का अहंकार, संपदा का अहंकार, अमरता का अहंकार।
यह अहंकार ऐसी चीज है, जो अच्छे-से-अच्छे इंसान को मिट्टी में मिला सकती है। सारी सफलताओं पर पानी फेर सकती है। कल दशहरे के दिन हमने दशहरा मैदान में इस दस सिरों वाले अहंकार को जलाया था, लेकिन क्या अपनी निजी जिंदगी में इगो और अहंकार को खत्म कर पाए हैं।