Page at Noon

Page at Noon This is official channel of Page@Noon. Specific - Mirror आईना
Mujhe kuch kahna hai लोगों की जुबानी।

03/08/2025

संसद में समोसे के साइज़ व दाम की भिन्नता पर भाजपा सांसद रवि किशन पर मुद्दा उठाया तो समोसा भी सियासी हो गया। परंतु ये माननीय संसद की कैंटीन में फाइव स्टार होटल के शेफ द्वारा बनाए गए समोसे के रेट को भूल गये। ना ही सेहतमंद व स्वादिष्ट रोटी की 3 से 5 रुपए दर ही याद रही। जबकि आम आदमी सड़क, ढाबा और सस्ते होटलों में भी महंगी रोटी खाने को मजबूर हैं। ग़रीबी रेखा से नीचे पांच किलो आटा, माननीयों को शानदार लजीज स्वास्थ्यवर्धक फाइव स्टार भोजन के बीच मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग तो किसी श्रेणी में नहीं आता। शायद समोसे के संभाव में अन्य खाद्य पदार्थ भी माननीयों की तरह उपलब्ध होने लगें।

02/08/2025

सदन में प्रियंका गांधी भावुक भी तैश में भी दिखीं। कहा, श्रेय लेना है तो जिम्मेदारी भी लीजिए।

सीज फायर पर ट्रंप के ऐलान पर छिड़ी बहस और सवाल आप कितना सही मानते हैं?
02/08/2025

सीज फायर पर ट्रंप के ऐलान पर छिड़ी बहस और सवाल आप कितना सही मानते हैं?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण में किन से आप प्रभावित हुए।
02/08/2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण में किन से आप प्रभावित हुए।

30/07/2025

प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने सदन में ट्रंप के सीज फायर पर ऐलान को लेकर सवाल उठाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ विपक्ष।

19/07/2025

एक ओर चंद दिन पहले सेना के सम्मान में महिलाएं भी रैली निकाल रहीं थीं। सैना के शौर्य की गाथाएं सबकी जुबान पर थीं। अब ये कैसी आस्था का आगाज़ है कि सैनिक पर बर्बरता देख लीजिए। क्या कहा जाए, शब्द नहीं हैं।

Address

Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Page at Noon posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share