03/08/2025
संसद में समोसे के साइज़ व दाम की भिन्नता पर भाजपा सांसद रवि किशन पर मुद्दा उठाया तो समोसा भी सियासी हो गया। परंतु ये माननीय संसद की कैंटीन में फाइव स्टार होटल के शेफ द्वारा बनाए गए समोसे के रेट को भूल गये। ना ही सेहतमंद व स्वादिष्ट रोटी की 3 से 5 रुपए दर ही याद रही। जबकि आम आदमी सड़क, ढाबा और सस्ते होटलों में भी महंगी रोटी खाने को मजबूर हैं। ग़रीबी रेखा से नीचे पांच किलो आटा, माननीयों को शानदार लजीज स्वास्थ्यवर्धक फाइव स्टार भोजन के बीच मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग तो किसी श्रेणी में नहीं आता। शायद समोसे के संभाव में अन्य खाद्य पदार्थ भी माननीयों की तरह उपलब्ध होने लगें।