
07/05/2025
ब्लैक आउट को लेकर उपायुक्त अनीश यादव की अपील का जनता पर तो कुछ असर दिखाई दिया लेकिन जिला प्रशासन ही सतर्क नहीं दिखा। शायद यही कारण रहा कि 7:50 पर कोई ⏰ या 🚨 नहीं बजाया गया।
सही तरीके से जनता तक मैसेज नहीं पहुंचने की वजह से ब्लैक आउट को लेकर संशय का माहौल बना रहा। रिहायशी इलाकों में घरों की लाइट बंद दिखी लेकिन बाजारों में स्थिति जस की तस थी। जबकी वाहनों की और तो किसी चालक का ध्यान ही नहीं गया।
जहां 7.50 पर सभी सरकारी लाइट बंद कर दी गई वहीं बाजार खुले होने से इनके बंद होने का असर नहीं दिखा जबकि सड़को पर प्रतिदिन की तरह वाहन दौड़ रहे थे। वहीं कुछेक बाजारों व मार्केट को छोड़ दिया जाएं तो रोजमर्रा और आज में कोई विशेष फर्क नहीं दिखाई दिया।