Gooftgu

Gooftgu समाचार एक पहलू यह भी

ब्लैक आउट को लेकर उपायुक्त अनीश यादव की अपील का जनता पर तो कुछ असर दिखाई दिया लेकिन जिला प्रशासन ही सतर्क नहीं दिखा। शाय...
07/05/2025

ब्लैक आउट को लेकर उपायुक्त अनीश यादव की अपील का जनता पर तो कुछ असर दिखाई दिया लेकिन जिला प्रशासन ही सतर्क नहीं दिखा। शायद यही कारण रहा कि 7:50 पर कोई ⏰ या 🚨 नहीं बजाया गया।
सही तरीके से जनता तक मैसेज नहीं पहुंचने की वजह से ब्लैक आउट को लेकर संशय का माहौल बना रहा। रिहायशी इलाकों में घरों की लाइट बंद दिखी लेकिन बाजारों में स्थिति जस की तस थी। जबकी वाहनों की और तो किसी चालक का ध्यान ही नहीं गया।
जहां 7.50 पर सभी सरकारी लाइट बंद कर दी गई वहीं बाजार खुले होने से इनके बंद होने का असर नहीं दिखा जबकि सड़को पर प्रतिदिन की तरह वाहन दौड़ रहे थे। वहीं कुछेक बाजारों व मार्केट को छोड़ दिया जाएं तो रोजमर्रा और आज में कोई विशेष फर्क नहीं दिखाई दिया।

बहुत ही दुःखद खबरबुधवार 7 मई 2025 को पाकिस्तान से हो रही गोलीबारी में हरियाणा के पलवल का एक नौजवान सैनिक दिनेश कुमार शर्...
07/05/2025

बहुत ही दुःखद खबर

बुधवार 7 मई 2025 को पाकिस्तान से हो रही गोलीबारी में हरियाणा के पलवल का एक नौजवान सैनिक दिनेश कुमार शर्मा पुत्र श्री दयाचंद शर्मा देश की रक्षा के लिए लड़ते-लड़ते अपने प्राणों का बलिदान दे गया।
वहीं भारतीय वायुसेना के जवान कमल कंबोज शहीद हो गए। उनका परिवार हरियाणा के हिसार जिले के लोहारी राघो गांव में रहता है। छुट्टी से वापस ड्यूटी पर जाते समय हांसी के पास सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई।
ऐसे महान सपूतों को हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और ‌उपर वाले से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस देने की कृपा करें !🙏

भावपूर्ण श्रद्धांजलि 😰

25/04/2025

अतिक्रमण को लेकर मेयर हुए सख्त, सभी विभागों को दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश।
हिसार की सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल पुल तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ जागरूकता अभियान।
मेयर प्रवीण पोपली ने बताया कि मेन रोड़ के साथ साथ बाजारों में भी चलाया जाएगा अभियान।
स्वयं ही हटा ले अतिक्रमण, फिर मत कहना कि बताया नहीं था या नुकसान हो गया।

11/03/2025

लक्खी फाल्गुन मेले में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा श्याम के दीदार, सोमवार को ग्यारस पर 5 लाख भक्तों ने किए खाटू नरेश के दर्शन।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से सपरिवार पहुंचे पहुंचे शीश के दानी के दर पर शीश नवाने, 2.20 का समय देकर 5.20 पर पहुंचे सीएम।
नए रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले बाबा श्याम, पार्किंग से 7 किलोमीटर और 7 किलोमीटर की लाईन पार कर 5 सैकंड भी बाबा का दीदार नहीं कर सके भक्त।

13/10/2024

हिसार की कटला रामलीला कमेटी के लिए अपने तो बेगाने निकले, गैरो ने भी कहां वफा की।
मुख्यमंत्री रहते मनोहरलाल खट्टर ने कुछ दिया नही और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व ही रहे।
कमेटी ने सोचा शायद हुड्डा नेतृत्व में हरियाणा में बनेगी कांग्रेस सरकार, इसलिए बनाया मुख्याथिति।
राम का अस्तित्व पूछने वाली कांग्रेस तो हिसार के मंच पर थी लेकिन हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा फिर गुटबाजी को हवा दे गए।
दशहरा महोत्सव में आदमपुर, नारनौंद व उकलाना के कांग्रेसी विधायक सहित नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान सहित हिसार से कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश एवम हिसार की विधायक सावित्री जिंदल रही उपस्थित।

https://youtu.be/dRaoGq_lMm4?si=wwsBhFgmhWXSBzzv

12/10/2024

हिसार से कटला रामलीला कमेटी द्वारा दशहरा महोत्सव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, विधायक सावित्री जिंदल

पिछले कुछ दिनों से रतन टाटा की तबीयत खराब थी। बुधवार की शाम को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई थी, लेकिन रतन टाटा ने...
09/10/2024

पिछले कुछ दिनों से रतन टाटा की तबीयत खराब थी। बुधवार की शाम को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई थी, लेकिन रतन टाटा ने कुछ देर बाद कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है, मैं ठीक हूं।

09/10/2024

मां के विधायक बनने पर सांसद बेटे नवीन जिंदल ने यह क्या कह दिया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए.....

https://youtu.be/SyAoEcPnVwI?si=Yaf_kHqyuAlDA_vD

11/09/2024

कन्हैया मित्तल के सिर से मात्र दो दिन में ही उतर गया चुनाव लड़ने का भूत, मांगी थी कांग्रेस की टिकट।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट की चाह थी, अब सनातन की दुहाई देकर क्षमा मांग रहे।
सोशल मीडिया पर कन्हैया मित्तल के विरोध व आगामी प्रोग्राम के कैंसिल होने के बाद फिर राम याद आए।
मंच से औरों के लिए मौकाप्रस्ती की बात करना और उनका भजन उनके ही खिलाफ खूब हो रहा वायरल।

10/09/2024

अपनों की दूरी के बावजूद दो बार के विधायक व मंत्री डा. कमल गुप्ता ने हिसार सीट से किया नामांकन।
पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, पूर्व नगर निगम मेयर गौतम सरदाना चल रहे है नाराज।
पूर्व भाजपा नेता तरुण जैन ने मंगलवार को तो गौतम सरदाना बुधवार को निर्दलीय भरेंगे पर्चा।
डा. गुप्ता ने कहा की 13 तारीख तक इंतजार करो, सब ठीक हो जायेगा, रूठे भी वापिस आ जायेंगे।

05/09/2024

भाजपा विधायक डा. कमल गुप्ता ने विकास के नाम पर जनता के करोड़ों रुपए से सिर्फ डम्मी खड़े किए: तरुण जैन
दो बार के विधायक को तीसरी बार टिकट देने से तिलमिलाए भाजपा नेता तरुण जैन ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा।
कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता की होगी जमानत जब्त, निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए बोले तरुण जैन।
हिसार से भाजपा की टिकट के दावेदारों में असंतोष का माहौल, मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल व तरुण जैन ने बुलाई समर्थकों की बैठक।

12/08/2024

कैंप चौक स्थित रॉयल लाइव बैकरी पर बीती रात हुई तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने।
लगभग एक दर्जन से अधिक नकाबपोश युवकों ने दिया वारदात को अंजाम।
जैसे ही काले रंग की गाड़ी हटी उसी दौरान मौके पर पहुंचे युवक, सोची समझी साजिश की आशंका।
बैकरी स्वामी राजकुमार ने पड़ोस में स्थित नोहर की हवेली के मालिक पर लगाया तोड़फोड़ करने का आरोप।
कैंप चौक व्यापारी इकठ्ठे होकर पहुंचे थाने, होटल स्वामी पहले भी दे चुका है धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Address

Hisar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gooftgu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gooftgu:

Share