Hisar HR-20

Hisar HR-20 Hisar

06/08/2024

हिसार शहर की गरीब बस्तियों और कॉलोनियों में जाकर जनसम्पर्क किया । यह परिवार टूटे जर्जर मकानों में रहने को मजबूर है इन मकानों की मरम्मत व नवनिर्माण के लिए सरकार आर्थिक सहायता दे ।

BPL परिवारो में रोजगार के लिए ई रिक्शा लेने और दुकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान होना चाहिए

अमित ग्रोवर

मुख्यमंत्री के सामने अधिकारियो के खिलाफ़ पुख्ता प्रमाण रख कर कार्यवाही की मांग करने पर प्रशासन ने आवाज को दबाने का प्रयास...
26/07/2024

मुख्यमंत्री के सामने अधिकारियो के खिलाफ़ पुख्ता प्रमाण रख कर कार्यवाही की मांग करने पर प्रशासन ने आवाज को दबाने का प्रयास किया क्योंकि मुख्यमंत्री के सामने सच्चाई न आ सके ।

ना डर ऊँचा उड़ने से,
ना ही कभी नीचे गिरने से।
ना रुकने से ना झुकने से,
सब कुछ होगा करने से।।

सीवरेज व दूषित पेयजल,एनडीसी में भ्रटाचार, प्रॉपर्टी टैक्स के कार्यो में धांधली, बदतर सफाई व्यवस्था , गरीब परिवारों की फैमिली आई डी से पीले राशन कार्ड कटना और रेहड़ी पटरी वालो की स्थायी जगह देने को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की ।

22/07/2024
Plz follow me guys
22/07/2024

Plz follow me guys

शहर के अभावग्रस्त बस्तियों व पिछड़े क्षेत्रो में शहर के गरीब ,अभाव ग्रस्त परिवारों की समस्याओं के समाधान व सरकारी योजनाओं...
17/07/2024

शहर के अभावग्रस्त बस्तियों व पिछड़े क्षेत्रो में शहर के गरीब ,अभाव ग्रस्त परिवारों की समस्याओं के समाधान व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए अभियान शुरू किया है इसी कड़ी में पुरानी सब्जी मंडी के पास सिंगिकाट बस्ती व शीतला माता मंदिर गली पड़ाव चौक पर जन- सम्पर्क किया । इन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो की परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां होने से गुलाबी व पीले राशन कार्ड कट गए है उनकी त्रुटियों को ठीक करवाने की प्रकिया शुरू की । कुछ लोगो के मकान जर्जर हालत में है उनका जायजा लिया उन्हें ठीक करवाने के लिये सरकारी सहायता के लिए अधिकारियों से बात की जाएगी । शहर ऐसे पिछड़े क्षेत्र जहां गरीब मजदूर वर्ग जो रेहड़ी पटरी लगाकर व दिहाड़ी मजदूरी करके गुजारा करते है उन रिहाशयी क्षेत्रों में जाकर सरकारी योजनाओं के माध्यम से उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी । इंदिरा गांधी आवास योजना, लाडली स्कीम , स्वयं सेवी समूह को लोन व अन्य कोई कार्य शुरू करने के लिए सहायता के लिए प्रयास किये जाएंगे । जिन गरीब परिवारों के आयुष्मान कार्ड ,सीनियर सिटीजन कार्ड ब अन्य सुविधा नही मिल रही है उसके लिए भी इन बस्तियो व पिछड़े क्षेत्रो में शिविर लगाए जाएंगे । इन बस्तियो में रहने वाले मजदूर गरीब वर्ग है जिन्हें कागजी कार्यवाही की ज्यादा जानकारी नही है उनकी टीम ऐसे परिवारों की हरसम्भव मदद करेगी । उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस अभियान को चलाया जा रहा है ।

13/07/2024

हिसार ऑटो मार्केट में 9 करोड़ की फिरौती माँगने वाले 9 सेकंड में ढेर : एनकाउंटर

09/07/2024

डोगरान मोहल्ला , रामपुरा मोहल्ला और विजय नगर में जनसम्पर्क

सेक्टर-13, डी सी कॉलोनी , एमसी कॉलोनी , अर्बन स्टेट ,बैंक कॉलोनी, सन्त नगर ,,ढाणी श्याम लाल , विवेक नगर,शांति नगर,दीप नगर ,विनोद नगर, बढवाली ढाणी, महावीर कॉलोनी और पटेल नगर में सीवरेज व्यवस्था ,जलभराव और दूषित पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग करने जरूर पहुंचे

उपरोक्त क्षेत्रो के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों के निवासी जहां समस्या है वह भी पहुंच कर अपनी आवाज उठाएं

दिनांक - 12 जुलाई शुक्रवार

समय - सुबह 11:30 बजे

स्थान - जनस्वास्थ्य विभाग कार्यलय में गेट पर, एनडी गुप्ता अस्प्ताल के सामने मॉडल टाउन ,हिसार

निवेदक - अमित ग्रोवर

Address


Telephone

+919999999999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hisar HR-20 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hisar HR-20:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share