Ranoliasunitadhara

Ranoliasunitadhara https://www.facebook.com/RanoliaSunitaDhara?mibextid=ZbWKwL Mahila Pradesh Mahasachiv BPHO Haryana

"सीखने के दो तरीके हैंया तो अपनी ग़लतियों सेसीखो या दूसरों की ग़लतियों से सीखो,पहला तरीक़ा काफ़ी महंगा हैऔर दूसरा बिल्कु...
08/04/2023

"सीखने के दो तरीके हैं
या तो अपनी ग़लतियों से
सीखो या दूसरों की ग़लतियों
से सीखो,
पहला तरीक़ा काफ़ी महंगा है
और दूसरा बिल्कुल मुफ्त है"

सुप्रभात ..

Ab ye b hoga...
06/04/2023

Ab ye b hoga...

EXAM DATE FOR VARIOUS POSTS OF TGT
31/03/2023

EXAM DATE FOR VARIOUS POSTS OF TGT

28/03/2023

'अभिमान' फरिश्तों को भी 'शैतान' बना देता है, और
'नम्रता' साधारण व्यक्ति को भी 'फरिश्ता' बना देती है।
*Good Morning*

श्रेय मिले न मिले,अपना सर्वश्रेष्ठ देनाकभी बंद  न करें, आशा चाहे कितनी भी कम हो,निराशा से हमेशा बेहतर होती है!सुप्रभात
24/03/2023

श्रेय मिले न मिले,
अपना सर्वश्रेष्ठ देना
कभी बंद न करें,
आशा चाहे कितनी भी कम हो,
निराशा से हमेशा बेहतर होती है!

सुप्रभात

“हर मर्ज का इलाज हैं वहम को छोड़कर,हर शख्स लाजवाब हैं अहम को छोड़कर”
20/03/2023

“हर मर्ज का इलाज हैं
वहम को छोड़कर,
हर शख्स लाजवाब हैं
अहम को छोड़कर”

"शब्द चाहे जैसे भी हों,मन खुश करे तो अर्थ वरना सब व्यर्थ"सुप्रभात
19/03/2023

"शब्द चाहे
जैसे भी हों,
मन खुश करे तो
अर्थ वरना सब व्यर्थ"

सुप्रभात

उदय किसी का भी अचानक नहीं होता। सूर्य भी धीरे धीरे निकलता है, और ऊपर उठता है। धैर्य और तपस्या जिसमें है, वही संसार को प्...
18/03/2023

उदय किसी का भी अचानक नहीं होता। सूर्य भी धीरे धीरे निकलता है, और ऊपर उठता है। धैर्य और तपस्या जिसमें है, वही संसार को प्रकाशित कर सकता है। जीवन में प्रसन्न व्यक्ति वह हैं जो स्वयं का मूल्यांकन करता हैं, दुःख़ी व्यक्ति वह हैं जो सिर्फ दूसरों का मूल्यांकन करता है।

*Good Morning*

H P S E  का बड़ा फैसला
17/03/2023

H P S E का बड़ा फैसला

शक्तिशाली होकर भी क्षमा करने और दरिद्र होकर भी दान करने का सामर्थ्य रखने वाला सदैव आदरणीय होता है ।सुप्रभात।
17/03/2023

शक्तिशाली होकर भी
क्षमा करने और
दरिद्र होकर भी दान करने का
सामर्थ्य रखने वाला
सदैव आदरणीय होता है ।

सुप्रभात।

15/03/2023

हम भूलते जा रहे हैं वैदिक कैलेंडर, रट लीजिए नव वर्ष 2080
जैसा की हम जानते ही है,की हमारा नववर्ष चैत्र प्रतिपदा से आरंभ होता है।।
1. चैत्र,,
2. वैशाख,,
3. ज्येष्ठ,,
4. आषाढ़,,
5. श्रावण,,
6. भाद्रपद,,
7. अश्विन,,
8. कार्तिक,,
9. मार्गशीर्ष,,
10. पौष,,
11. माघ,,
12. फाल्गुन,,
चैत्र मास ही हमारा प्रथम मास होता है, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष को नववर्ष मानते हैं। चैत्र मास अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मार्च-अप्रैल में आता है, चैत्र के बाद वैशाख मास आता है जो अप्रैल-मई के मध्य में आता है।
ऐसे ही बाकी महीने आते हैं, फाल्गुन मास हमारा अंतिम मास है जो फरवरी-मार्च में आता है। फाल्गुन की अंतिम तिथि से वर्ष की समाप्ती हो जाती है, फिर अगला वर्ष चैत्र मास का पुन: तिथियों का आरम्भ होता है जिससे नववर्ष आरम्भ होता है।
हमारे समस्त वैदिक मास ( महीने ) का नाम 28 में से 12 नक्षत्रों के नामों पर रखे गये हैं
जिस मास की पूर्णिमा को चन्द्रमा जिस नक्षत्र पर होता है उसी नक्षत्र के नाम पर उस मास का नाम हुआ।
1. चित्रा नक्षत्र से चैत्र मास,
2. विशाखा नक्षत्र से वैशाख मास,
3. ज्येष्ठा नक्षत्र से ज्येष्ठ मास,
4. पूर्वाषाढा या उत्तराषाढा से आषाढ़,
5. श्रावण नक्षत्र से श्रावण मास,
6. पूर्वाभाद्रपद या उत्तराभाद्रपद से भाद्रपद,
7. अश्विनी नक्षत्र से अश्विन मास,
8. कृत्तिका नक्षत्र से कार्तिक मास,
9. मृगशिरा नक्षत्र से मार्गशीर्ष मास,
10. पुष्य नक्षत्र से पौष मास,
11. माघा मास से माघ मास,
12. पूर्वाफाल्गुनी या, उत्तराफाल्गुनी से फाल्गुन मास।।

I've received 1,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
11/03/2023

I've received 1,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

Address

Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ranoliasunitadhara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ranoliasunitadhara:

Share