Dr Monu Boudh 89

Dr Monu Boudh 89 डॉक्टर... लेखक.....
जिस दिन मिलना होगा तुम से,
सारे रास्तों पर नजर,
सिर्फ मेरी होगीं...!

Happy birthday my self आज मेरा जन्मदिन है  और मेरा आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहे मे हमेशा खुश रहु 05_09_1997
05/09/2025

Happy birthday my self
आज मेरा जन्मदिन है और मेरा आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहे
मे हमेशा खुश रहु
05_09_1997

03/09/2025
आज मेरी दोनों बेटियों का जन्मदिन है मुन्नू  मन्नी आज तीन साल की हो गई है हमारे घर की दो रौनक, दो मुस्कान और दो खुशियां, ...
03/09/2025

आज मेरी दोनों बेटियों का जन्मदिन है
मुन्नू मन्नी
आज तीन साल की हो गई है
हमारे घर की दो रौनक, दो मुस्कान और दो खुशियां, जो हमारी खुशियों को दोगुना कर देती हैं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी प्यारी जुड़वां बेटियों को !

शौक बहोत है जो खुद ही पूरे करने हैअफसोस है हम वालिद को गवा चुके है।।
02/09/2025

शौक बहोत है जो खुद ही पूरे करने है

अफसोस है हम वालिद को गवा चुके है।।

02/09/2025

एक फिल्म बनी थी "राजा बाबू" उसमे एक अनपढ़ को हीरो बनने का और अलग-अलग ड्रेसो में फोटो खिंचवाने का बड़ा शौक था ! देखी होगी आप ने ?

🍁💖🌹💞🍁**************मैं तलाश रहा हूँ, एक "चरित्रहीन" औरत !!पर मै हैरान हूँ...वो मुझे आज तक मिली नहीं,ऐसा भी नहीं है कि,मै...
31/08/2025

🍁💖🌹💞🍁
**************
मैं तलाश रहा हूँ, एक "चरित्रहीन" औरत !!
पर मै हैरान हूँ...वो मुझे आज तक मिली नहीं,
ऐसा भी नहीं है कि,
मैंने उसे सही से तलाशा नहीं,
मैं गया था...
मैं उन तमाम औरतों के पास भी गया,
जो देह को ले कर बाजार सजाती थीं,
जो क्लबों मे अर्धनग्न हो नाचती गाती थीं,
जो रोज वासना के नये नये किरदार निभाती थीं,
पति से आँखें चुरा गैर मर्द की बाँहों मे प्रेम ढूँढ़ती थीं,
मैंने वो तमाम औरतें देखी !!
पर मैं हैरान था,
उनमें कहीं भी वो चरित्रहीन औरत नहीं थी,
पर वहाँ हर औरत के पीछे....
एक पुरुष जरूर छिपा था
कायर, कामुक, वासना की कीचड़ में,
सर से पाँव तक सना..!!
शायद यही था...."वो",
जिसने सब से पहले
औरत को "चरित्रहीन" कहा !!
क्यों कि अकेले औरत ही चरित्रहीन नहीं होती !

ज़न्नत का हर लम्हा दीदार किया है...जब जब गोद में उठाकर माँ ने मुझे प्यार किया था..कोयले की खाद्यान की मज़दूर का सबसे कीमत...
25/08/2025

ज़न्नत का हर लम्हा दीदार किया है...

जब जब गोद में उठाकर माँ ने मुझे प्यार किया था..
कोयले की खाद्यान की मज़दूर का सबसे कीमती हीरा उसकी गोद मे!!

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पा...
24/08/2025

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।

Address

Hisar
125121

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Monu Boudh 89 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dr Monu Boudh 89:

Share