Mohammed Asif Raza

Mohammed Asif Raza educational videos creator

04/02/2025

बूढ़ी दादी को उनके घरवाले हाथ पैर बांधकर, नशे की सुई लगाकर मेले में छोड़ गए. जमीन के कागज पर अंगूठा लगवा लिया. ये हरामखोर बेटे हैं, मां से ज्यादा जमीन प्यारी है, दानव है.

माताजी वैशाली बिहार की रहने वाली हैं. अभी स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल में हैं.

Aj kal ka mahool
04/02/2025

Aj kal ka mahool

02/02/2025

जब तक समाज में धीरेन्द्र शास्त्री जैसे भड़काने वाले बाबा बने रहेंगे भाईचारा कभी नहीं हो सकता ,,
#बजट2025 #कुंभमेलेमेंछुपाईजारहीहैलाशे
#कुंभ_स्नान_दुर्घटना

02/02/2025

Quran

02/02/2025

🚨 इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं 🚨

संगम नगर प्रयागराज में आयोजित #महाकुंभ2025 मेले में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में परेशान श्रद्धालुओं की मदद के लिए स्थानीय लोग आगे आए हैं, साथ खाने- पीने से लेकर रहने का आश्रय उपलब्ध कराया है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इन श्रद्धालुओं के लिए अपनी इबादतग़ाहों के दरवाजे खोल दिए।

इतना ही नहीं प्रयागराज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कई जगहों पर महाकुंभ के लिए आए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। कई जगहों पर लंगर और भंडारे का आयोजन किया गया। कुछ जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं को अंग वस्त्रम भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

इसलिए याद रखिए, बुरे वक्त में कोई नेता अभिनेता नहीं बल्कि अपने पड़ोसी ही काम आते हैं।

#वसुधैव_कुटुंबकम्

02/02/2025

हिंदू बन के गया था महाकुंभ में स्नान करने उसे मुस्लमान बना दिया लाशों को गंगा जी में गड़वा दिया गया!

इससे आगे आप खुद सुनिए कि बनारस के मिश्रा जी क्या कहा.

01/02/2025

बीबीसी ने इलाहाबाद में मुस्लिम समाज द्वारा महाकुंभ में भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं की मदद को लेकर एक शानदार ग्राउंड रिपोर्ट की है। सत्ताधारी दल का ऐजेंडाधारी मीडिया ये रिपोर्ट्स कभी नहीं करेगा। क्योंकि इसका काम ही नफ़रती ऐजेंडा चलाकर देश को हिंदू मुस्लिम करके नफ़रत की सियासत का एजेंडा चलाना है। थोड़ा समय निकाल कर आप ये देखिए। दूसरों के साथ भी शेयर कीजिए। क्योंकि अच्छी चीजें बहुत छिपाकर रखी जाती हैं।

01/02/2025

महाकुंभ में मुसलमान, श्रद्धालुओं की दिल खोलकर सेवा कर रहे हैं। यह असली भारत ऐसा है। यह ऐसे ही रहना चाहता है। भारत की इसी एकता से एक वर्ग डरता है। उसका डर वाजिब है! उसे डर है कि अगर 'दूसरों' का डर नहीं दिखाया तो उसका सत्ता में टिक पाना मुश्किल हो जाएगा। मानवता के सेवकों को सलाम!

Jiyo momin Bando
01/02/2025

Jiyo momin Bando

30/01/2025

Address

Yousuf Nagar Colony Borabanda
Hyderabad
500018

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohammed Asif Raza posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mohammed Asif Raza:

Share