MR GYAN JI

MR GYAN JI digital media, social influencer, मीडिया

ज़िन्दगी हमें रोज़ ये सिखाती है,कि चैन पैसे या आराम से नहीं,बल्कि दिल के संतोष से मिलता है। ✨कभी इन मासूम जानवरों की तरह...
20/08/2025

ज़िन्दगी हमें रोज़ ये सिखाती है,
कि चैन पैसे या आराम से नहीं,
बल्कि दिल के संतोष से मिलता है। ✨

कभी इन मासूम जानवरों की तरह जीकर देखो,
ना शिक़ायत होगी, ना उदासी… बस सुकून ही सुकून होगा। ❤️

#सुकून "

20/08/2025
मिर्ची कहीं भी लग सकती है @टॉप फ़ैन
18/08/2025

मिर्ची कहीं भी लग सकती है @टॉप फ़ैन

18/08/2025

सभी को नमस्ते! 🌟 आप स्टार भेजकर मुझे सपोर्ट कर सकते हैं - उनसे मुझे पैसा कमाने में मदद मिलती है, ताकि मैं आपका पसंदीदा कंटेंट बनाता रहूँ.

जब भी आपको स्टार वाला आइकन दिखे, आप मुझे स्टार भेज सकते हैं!

एक्सक्लूसिव फ़ायदे पाने के लिए सब्सक्राइब करें:https://www.facebook.com/UPDAINIK/subscribenowदुबला-पतला कुत्ता बार-बार ड...
18/08/2025

एक्सक्लूसिव फ़ायदे पाने के लिए सब्सक्राइब करें:
https://www.facebook.com/UPDAINIK/subscribenow

दुबला-पतला कुत्ता बार-बार डस्टबिन पर चढ़कर खाने की तलाश कर रहा था। पर अंदर सिर्फ प्लास्टिक और गंदगी थी… भूख से हारकर उसने उसी प्लास्टिक को चबाना शुरू कर दिया।

सोचिए, हमारे शहरों में कितने घरों में रोज़ बचा हुआ खाना सीधे कचरे में चला जाता है। लेकिन वही खाना अगर इन मासूम जानवरों को दे दिया जाए, तो उनकी भूख मिट सकती है।

🙏 दोस्तों, अगली बार जब भी आपके घर में खाना बचे, तो उसे फेंकने के बजाय पास के किसी भूखे जानवर को ज़रूर दें।
क्योंकि उनकी ज़िंदगी हम इंसानों की दया पर ही टिकी है।

👉 अगर आप भी मानते हैं कि “बचाया हुआ खाना, किसी की ज़िंदगी बचा सकता है” तो इस पोस्ट को शेयर कीजिए।

दुबला-पतला कुत्ता बार-बार डस्टबिन पर चढ़कर खाने की तलाश कर रहा था। पर अंदर सिर्फ प्लास्टिक और गंदगी थी… भूख से हारकर उसन...
18/08/2025

दुबला-पतला कुत्ता बार-बार डस्टबिन पर चढ़कर खाने की तलाश कर रहा था। पर अंदर सिर्फ प्लास्टिक और गंदगी थी… भूख से हारकर उसने उसी प्लास्टिक को चबाना शुरू कर दिया।

सोचिए, हमारे शहरों में कितने घरों में रोज़ बचा हुआ खाना सीधे कचरे में चला जाता है। लेकिन वही खाना अगर इन मासूम जानवरों को दे दिया जाए, तो उनकी भूख मिट सकती है।

🙏 दोस्तों, अगली बार जब भी आपके घर में खाना बचे, तो उसे फेंकने के बजाय पास के किसी भूखे जानवर को ज़रूर दें।
क्योंकि उनकी ज़िंदगी हम इंसानों की दया पर ही टिकी है।

👉 अगर आप भी मानते हैं कि “बचाया हुआ खाना, किसी की ज़िंदगी बचा सकता है” तो इस पोस्ट को शेयर कीजिए।

18/08/2025

लिल्ली घोड़ी : हमारी विरासत का अनोखा रूप ✨

आप जानते हैं ❓
लिल्ली घोड़ी सिर्फ़ एक घोड़ी का नाम नहीं, बल्कि हमारी लोक संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है।
🎭 गाँव–गाँव मेलों और त्योहारों में कलाकार कागज़ और कपड़े से बनी नकली घोड़ी पहनकर नाचते-गाते थे, जिसे लिल्ली घोड़ी का नाच कहा जाता था।
🌧️ वहीं कई जगह “लिल्ली घोड़ी” शब्द का उपयोग बरसात में दिखने वाले छोटे कीड़ों के लिए भी किया जाता है।

👉 आज यह परंपरा और नाम दोनों ही विलुप्ति की कगार पर हैं।
इसे बचाना और अगली पीढ़ी तक पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। ❤️
ितमिश्रा

---

🔖 #लिल्लीघोड़ी #लोकसंस्कृति #भारतीयपरंपरा #गांवकीकहानी #विरासत

Address

Ikauna
271845

Website

https://draft.blogger.com/blog/posts/4565802330794863395

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MR GYAN JI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share