18/08/2025
दुबला-पतला कुत्ता बार-बार डस्टबिन पर चढ़कर खाने की तलाश कर रहा था। पर अंदर सिर्फ प्लास्टिक और गंदगी थी… भूख से हारकर उसने उसी प्लास्टिक को चबाना शुरू कर दिया।
सोचिए, हमारे शहरों में कितने घरों में रोज़ बचा हुआ खाना सीधे कचरे में चला जाता है। लेकिन वही खाना अगर इन मासूम जानवरों को दे दिया जाए, तो उनकी भूख मिट सकती है।
🙏 दोस्तों, अगली बार जब भी आपके घर में खाना बचे, तो उसे फेंकने के बजाय पास के किसी भूखे जानवर को ज़रूर दें।
क्योंकि उनकी ज़िंदगी हम इंसानों की दया पर ही टिकी है।
👉 अगर आप भी मानते हैं कि “बचाया हुआ खाना, किसी की ज़िंदगी बचा सकता है” तो इस पोस्ट को शेयर कीजिए।