Ravi Sonkar

Ravi Sonkar � हो सके तो दिलों � में रहना सीखो, गुरुर � में तो हर कोई रहता है !! �

अक्सर ऊंचे मकानों मे छोटे लोग पाए जाते है.. 😔
11/08/2025

अक्सर ऊंचे मकानों मे छोटे लोग पाए जाते है.. 😔

वो भी किया दिन थे दोस्तो सन 1990 का दशक और वह पिक्चर हॉल...उस दौर के पिक्चर हॉल किसे नहीं याद होंगे — बालकनी, स्टॉल, और ...
10/08/2025

वो भी किया दिन थे दोस्तो सन 1990 का दशक और वह पिक्चर हॉल...

उस दौर के पिक्चर हॉल किसे नहीं याद होंगे — बालकनी, स्टॉल, और फर्स्ट क्लास जैसी सीटें, जिनके लिए टिकट खिड़की पर जबरदस्त मारामारी होती थी। टिकट लेने के लिए लंबी कतारें लगती थीं, और कई बार हाथ में टिकट आते-आते ही शो शुरू हो जाता था।

जब एक फिल्म खत्म होती थी, तो बाहर निकलने वाले गेट पर भीड़ लगी रहती थी। कई लोग उसी गेट से चुपचाप अंदर घुस आते थे, और फिर तीन-तीन, चार-चार सीटों को घेरकर बैठ जाते थे। उस समय का जोश, वो जुनून... क्या दौर था वो भी!

बहुत से लोगों ने उस समय की यादगार फिल्में इन्हीं सिनेमाघरों में देखी होंगी।

अब तो सबकुछ मोबाइल पर आ गया है, लेकिन उस जमाने की बात ही कुछ और थी। बस जगजीत सिंह जी का वो गाना याद आता है ये दौलत भी ले लो ये शोरत भी ले लो मगर मुझ को लौटा तो
゚ ゚

फ़्यूचर मैं गाँव ऐसा दिखेंगे
30/07/2025

फ़्यूचर मैं गाँव ऐसा दिखेंगे

15/07/2025

“अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा।”

वाणी की विनम्रता, व्यक्तित्व की सरलता और कर्म के प्रति कर्मठता ही जिनकी पहचान है, ऐसे यशस्वी बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रि...
13/07/2025

वाणी की विनम्रता, व्यक्तित्व की सरलता और कर्म के प्रति कर्मठता ही जिनकी पहचान है, ऐसे यशस्वी बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रिय मित्र डॉ राम शरन मौर्या जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
🎂🎉💐🎁🙏
तथागत भगवान गौतम बुद्ध से आपके स्वस्थ, सुखद, एवं दीर्घायु जीवन की मंगलमय कामना करता हूं।

13/07/2025

जहां नुकसान बताकर "गुटखा" और "जुआ" खिलाया जा सकता हो, वहां "फायदे" गिनाकर स्कूल बंद करना, कौन सी बड़ी बात है!
#स्कूल_मर्जर

बेहद सरल और मिलनसार व्यक्तित्व  के धनी हम सभी के शुभचिंतकों में से एक कर्मचारी राज्य बीमा निगम कानपुर के आईटी मैनेजर पद ...
06/07/2025

बेहद सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हम सभी के शुभचिंतकों में से एक कर्मचारी राज्य बीमा निगम कानपुर के आईटी मैनेजर पद पर आसीन प्रिय भाई एवं मित्र आदरणीय इंजीनियर प्रदीप मौर्या जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीघार्यु हों और दिन प्रतिदिन नया मुकाम हासिल करने में सफल हो।
Happy birthday respected bhai ...
🎂🎉💐🎁🙏

06/07/2025

I've received 200 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

मित्र व छोटे भाई विजय मौर्या जी और नेब्बूलाल शाहू जी आपको जन्मदिन की मंगलकामनाएं एवं बधाई आप अपने जीवन में निरंतर ऊंचाइय...
01/07/2025

मित्र व छोटे भाई विजय मौर्या जी और नेब्बूलाल शाहू जी आपको जन्मदिन की मंगलकामनाएं एवं बधाई आप अपने जीवन में निरंतर ऊंचाइयों को प्राप्त करते रहें।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Address

Ikauna Shravasti
Ikauna
271845

Telephone

+918005428005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ravi Sonkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ravi Sonkar:

Share