QTV India

QTV India QTV INDIA is an online news portal that brings the latest news to you from all over the country.

08/10/2025

अनुराग कश्यप बॉलीवुड के शानदार निर्देशकों में से एक हैं। अब तक उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। वे एक अच्छे लेखक भी हैं। हाल ही में अनुराग अपनी फिल्म निशानची की वजह से सुर्खियों में आए थे।

रिलीज़ से पहले यह फिल्म काफी चर्चाओं में थी और लग रहा था कि यह सुपरहिट साबित होगी। हालांकि, निशानची बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

निशानची के बाद अब अनुराग कश्यप की अगली फिल्म बंदर रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था।

प्रीमियर के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है। लोग इस फिल्म को मीटू मूवमेंट से जोड़ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बंदर एक उत्तेजक और मीटू विरोधी फिल्म है।

इस वजह से अनुराग कश्यप लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में बंदर फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ हुआ था, जिसमें बॉबी देओल एक बिल्कुल अलग लुक में नजर आए थे। इस फिल्म में बॉबी देओल मुख्य किरदार निभा रहे हैं और उनका रोल काफी अलग और दिलचस्प बताया जा रहा है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म विवादों में आ गई है, और अब इन विवादों पर अनुराग कश्यप ने प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में स्क्रीन से बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा “इस फिल्म का मीटू मूवमेंट से कोई लेना-देना नहीं है। जब कोई फिल्म झूठे बलात्कार के आरोपों पर आधारित होती है, तो ऐसी बातें उठती हैं, लेकिन मीटू आंदोलन ताकत के दुरुपयोग के बारे में है, किसी व्यक्ति द्वारा ताकत के पद का इस्तेमाल करके कुछ करने के बारे में।

हमारी फिल्म का उस तरह के पावर प्ले या उस पहलू से कोई संबंध नहीं है। इसलिए इस फिल्म का मीटू अभियान से कोई लेना-देना नहीं है।”

08/10/2025

मांझी ने एक्स पर लिखा- 'हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही ख़ुशी से खाएंगें, परिजन पे असी ना उठाएंगे।

जीतन राम मांझी ने NDA में सीट शेयरिंग को लेकर अपमानित महसूस करने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी को मतदाता सूची और बैठकों से दूर रखा गया, जिस कारण वह चुनाव न लड़ने की धमकी दे रहे हैं।

08/10/2025

मैथिली ठाकुर जो लड़ना चाहती हैं बिहार विधानसभा चुनाव 2025
मैथिली ठाकुर फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत सोशल मीडिया साइट्स पर भी बहुत सक्रिय रहती हैं।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके फॉलोवर्स मिलियन में हैं। उनके फैन्स की तादाद भी लाखों के पार है।

08/10/2025

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आजम खां से मिलने रामपुर पहुंचे।

अखिलेश यादव को रिसीव करने के लिए आजम खां जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे। वहां उनका स्वागत किया। इसके बाद आजम खां अखिलेश का हाथ पकड़कर आवास पर पहुंचे। इस दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ रही।

अखिलेश के स्वागत के लिए कई लोग जुटे रहे। सुरक्षा के लिए भी चाक-चौबंद व्यवस्था रही।

08/10/2025

प्रयागराज और आसपास की बड़ी खबरें

08/10/2025

चीफ जस्टिस पर फेंका गया जूता दोनों एक ही सोच और विचारधारा से हैं। मनोज झा, RJD सांसद

08/10/2025

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (35) का निधन हो गया है. वह 12 दिन से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे.

जवंदा के पैतृक गांव पोना के सरपंच हरप्रीत सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्टरों ने उनकी डेथ डिक्लेयर कर दी है.

08/10/2025

लड़के से लड़की बनने के बाद से ही अनाया बांगर लगातार चर्चाओं में हैं। अनाया बांगर भारत के मशहूर क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी हैं। हालांकि, उनका जन्म एक बेटे के रूप में हुआ था। पहले अनाया का नाम आर्यन था।

आर्यन ने भारत के कई मशहूर क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला था। वे क्रिकेटर सरफराज खान के दोस्त भी थे। यहां तक कि विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी। लेकिन अचानक ही आर्यन ने क्रिकेट छोड़ दिया और सर्जरी के ज़रिए लड़की बन गए। लड़की बनने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर अनाया रख लिया।

कुछ साल पहले अनाया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लड़की बनने की घोषणा की थी। तभी से वे चर्चा में हैं। वे अक्सर पॉडकास्ट में नजर आती रहती हैं। हाल ही में अनाया ‘राइज़ एंड फॉल’ शो में भी नज़र आई थीं। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए, जिनमें मां बनने को लेकर भी बातें शामिल थीं।

शो में वे काफी अच्छा खेल रही थीं, लेकिन अब वे शो से बाहर हो गई हैं। मेकर्स लगातार शो से एविक्शन कर रहे हैं और वाइल्ड कार्ड एंट्री भी करवा रहे हैं। हाल ही में मनीषा रानी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, और मनीषा के आने के बाद ही अनाया बांगर शो से बाहर हुई हैं।

08/10/2025

शाहरुख खान के बेटे आर्यन बनाम समीर वानखेड़े का मामला, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

दिल्ली उच्च न्यायालय ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और अन्य के खिलाफ समीर वानखेड़े की याचिका पर समन (नोटिस) जारी किया है. उच्च न्यायालय ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और अन्य को 7 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है. अदालत ने याचिकाकर्ता से सभी प्रतिवादियों को याचिका की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा है. मामले की सुनवाई 30 अक्टूबर को निर्धारित की गई है.

08/10/2025

पवन सिंह को मिली Y-कैटगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय का फैसला

08/10/2025

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक और राज्य में सरकारी नौकरियों में भर्तियों के सवाल पर मीडिया से खास बातचीत की है.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने खाली पदों को भरने का संकल्प लिया है. हमने चार साल में 25 हजार भर्तियां की है, बिना नकल और पेपर लीक के भर्तियां हुईं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का सपना पूरा करने के लिए मुझे अगर अपनी जान देनी पड़े तो मैं दे दूंगा.

07/10/2025

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ अब तक 20 FIR हुई दर्ज.

100 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी का आरोप

Address

17/764
Indira Nagar
226016

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when QTV India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to QTV India:

Share