QTV India

QTV India QTV INDIA is an online news portal that brings the latest news to you from all over the country.

15/08/2025

आज़ादी के जश्न मे डूबा देश.
प्रयागराज के पुलिस लाइन मे हुई परेड इस मौके पर मंत्री नंदी भी हुए शामिल.
समरोह मे CP जोगेंद्र सिंह A.CP अजय पाल शर्मा DCP अभिषेक भारती सहित सभी पुलिस अफसर शामिल हुए.

14/08/2025

वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस क़ी पूर्व संध्या पर सिविल लाइन्स से निकाला जुलूस, जमकर क़ी नारेबाज़ी.

कांग्रेस नेता फ़ुजैल हाश्मी और संजय तिवारी क़ी अगुआई मे हुआ प्रोटेस्ट.

14/08/2025

पतंजलि ऋषिकुल ने मनाया अलंकरण समारोह.
तक्ष गंभीर पावक हाउस के जूनियर कप्तान बने.

14/08/2025

प्रयागराज :हंडिया टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट का मामला

लाठी डंडे लेकर टोल कर्मियों को पीटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.
हंडिया टोल प्लाजा में कार्यरत शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने हंडिया थाने में दी तहरीर.
बीजेपी सांसद के समर्थको पर मारपीट का आरोप.

12/08/2025

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने यमुना नगर के घूर पुर मे अवैध प्लाटिंग पर क़ी कार्यवाही अलग अलग लोगो क़ी 12 बीघा प्लाटिंग पर चलाया बुलडोज़र

11/08/2025

धूमनगंज थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय अमित कुमार यादव ने की खुदकुशी.

युवक के आत्महत्या करने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक जीएनएम नर्सिंग छात्र धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में काम करता था.

मौके पर पहुंची धूमनगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

10/08/2025

चुनाव आयोग के ही डेटा से राहुल गाँधी ने सच्चाई का पता लगा कर वोट चोरी का खुलासा किया हैं, चुनाव आयोग क़ो जवाब देना होगा -प्रमोद तिवारी

09/08/2025

अखिलेश यादव के निर्देश में समाजवादी पार्टी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद लिए पहुंचे

विधानसभा दक्षिण प्रयागराज जोन 1 करैली में बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद गड्ढा कालोनी , गौस नगर , इस्लाम नगर करामत चौकी में जरूरत की खाने पीने की सामग्री घर घर जाकर दिया.

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन विधानसभा अध्यक्ष पीर मोहम्मद अज़हर वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष मोईन हबीबी मशहद खान ,सय्यद हामिद अहमद ,मोहम्मद हसीब ,साउद अहमद मौजूद रहे.

09/08/2025

प्रयागराज मे तेंदुए ने तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला!!
खेतों के रास्ते गांव के आबादी वाले इलाके में पहुंचा तेंदुआ!!
तेंदुए हमले के बाद ग्रामीणों मे भय का माहौल!!

पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद!!
गंगापार क्षेत्र के बहादुरपुर ब्लॉक के धनैचा मलखानपुर गांव की घटना!!
तेंदुए के हमले से एक व्यक्ति घायल उपचार जारी!!
पुलिस और वन विभाग की टीम का रेस्कीयू जारी!!

09/08/2025

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने पुलिस लाइन मे बंधवाई राखी.
इस मौके पर उन्होंने सभी बहनो के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करने का वचन दिया.

09/08/2025

प्रयागराज:एडिशनल DCP अभिजीत कुमार के निर्देशन मे पुरामुफ़्ती पुलिस और SOG CITY क़ी टीम ने एक बदमाश क़ो मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार.
पकड़ा गया बदमाश पुलिस चेकिंग क़ो देख कर भाग रहा था पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ने क़ी कोशिस क़ी तो पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया.
जवाबी कार्यवाही मे पुलिस क़ी गोली मुकेश क़ो लगी, घायल क़ो अस्पताल भेजा गया, उसके पास से तमंचा कारतूस बरामद.

08/08/2025

प्रयागराज:इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से चलाया जा रहा है विशेष सप्ताह.

बुजुर्गों की देखभाल के लिए देश भर में 3 अगस्त से 10 अगस्त के बीच अस्थि एवं जोड़ सप्ताह मनाया जा रहा है,

इस बार "ओल्ड इज गोल्ड" थीम पर वृद्धजनों के लिए 360 डिग्री देखभाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है,

जिसके तहत वृद्धजनों की अस्थि और जोड़ की देखभाल के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है,

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when QTV India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to QTV India:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share