Swati singh shahiba Kavitayein aur shayari

Swati singh shahiba Kavitayein aur  shayari आज तूलिका में वो असर‌ हो‌
जो‌ एहसासो को बाहर लाए।
मांँ वीणापाणी दे‌ दे आशिष,
कलम वो असर कर‌ जाए ।।

"माफ करना सृष्टि"विकास के नाम पर हमने काट डाले वृक्ष हैं,माफ करना सृष्टि, सच में हम बड़े ही नीच हैं।स्वार्थ में अंधे, वि...
05/06/2025

"माफ करना सृष्टि"

विकास के नाम पर हमने काट डाले वृक्ष हैं,
माफ करना सृष्टि, सच में हम बड़े ही नीच हैं।

स्वार्थ में अंधे, विवेक को तज बैठे हैं,
अपने ही प्राणों के, हम खुद ही बैरी बन बैठे हैं।

साँसों का मोहताज हर जीवन होता है,
पर इस सत्य को हमने ही अनदेखा किया है।

अब जो हवाएँ बुझी-बुझी सी लगती हैं,
तो दोष उसी कलम का है — जिससे हम खुद को मिटा रहे हैं।
वृहत् वृक्षों को काटकर, हम छोटे पौधे लगाते हैं,
हास्य अपना खुद ही करके, पर्यावरण दिवस मनाते हैं।

छाया छीनी, प्राण हरे, फिर छाया की बातें करते हैं,
फिर फोटो खिंचवाकर, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

जहाँ कभी वट-वृक्ष खड़ा था गर्व से,
वहाँ अब एक बोर्ड टँगा है— "यहाँ पौधारोपण किया गया है!"
स्वाति सिंह साहिबा 🙏 🌺

यह खुशी और गर्व दोनों है!जिस नगरी में मेरा जन्म हुआ, जहाँ मांँ अहिल्या बाई होलकर को मैं अपना आदर्श मानकर कार्य करती आ रह...
02/06/2025

यह खुशी और गर्व दोनों है!

जिस नगरी में मेरा जन्म हुआ, जहाँ मांँ अहिल्या बाई होलकर को मैं अपना आदर्श मानकर कार्य करती आ रही हूँ, आज उसी नगरी ने मुझे नगर गौरव सम्मान से नवाजा। यह मेरे लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि उस आशीर्वाद और प्रेरणा का साक्षात प्रमाण है जो मांँ अहिल्या की शिक्षाओं से मुझे मिलता रहा है।

मैं दिल से आभारी हूँ इस सम्मान के लिए और इसके साथ ही संकल्पित हूँ कि मैं नारी सशक्तिकरण, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में इसी लगन और समर्पण के साथ कार्य करती रहूँगी।

यह सम्मान केवल मेरा नहीं, हम सभी का है जो अपने आत्मबल से समाज को रोशन कर रहे हैं।

#नगरगौरव #स्वातिसिंहराठौर #माहिल्याबाईहोळकर #साहित्य #समाजसेवा #नारीसशक्तिकरण #महेश्वर

https://youtu.be/myMQ6y3-1JE?si=qmIZK9-zoIiqgMYb🌸 लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर 🌸  एक ऐसी नायिका, जिनका नेतृत्व आज भी प्रेर...
31/05/2025

https://youtu.be/myMQ6y3-1JE?si=qmIZK9-zoIiqgMYb

🌸 लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर 🌸
एक ऐसी नायिका, जिनका नेतृत्व आज भी प्रेरणा है।

🎙️ प्रस्तुत है मेरे विचार– "लोकहितकारी नेतृत्व की प्रतीक: माँ अहिल्या"
🛕 धर्म, प्रशासन और संवेदना का अद्भुत संगम

👇 वीडियो देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें:
📽️ https://youtu.be/myMQ6y3-1JE?si=qmIZK9-zoIiqgMYb

🙏 जय अहिल्या!इस प्रेरणादायक वीडियो में सुनिए स्वाति सिंह साहिबा का मुख्य वक्तव्य, जिसमें वे लोकमाता अहिल्याबाई ह....

महाराणा प्रताप जयंती पर मेरा विशेष आलेख इंदौर समाचार पत्र में प्रकाशित  #महाराणा  #प्रताप  #राजपूताना  #अनुरननप्रतिध्वनि
30/05/2025

महाराणा प्रताप जयंती पर मेरा विशेष आलेख
इंदौर समाचार पत्र में प्रकाशित
#महाराणा #प्रताप #राजपूताना #अनुरननप्रतिध्वनि

📜✨ शोध-पत्र वाचन कार्यक्रम ✨📜देवी श्री अहिल्या स्मृति सेवा संस्थान, महेश्वरतथाअनुरनन प्रतिध्वनि साहित्यिक आभासी मंचके सौ...
16/05/2025

📜✨ शोध-पत्र वाचन कार्यक्रम ✨📜
देवी श्री अहिल्या स्मृति सेवा संस्थान, महेश्वर
तथा
अनुरनन प्रतिध्वनि साहित्यिक आभासी मंच
के सौजन्य से

📅 तारीख: 16 मई 2025 (शुक्रवार)
🕗 समय: शाम 8:00 बजे
🌐 माध्यम: https://youtube.com/live/jBbHZfxBplo

🎯 विषय:
"अहिल्या बाई होल्कर का शासन: पूर्व, वर्तमान एवं उत्तरकालीन प्रशासन, न्याय, धर्म, व्यवसाय एवं रक्षा व्यवस्था का विमर्श"
📝 इस ऐतिहासिक व विचारोत्तेजक शोध-पत्र वाचन कार्यक्रम में 13 शोधार्थी अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।
👤 कार्यक्रम अध्यक्ष:
एडवोकेट जितेन्द्र नेगी
🎙️ मुख्य अतिथि:
विनीता धर्म
📚 मुख्य वक्ता:
डॉ. वर्षा महेश

👩‍💼 आयोजन निदेशिका:
स्वाति सिंह राठौर
👨‍💼 संस्था प्रबंधक: रोहित सोनी

🙏 समस्त साहित्य एवं इतिहास प्रेमियों से अनुरोध है कि इस ज्ञानवर्धक शोध कार्यक्रम में ऑनलाइन सम्मिलित होकर अपना समर्थन एवं मार्गदर्शन प्रदान करें।

🔖 #अहिल्या_बाई_होल्कर #शोधपत्र_वाचन #साहित्यिक_मंच #अनुरननप्रतिध्वनि
#देवीश्रीअहिल्यास्मृतिसेवासंस्थान_महेश्वर
#शारदासदनग्रंथालय

अहिल्या बाई होल्कर का शासन: पूर्व, वर्तमान एवं उत्तरकालीन प्रशासन, न्याय, धर्म, व्यवसाय एवं रक्षा व्यवस्था का विमर.....

🙏 भारत के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा का आह्वान 🙏  🕉️ 11 मई 2025 | सुबह 11:11 बजे  🚩 एक साथ एक आवाज़  https://streamyard.c...
10/05/2025

🙏 भारत के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा का आह्वान 🙏
🕉️ 11 मई 2025 | सुबह 11:11 बजे
🚩 एक साथ एक आवाज़

https://streamyard.com/pny7txngab

https://meet.google.com/drh-xajq-xdf

#सिंदूरीआवहन #हनुमानचालीसाआवहान
#जयश्रीहनुमान
#सिंदूरीआवहन
#सिंहगर्जना_11:11

यह कोई लाइव लाईक बढ़ाने के लिए नहीं है,वीरों के लिए है चाहे लाईव ना जुड़े परंतु इस समय हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करें।

  माँग उजाड़ी थी जिसने,वो भीख खाक माँगता है।मौत का खौफ़ मसूद को गहराई तक डराता है।जिसने छीना सिंदूर कभी बहन के माथे से,आ...
07/05/2025


माँग उजाड़ी थी जिसने,वो भीख खाक माँगता है।
मौत का खौफ़ मसूद को गहराई तक डराता है।
जिसने छीना सिंदूर कभी बहन के माथे से,
आज वही मरने की खुद अर्ज़ी दे जाता है।

स्वाति सिंह साहिबा 🌺 🙏
#मिशनसिंदूर #भारतभाताकीजय

लिया बदला मांग के श्रृंगार का सिंदूर से पाकिस्तान की नस-नस हाप गई है अभी तो कदम भर चला  वीर ,इतने में ही पाक की जमीन कां...
07/05/2025

लिया बदला मांग के श्रृंगार का सिंदूर से
पाकिस्तान की नस-नस हाप गई है
अभी तो कदम भर चला वीर ,
इतने में ही पाक की जमीन कांप गयी है।।
स्वाति सिंह साहिबा 🙏 🙏

#भारतभाताकीजय

लिया बदला मांग के श्रृंगार का सिंदूर से पाकिस्तान की नस-नस हाप गई है अभी तो कदम भर चला  वीर ,इतने में ही पाक की जमीन कां...
07/05/2025

लिया बदला मांग के श्रृंगार का सिंदूर से
पाकिस्तान की नस-नस हाप गई है
अभी तो कदम भर चला  वीर ,
इतने में ही पाक की जमीन कांप गयी है।।
जय हिन्द

स्वाति सिंह साहिबा 🌺🙏
#मिशनसिंदूर #भारतभाताकीजय

https://forms.gle/aV1jrYa2mG2BDetE7🌸 देवी श्री अहिल्या स्मृति सेवा सम्मान – 2025 🌸💫 वह क्षण आ गया है जब समाज सेवा, नेतृत...
02/05/2025

https://forms.gle/aV1jrYa2mG2BDetE7

🌸 देवी श्री अहिल्या स्मृति सेवा सम्मान – 2025 🌸

💫 वह क्षण आ गया है जब समाज सेवा, नेतृत्व, नारी शक्ति और समर्पण को पहचानने और सम्मानित करने का समय है।

📍 स्थान: महेश्वर, महिष्मती, मध्यप्रदेश
📆 तिथि: 19 मई 2025, सोमवार
📝 नामांकन की अंतिम तिथि: 7 मई 2025
🔗 रजिस्ट्रेशन हेतु QR कोड स्कैन करें या संपर्क करें:
📩 [email protected]

👩‍💼 शासन | प्रशासन | व्यवसाय | सुरक्षा | संस्कृति
👉 विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swati singh shahiba Kavitayein aur shayari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share