Swati singh shahiba Kavitayein aur shayari

Swati singh shahiba Kavitayein aur  shayari आज तूलिका में वो असर‌ हो‌
जो‌ एहसासो को बाहर लाए।
मांँ वीणापाणी दे‌ दे आशिष,
कलम वो असर कर‌ जाए ।।

अदब गर उर्दू सिखाती है,तो संस्कारों की पूरोहित माँ हिंदी है।गर्व से कहती हूँ यह बात जो कह दे मेरे पिता को डेड वो‌ भाषा म...
14/09/2025

अदब गर उर्दू सिखाती है,
तो संस्कारों की पूरोहित माँ हिंदी है।
गर्व से कहती हूँ यह बात
जो कह दे मेरे पिता को डेड
वो‌ भाषा मुझे कदापि नहीं भाती है।
स्वाति सिंह साहिबा 🙏 🙏
#हिंदीहैहमवतनहैहिंदूस्थानहमारा।
#भारतमाताकीजय #हिंदीहमारीशान #हिंदीभाषाकेप्रेमी

22/08/2025

अहिल्या माँ साब की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन 🙏🙏

आमंत्रण पत्र – अहिल्या स्मृति उत्सवआदरणीय रचनाकार / साहित्यकार महोदय/महोदया, सादर अवगत हैं कि अहिल्या स्मृति उत्सव का आय...
22/08/2025

आमंत्रण पत्र – अहिल्या स्मृति उत्सव

आदरणीय रचनाकार / साहित्यकार महोदय/महोदया,
सादर अवगत हैं कि अहिल्या स्मृति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर हम साहित्य, संस्कृति और सृजन की गंगा को प्रवाहित करने हेतु आप जैसे विद्वान रचनाकारों को आमंत्रित करते हुए हर्ष का अनुभव कर रहे हैं।

📖 कार्यक्रम का उद्देश्य
माता अहिल्या बाई होलकर के आदर्श जीवन, उनके त्याग, लोकसेवा और संस्कृति संरक्षण के कार्यों को स्मरण कर समाज में प्रेरणा जागृत करना।

🎤 विशेष आकर्षण

कवि सम्मेलन / काव्य पाठ
सम्मान समारोह

📅 तिथि : 24.08.2025
🕒 समय : शाम 8बजे
📍 स्थान : आभासी पटल युट्युब(अनुरनन प्रतिध्वनि)

आपकी गरिमामयी उपस्थिति व रचनात्मक सहयोग से कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ेगी।

🙏 कृपया अपनी सहभागिता की पुष्टि शीघ्र करने की कृपा करें।

सादर,
अनुरनन प्रतिध्वनि साहित्यिक मंच महेश्वर ।

कार्यक्रम में‌ कविता पाठ करने के लिए ।
अपना नाम कमेंट बॉक्स में लिखें

*आज़ादी के दीवानों को, है प्रणाम वीरों,**वीर शहीदों को मेरा, है सलाम वीरों।*देश प्रेम माटी में मरकर, जीवन जी डाले,*मातृभ...
15/08/2025

*आज़ादी के दीवानों को, है प्रणाम वीरों,*
*वीर शहीदों को मेरा, है सलाम वीरों।*
देश प्रेम माटी में मरकर, जीवन जी डाले,
*मातृभूमि के वीर सपूतों, है सुनाम वीरों।

मूल्य गुलामी वाली कीमत, हमने सदा चुकाई,
नई सुहागिन बलि सिंदूरी, मूरत बनी चढ़ाई।।
बहनों ने दी अश्रु विदाई,
ममता मात लुटाई।
*हुए काठ से देख पिताजी, आँखे अब पथराई।।

बेटों ने माँ कर्ज़ चुकाया, भारत मान बढ़ाया।
प्राणों से बढ़़कर भारत है, शीश चढ़ा दिखलाया।।
अमर कहानी बलिदानों की, देख-देख रोया,
वीरों की गाथाओं को वह, दे अमरत्व संजोया।

*वीर शहीदों बलिदानों को, है प्रणाम वीरों।..

स्वाति सिंह साहिबा 🌺🌺🙏

#स्वतंत्रता2025

#भारतीय
#भारतमाताकीजय

"माफ करना सृष्टि"विकास के नाम पर हमने काट डाले वृक्ष हैं,माफ करना सृष्टि, सच में हम बड़े ही नीच हैं।स्वार्थ में अंधे, वि...
05/06/2025

"माफ करना सृष्टि"

विकास के नाम पर हमने काट डाले वृक्ष हैं,
माफ करना सृष्टि, सच में हम बड़े ही नीच हैं।

स्वार्थ में अंधे, विवेक को तज बैठे हैं,
अपने ही प्राणों के, हम खुद ही बैरी बन बैठे हैं।

साँसों का मोहताज हर जीवन होता है,
पर इस सत्य को हमने ही अनदेखा किया है।

अब जो हवाएँ बुझी-बुझी सी लगती हैं,
तो दोष उसी कलम का है — जिससे हम खुद को मिटा रहे हैं।
वृहत् वृक्षों को काटकर, हम छोटे पौधे लगाते हैं,
हास्य अपना खुद ही करके, पर्यावरण दिवस मनाते हैं।

छाया छीनी, प्राण हरे, फिर छाया की बातें करते हैं,
फिर फोटो खिंचवाकर, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

जहाँ कभी वट-वृक्ष खड़ा था गर्व से,
वहाँ अब एक बोर्ड टँगा है— "यहाँ पौधारोपण किया गया है!"
स्वाति सिंह साहिबा 🙏 🌺

यह खुशी और गर्व दोनों है!जिस नगरी में मेरा जन्म हुआ, जहाँ मांँ अहिल्या बाई होलकर को मैं अपना आदर्श मानकर कार्य करती आ रह...
02/06/2025

यह खुशी और गर्व दोनों है!

जिस नगरी में मेरा जन्म हुआ, जहाँ मांँ अहिल्या बाई होलकर को मैं अपना आदर्श मानकर कार्य करती आ रही हूँ, आज उसी नगरी ने मुझे नगर गौरव सम्मान से नवाजा। यह मेरे लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि उस आशीर्वाद और प्रेरणा का साक्षात प्रमाण है जो मांँ अहिल्या की शिक्षाओं से मुझे मिलता रहा है।

मैं दिल से आभारी हूँ इस सम्मान के लिए और इसके साथ ही संकल्पित हूँ कि मैं नारी सशक्तिकरण, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में इसी लगन और समर्पण के साथ कार्य करती रहूँगी।

यह सम्मान केवल मेरा नहीं, हम सभी का है जो अपने आत्मबल से समाज को रोशन कर रहे हैं।

#नगरगौरव #स्वातिसिंहराठौर #माहिल्याबाईहोळकर #साहित्य #समाजसेवा #नारीसशक्तिकरण #महेश्वर

https://youtu.be/myMQ6y3-1JE?si=qmIZK9-zoIiqgMYb🌸 लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर 🌸  एक ऐसी नायिका, जिनका नेतृत्व आज भी प्रेर...
31/05/2025

https://youtu.be/myMQ6y3-1JE?si=qmIZK9-zoIiqgMYb

🌸 लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर 🌸
एक ऐसी नायिका, जिनका नेतृत्व आज भी प्रेरणा है।

🎙️ प्रस्तुत है मेरे विचार– "लोकहितकारी नेतृत्व की प्रतीक: माँ अहिल्या"
🛕 धर्म, प्रशासन और संवेदना का अद्भुत संगम

👇 वीडियो देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें:
📽️ https://youtu.be/myMQ6y3-1JE?si=qmIZK9-zoIiqgMYb

🙏 जय अहिल्या!इस प्रेरणादायक वीडियो में सुनिए स्वाति सिंह साहिबा का मुख्य वक्तव्य, जिसमें वे लोकमाता अहिल्याबाई ह....

महाराणा प्रताप जयंती पर मेरा विशेष आलेख इंदौर समाचार पत्र में प्रकाशित  #महाराणा  #प्रताप  #राजपूताना  #अनुरननप्रतिध्वनि
30/05/2025

महाराणा प्रताप जयंती पर मेरा विशेष आलेख
इंदौर समाचार पत्र में प्रकाशित
#महाराणा #प्रताप #राजपूताना #अनुरननप्रतिध्वनि

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swati singh shahiba Kavitayein aur shayari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share