MP Express LIVE News

  • Home
  • MP Express LIVE News

MP Express LIVE News News Website and midia

01/05/2025

अमूल ने दूध के दामों मे 2 रुपये/लीटर की बढ़ोतरी की

28/04/2025

#इंदौर - केबिनेट मंत्री के निज सहायक रवि विजयवर्गीय पर हमला। कैब ड्राइवर ने मारा चाकू।

सामान रखने की बात पर आज सुबह हुई कहासुनी। आरोपी पकड़ाया।

मन्त्री कैलाश विजयवर्गीय ने हॉस्पिटल पहुँच कर कुशलक्षेम जानी।

*बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल: डॉक्टर राजेश मिश्रा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त, सिविल सर्जन निलंबित*छतरपुर। ज...
21/04/2025

*बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल: डॉक्टर राजेश मिश्रा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त, सिविल सर्जन निलंबित*

छतरपुर। जिला चिकित्सालय छतरपुर में एक 77 वर्षीय बुजुर्ग से दुर्व्यवहार और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए संविदा पर कार्यरत ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार मिश्रा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। यह निर्णय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक द्वारा जांच रिपोर्ट और डॉक्टर के असंतोषजनक उत्तर के आधार पर लिया गया।

घटना 17 अप्रैल को उस समय हुई जब बुजुर्ग उद्धवलाल जोशी अपनी पत्नी के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। वायरल वीडियो में डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग को मारते और घसीटते हुए अस्पताल से बाहर निकालते देखा गया। घटना की तीव्र प्रतिक्रिया के बाद प्रशासन हरकत में आया।

डॉ. मिश्रा के अलावा, रेडक्रॉस कर्मी राघवेन्द्र खरे की सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं हैं। साथ ही जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. अहिरवार को लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, दोनों आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी मरीज के साथ अमानवीय व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और स्वास्थ्य सेवाओं में संवेदनशीलता और गरिमा बनाए रखना अनिवार्य है।

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को प्रशासन उत्कृष्ट पुरस्कार मिलेगा..21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सम्मानित..
18/04/2025

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को प्रशासन उत्कृष्ट पुरस्कार मिलेगा..
21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सम्मानित..

02/04/2025

हाइवे पर सफर हुआ और महंगा, देशभर में टोल शुल्क में 4 से 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई

02/04/2025

#झाबुआ -मकान मालिक पर केस दर्ज: किरायेदारों की सूचना पुलिस को नहीं देने पर हुई कार्रवाई, एसपी बोले- किरायेदारों की जानकारी देना जरूरी..

01/04/2025

#भोपाल

बहु चर्चित परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोस्तों चेतन गौर और शरद जायसवाल को लोकायुक्त के प्रकरण में जिला न्यायालय भोपाल मिली जमानत, परंतु अभी भी तीनों को जेल में रहना पड़ेगा ईडी के प्रकरण में।

गुमशुदा बालिका की तलाश बालिका का नाम :- गुमशुदा रोशनी पिता पिंटू पारगी उम्र 7 साल निवासी सेमलिया बड़ा थाना कोतवालीकल दिन...
30/03/2025

गुमशुदा बालिका की तलाश

बालिका का नाम :- गुमशुदा रोशनी पिता पिंटू पारगी उम्र 7 साल निवासी सेमलिया बड़ा थाना कोतवाली

कल दिनांक 28 मार्च 2025 के दोपहर 12:30 बजे माता-पिता मोटरसाइकिल से ग्राम बड़ा सेमलिया से मामेरा लेकर माछलिया जा रहे थे। गुमशुदा बालिका रोशनी कुछ समय बाद जिधर पिता की मोटरसाइकिल गई, उसके पीछे पीछे दोड़ीती हुई चली गई और उसके बाद से ही बालिका रोशनी घर पर वापस नहीं आई। माता-पिता को इस बात का पता नहीं चला। माछलिया से जब वापस घर जाकर देखा तो बालिका रोशनी घर पर नहीं थी। आसपास क्षेत्र में तलाश करने पर कहीं कोई पता नहीं लगा। बालिका उस समय से ही लापता है।

यदि किसी को बालिका की जानकारी मिले तो तत्काल झाबुआ पुलिस को सूचना दें।

बालिका के मिलने पर सूचनाकर्ता को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

यदि किसी को पता चले तो थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 7999991912 एवं कंट्रोल रूम झाबुआ के मोबाइल नंबर 7049140525 पर संपर्क करें।

27/03/2025

#रीवा नगर निगम बना अखाड़ा!

रीवा नगर निगम में #भाजपा- #कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर हुई मारपीट!

रीवा महापौर तथा निगम अध्यक्ष करते रहे बीच बचाव!

नगर निगम में कांग्रेस का महापौर है तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए हमेशा निगम बैठकों में तकरार बनी ही रहती है।

24/03/2025

दुबई में सट्टा गिरोह धराया। 100 से अधिक भारतीयों को गिरफ्तार करने की सूचना। एक ऑपरेटर रतलाम का ऋषभ जैन का नाम भी सामने आया है।

17/03/2025

इंदौर :देश में पहली बार करीब 200 वकीलों पर एकसाथ FIR; दो थानो में दर्ज हुई रिपोर्ट; अब 30 सीसीटीवी के आधार पर होगी निशानदेही..

ब्रेकिंग  #मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत गड़रा गांव में एक द्विवेदी परिवार के युवक की आदिवासियों ने हत्या कर दी बताया...
15/03/2025

ब्रेकिंग

#मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत गड़रा गांव में एक द्विवेदी परिवार के युवक की आदिवासियों ने हत्या कर दी

बताया गया है मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पत्थर और धारदार हथियार से कातिलाना हमला किया गया

थाना प्रभारी संदीप भारतीय समेत कई पुलिस कर्मी घायल हैं उन्हें रीवा रेफर किया गया है. एसडिओपी को भी बंधक बनाये जाने की खबर है.

नइगढ़ी, मऊगंज के अलावा अन्य थानों का बल मौके पर बुलाया गया है.

देखा जाये तो मऊगंज की पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर बुरी तरह फेल साबित हो चुकी हैं..

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP Express LIVE News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP Express LIVE News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share