26/07/2025
उल्लू, ऑल्ट बालाजी, डेसिफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स भारत में #बैन, अश्लील कॉन्टेंट को लेकर चला सरकार का चाबुक
सरकार ने वल्गर कंटेंट दिखाने वाले ऐप्स और वेबसाइट पर एक्शन लिया है. सरकार ने ALT, ULLU, बिग शॉट्स समेत करीब 25 ऐप्स और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कुल 25 लिंक की पहचान की है जो अश्लील सामग्री सहित आपत्तिजनक विज्ञापन दिखा रहे थे. सरकार ने पाया कि ये लिंक सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 सहित विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करते हैं.