Current Expose

Current Expose भ्रष्टाचार को बेबाकी से एक्सपोज करने वाला निडर समाचार पत्र

10/12/2025

इंदौर में बड़ी लापरवाही!
मैकेनिक नगर वितरण केंद्र के सहायक यंत्री ने ड्यू डेट से पहले ही बिजली कनेक्शन काटा!**
इंदौर के मैकेनिक नगर वितरण केंद्र में सहायक यंत्री द्वारा भारी लापरवाही सामने आई है।
ग्राहक की ड्यू डेट आने से पहले ही बिजली कनेक्शन काट दिया गया—जो कि स्पष्ट रूप से विद्युत अधिनियम की धारा 56(1) का उल्लंघन है।
धारा 56(1) के अनुसार:
👉 जब तक नियत तारीख नहीं गुजरती, किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन काटा नहीं जा सकता।
यह कार्यवाही पूर्णत: ग़ैर-कानूनी और दंडनीय है।
अब इस मामले में
⚠️ उच्च अधिकारी कार्रवाई करेंगे
⚠️ जिम्मेदार कर्मचारियों पर जांच और अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग तेज़ हो गई है।
यह घटना उपभोक्ता अधिकारों का सीधा उल्लंघन है और इंदौर के हजारों उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी चेतावनी है









10/12/2025

छोटे मासूम बच्चों के साथ गंदी-गंदी हरकतें करने वाला वह दरिंदा अब करंट एक्सपोज़ की नज़र से बच नहीं सका। बच्चियों की ज़िंदगी से खेलने वाला यह शख्स अब पूरे इलाके में सुर्खियों में है। एफ आई आर सामने आते ही लोगों में गुस्सा उबल पड़ा—"ऐसे राक्षस को सज़ा मिलनी ही चाहिए!"

करंट एक्सपोज़ की टीम लगातार ऐसे गंदे और समाज को शर्मसार करने वाले चेहरों को बेनकाब करती रहेगी।


#

10/12/2025

मंत्री प्रतिमा बागरी के ‘भाई’ पर बड़ा आरोप — 46 किलो गांजा बरामद!
मप्र में हड़कंप! मंत्री प्रतिमा बागरी के कथित ‘भाई’ पर गांजा तस्करी का सनसनीखेज आरोप… पुलिस ने दबिश में 46 किलो माल पकड़ा! राजनीतिक संरक्षण के सवाल गरम — क्या होगी निष्पक्ष कार्रवाई? क्या ड्रग माफिया और सत्ता के गठजोड़ की होगी असली जांच?

10/12/2025

गुंडागर्दी! 🟥
👉 खाद वितरण केंद्र पर नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई ने महिला किसान से की मारपीट — वीडियो हुआ वायरल!

📍छतरपुर — खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ी महिला किसानों पर बरसी सत्ता की लाठी!
नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई द्वारा महिला किसान के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।
जनता पूछ रही है — क्या यही है “लाडली बहनों” का सम्मान?
प्रशासन मौन, पीड़ित महिलाएं न्याय की मांग पर अडिग!

#छतरपुर #महिलाओं_पर_जुल्म

*🔴 करंट एक्सपोज़ न्यूज़ अपडेट* मप्र कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी राजेन्द्र चतुर्वेदी का निधनराज्य पुलिस सेवा को दिया अविस्...
09/12/2025

*🔴 करंट एक्सपोज़ न्यूज़ अपडेट*
मप्र कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी राजेन्द्र चतुर्वेदी का निधन
राज्य पुलिस सेवा को दिया अविस्मरणीय योगदान

भोपाल/रांची — मध्यप्रदेश पुलिस सेवा के दिग्गज और तेज़तर्रार आईपीएस अधिकारी राजेन्द्र चतुर्वेदी (IPS 1969 बैच) का कल देर रात निधन हो गया।
7 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे उन्होंने रांची (झारखंड) के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

🔹 डकैत विरोधी अभियानों में थी निर्णायक भूमिका
राजेन्द्र चतुर्वेदी का नाम मप्र के इतिहास में उन अधिकारियों में दर्ज है जिन्होंने दुर्दांत डकैतों के आतंक को ख़त्म करने में विशेष योगदान दिया।

मलखान सिंह के आत्मसमर्पण में प्रमुख भूमिका

फूलन देवी के समर्पण में भी अहम रणनीतिक सहयोग
इस साहसिक अभियान ने उन्हें प्रदेश के सबसे सफल पुलिस अधिकारियों की श्रेणी में खड़ा किया।

🔹 महत्वपूर्ण दायित्वों पर रहे

भिण्ड, ग्वालियर और छतरपुर के एसपी

मध्यप्रदेश के जेल महानिदेशक (DG Prisons)
उन्हें एक सख़्त, निष्पक्ष और रणनीतिक अधिकारी के रूप में याद किया जाता है।

🔹 पुलिस महकमे में शोक
पूर्व DG, पूर्व SPs और पुलिस अधिकारियों ने इसे मप्र पुलिस के लिए एक बड़ी क्षति बताया।
उनके योगदान ने राज्य में कानून-व्यवस्था को नई दिशा दी।

करंट एक्सपोज़ न्यूज़ परिवार की ओर से दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। 🙏

करंट एक्सपोज़ 8 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक का एक्सक्लूसिव एक्पोजर न्यूज एडिशन आपको न्यूज पेपर  पढ़ने में नहीं आए तो कमे...
09/12/2025

करंट एक्सपोज़ 8 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक का एक्सक्लूसिव एक्पोजर न्यूज एडिशन आपको न्यूज पेपर पढ़ने में नहीं आए तो कमेंट में अपना व्हाट्सएप नंबर भेज दीजिए हमारे excutive आपको करंट एक्सपोज़ का पीडीएफ भेज देंगे।

07/12/2025

सलाम चाचा चमड़ीखोर का बच्चियों पर जुल्म! सिरपुर से चला ‘गंदा गिरोह’ –और भी कई दलालो का होंगा एक्सपोज़ !

06/12/2025

करंट एक्सपोज़ ने इंदौर के पूर्व महापौर और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे से शहर की बदहाल सड़कों और जगह-जगह फैले गाढ़े पर खुलकर चर्चा की।
मोघे ने आश्वासन दिया— वर्तमान महापौर से मिलकर समस्या का समाधान और ज़िम्मेदारों की जवाबदेही तय कराई जाएगी।
इंदौर की जनता अब राहत की उम्मीद में… करंट एक्सपोज़ मुद्दों को सामने लाने में सबसे आगे!

#ᴛʀᴇɴᴅɪɴɢɴᴏᴡ

06/12/2025

इंदौर पुलिस के चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल एक के बाद एक कानूनी घेरों में फंसते जा रहे हैं।
अब सुप्रीम कोर्ट के परमानेंट गवाह मामले में उनका नाम जुड़ने के बाद संकट और गहरा गया है।
पहले अवैधानिक हिरासत का मामला और अब सुप्रीम कोर्ट स्तर का गवाह विवाद — पुलिस विभाग में हड़कंप!
क्या इस बार भी बच पाएंगे थाना प्रभारी या होगी बड़ी कार्रवाई?
पूरा अपडेट देखने के लिए जुड़े रहें करंट एक्सपोज़ के साथ।

04/12/2025

इंदौर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल—थाना प्रभारी इंदुमणि पटेल के खिलाफ हाईकोर्ट ने सीधे विभागीय और आपराधिक कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।
कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप, और मामले से जुड़े कागज़ात, निर्णय व कार्रवाई अब हाईकोर्ट की निगरानी में होंगी।
जनता सवाल कर रही है—क्या अब होगा सच में निष्पक्ष जांच? क्या जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई?

*🔴 करंट एक्सपोज़ न्यूज अपडेट | इंदौर से बड़ी खबर*  *थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल की बढ़ी मुश्किलें — हाईकोर्ट ने विभागीय व...
04/12/2025

*🔴 करंट एक्सपोज़ न्यूज अपडेट | इंदौर से बड़ी खबर*

*थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल की बढ़ी मुश्किलें — हाईकोर्ट ने विभागीय व आपराधिक कार्यवाही के निर्देश दिए*

इंदौर में चंदन थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल पर अब गंभीर कानूनी शिकंजा कस गया है। माननीय उच्च न्यायालय ने थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय एवं आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।

*मामला क्या है?*

परिजनों की याचिका के अनुसार
👉 राजा दुबे को 26/11/2025 से 27/11/2025 तक अवैधानिक रूप से पुलिस कस्टडी में हथकड़ी लगाकर रखा गया
👉 बिना कानूनी प्रक्रिया के हिरासत में रखने पर परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की

4/12/2025 की सुनवाई में
थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने खुद स्वीकार किया कि
🔹 राजा दुबे को इसलिए अभिरक्षा में रखा गया ताकि उसके फरार पिता — जिन पर गंभीर अपराध का आरोप है — को गिरफ्तार किया जा सके।

⚖️ *हाईकोर्ट का सख्त रुख*

माननीय न्यायालय ने स्पष्ट टिप्पणी की कि
📌 थाना प्रभारी की कार्यवाही नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के विरुद्ध है।
📌 ऐसी पुलिस कार्रवाई असंवैधानिक एवं गैर-कानूनी है।

🚨 *अब आगे क्या?*

🔴 इंदौर पुलिस आयुक्त को 9/12/2025 तक विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश
🔴 थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के खिलाफ विभागीय व आपराधिक कार्यवाही अनिवार्य

इस मामले ने पुलिस हिरासत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

*🖋 करंट एक्सपोज़ — हर खबर पर आपकी पैनी नज़र*
*आगे की अपडेट सबसे पहले यहीं पढ़ें।*

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current Expose posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Current Expose:

Share