01/11/2025
पति ने फोन में पत्नी का नाम 'मोटी' सेव किया, कोर्ट ने लगा दिया जुर्माना! तुर्किए से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहाँ एक पति को अपनी पत्नी का नाम फोन में अपमानजनक निकनेम से सेव करना महंगा पड़ गया। तलाक के केस के दौरान जब यह बात सामने आई, तो कोर्ट ने इसे महिला का अपमान माना और पति पर जुर्माना लगा दिया।