I. Bharat News

I. Bharat News इस चैनल के माध्यम से हम आपको देश-प्रदे? नमस्कार ! दोस्तों, आपका स्वागत है हमारे यूट्यूब चैनल I.

Bharat News में, इस चैनल के माध्यम से हमारी टीम आपको दैनिक घटनाक्रम की सभी गतिविधियों से अवगत कराएगी। देश में कब, कहां और कैसे घटनाएं घटित हो रही हैं, इस पर हमारे टीम के कई सदस्य आपके लिए निरंतर वीडियो लाते रहेंगे। यदि आप अपने क्षेत्र के किसी भी घटनाओं को हमारे चैनल के माध्यम से लोगों के समक्ष लाना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं।

दादा दयालु थोड़ी स्कूली बच्चों पर भी दया करो...एरोड्रम ट्रक रोड हादसा विधान सभा 1 के बाद विधान सभा 2 मे न हो जाये...जी हा...
17/09/2025

दादा दयालु थोड़ी स्कूली बच्चों पर भी दया करो...

एरोड्रम ट्रक रोड हादसा विधान सभा 1 के बाद विधान सभा 2 मे न हो जाये...

जी हां जिस तरह सोमवार शाम को जो कालानी नगर से बड़ा गणपति तक एक जिहादी ट्रक ड्राइवर ने कई घरों के चिराग भुजा दिये... वैसा ही कोई हादसा स्कीम न. 136, सिका स्कूल 78 पर न हो जाये ।

दरसल देवास नाका की ओर से सारे हैवी लोडिंग बड़े वाहन खालसा चोक, स्कीम 136, ब्रिलियंट, बापट चौराहा होते हुवे उज्जैन की ओर जाते है..लेकिन इसी रोड पर नर्सरी से 12th तक के 5 से 6 स्कूल है ओर सिका स्कूल चौराहा पर जो एक्रोपोलिस कॉलेज ने जो रोबट ट्रैफिक पुलिस का स्टेच्यू वाला सिग्नल लगाया उसका शहर के महापौर व MIC सदस्य राजेन्द्र राठौड़ ने फ़ोटो बाजी के साथ इनॉग्रेशन तो कर दिया था लेक़िन व सिग्नल हमेशा बंद पड़ा रहता है ओर वहाँ से गुजरने वाले ट्रको के बीच बच्चे सायकल व पेडल स्कूल जाने को मजबूर है, खालसा चोक से स्कीम न. 136 वाले चौराहे पर पहले भी कई लोगों की जान सड़क हादसे से चली गई है..अभी कुछ माह पहले भी एक पुलिस वाला एक ट्रक का वसूली के लिये पीछा करते वक्त उसी ट्रक के पहिये में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी ।

इस लिये दादा दयालु तोड़ी दया आपकी विधान सभा मे आने वाली इस रोड पर भी कर लो ।

अखिलेश जायसवाल

राजा हत्याकांड पर जल्द बनेंगी फ़िल्म
29/07/2025

राजा हत्याकांड पर जल्द बनेंगी फ़िल्म

इंदौर में नगर निगम ठेकेदार हो या अफ़सर कई बार इनकम टैक्स या CBI रेड में जो भ्र्ष्टाचार से बनाई गई आलीशान सम्पत्ति के वीडि...
04/07/2025

इंदौर में नगर निगम ठेकेदार हो या अफ़सर कई बार इनकम टैक्स या CBI रेड में जो भ्र्ष्टाचार से बनाई गई आलीशान सम्पत्ति के वीडियो वायरल होते देखें होंगे... देखकर समझ में आ गया कि इतना पैसा कहाँ से आता है। आज जो फोटो सामने आई है उसमें पूरी सड़क धसक गई है, गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं। सवाल उठता है कि ठेकेदारों का सही सर्वे क्यों नहीं होता? नगर निगम ऐसे निकम्मे और भ्रष्ट ठेकेदारों को काम क्यों देती है..?

असल में कई बार ठेकेदार और नगर निगम के अफसरों के बीच मिलीभगत होती है। सस्ते और घटिया मटेरियल से सड़कें बनाई जाती हैं ताकि मरम्मत में बार-बार बिल पास हो सकें और सबकी जेब गर्म होती रहे। सर्वे सिर्फ कागज़ पर दिखाया जाता है, असली निरीक्षण कोई नहीं करता। ठेकेदारों की योग्यता और पुराने काम का रिव्यू नहीं होता, बस कमिशन देकर नए टेंडर ले लिए जाते हैं। नगर निगम को चाहिए कि पारदर्शी प्रक्रिया अपनाए, ईमानदार इंजीनियरों की टीम से सर्वे कराए और खराब काम करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करे। वरना जनता के टैक्स का पैसा बर्बाद होता रहेगा और हादसे बढ़ते रहेंगे। सख्त कदम उठाना जरूरी है।

Address

Indore

Telephone

+919826426677

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I. Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I. Bharat News:

Share