17/09/2025
दादा दयालु थोड़ी स्कूली बच्चों पर भी दया करो...
एरोड्रम ट्रक रोड हादसा विधान सभा 1 के बाद विधान सभा 2 मे न हो जाये...
जी हां जिस तरह सोमवार शाम को जो कालानी नगर से बड़ा गणपति तक एक जिहादी ट्रक ड्राइवर ने कई घरों के चिराग भुजा दिये... वैसा ही कोई हादसा स्कीम न. 136, सिका स्कूल 78 पर न हो जाये ।
दरसल देवास नाका की ओर से सारे हैवी लोडिंग बड़े वाहन खालसा चोक, स्कीम 136, ब्रिलियंट, बापट चौराहा होते हुवे उज्जैन की ओर जाते है..लेकिन इसी रोड पर नर्सरी से 12th तक के 5 से 6 स्कूल है ओर सिका स्कूल चौराहा पर जो एक्रोपोलिस कॉलेज ने जो रोबट ट्रैफिक पुलिस का स्टेच्यू वाला सिग्नल लगाया उसका शहर के महापौर व MIC सदस्य राजेन्द्र राठौड़ ने फ़ोटो बाजी के साथ इनॉग्रेशन तो कर दिया था लेक़िन व सिग्नल हमेशा बंद पड़ा रहता है ओर वहाँ से गुजरने वाले ट्रको के बीच बच्चे सायकल व पेडल स्कूल जाने को मजबूर है, खालसा चोक से स्कीम न. 136 वाले चौराहे पर पहले भी कई लोगों की जान सड़क हादसे से चली गई है..अभी कुछ माह पहले भी एक पुलिस वाला एक ट्रक का वसूली के लिये पीछा करते वक्त उसी ट्रक के पहिये में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी ।
इस लिये दादा दयालु तोड़ी दया आपकी विधान सभा मे आने वाली इस रोड पर भी कर लो ।
अखिलेश जायसवाल