Yaadein Bachpan Ki

Yaadein Bachpan Ki kuch puraani yaadein aao yaad kare apna bachpan.

07/07/2025

Maa ki yaad aati hai 😞



इश्क़ की राह में कदम संभाल कर रखना,यहाँ आँसू भी देते हैं, और दुआएँ भी!
09/03/2025

इश्क़ की राह में कदम संभाल कर रखना,
यहाँ आँसू भी देते हैं, और दुआएँ भी!

09/03/2025

गुड आफ्टरनून दोस्तों 😊
आपका मुसाफ़िर

🎉 Facebook ने मुझे इस हफ़्ते का टॉप वायरल क्रिएटर माना है!
17/02/2025

🎉 Facebook ने मुझे इस हफ़्ते का टॉप वायरल क्रिएटर माना है!

धूप ढल रही थी, हवा में हल्की ठंडक थी। झील किनारे ये दो झूले यूँ ही खाली झूल रहे थे। एक समय था जब इनपर मासूम हँसी गूँजती ...
11/02/2025

धूप ढल रही थी, हवा में हल्की ठंडक थी। झील किनारे ये दो झूले यूँ ही खाली झूल रहे थे। एक समय था जब इनपर मासूम हँसी गूँजती थी, नन्हे कदम इन तक दौड़ते थे। पर अब, वे आवाजें कहीं खो गईं।

रवि और अनया—बचपन के साथी, इन झूलों पर कितनी कहानियाँ बुनी थीं उन्होंने! लेकिन वक़्त की आंधी ने उन्हें जुदा कर दिया। रवि बड़े शहर चला गया, अनया यहीं रह गई। उसने इंतज़ार किया, पर कोई ख़त, कोई संदेश नहीं आया।

आज भी, वो झूले उसी प्यार और दोस्ती की याद में हल्के-हल्के हिलते हैं—खाली, मगर कहानियों से भरे हुए।

10/02/2025

झूले की ऊँचाई से बचपन का आसमान देखा था,
हवा संग उड़ने का एहसास जी भर के लिया था।
वो बेफिक्री, वो मुस्कान, वो मासूमियत के रंग,
दिल के किसी कोने में आज भी हैं संग।




















बचपन की वो मिट्टी, वो खेल अधूरे रह गए,समय की आंधी में अरमान बिखरते रह गए।जिस गली में हंसते थे कभी बेफिक्र होकर,आज वहीं ख...
09/02/2025

बचपन की वो मिट्टी, वो खेल अधूरे रह गए,
समय की आंधी में अरमान बिखरते रह गए।
जिस गली में हंसते थे कभी बेफिक्र होकर,
आज वहीं खड़े, बस आंसू गिरते रह गए।




















बचपन की उंगली थामे, ज़िन्दगी के रास्ते पर..... कोई  इस अधूरे अल्फ़ाज़ को पुरा करे......
08/02/2025

बचपन की उंगली थामे, ज़िन्दगी के रास्ते पर.....

कोई इस अधूरे अल्फ़ाज़ को पुरा करे......

Address

Indore
452001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yaadein Bachpan Ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yaadein Bachpan Ki:

Share