सिटीलेंस इंदौर - Citylense Indore

  • Home
  • India
  • Indore
  • सिटीलेंस इंदौर - Citylense Indore

सिटीलेंस इंदौर - Citylense Indore for any enquiry contact :- 7000423397

- देश विदेश की खबरे ।
- देश की राजनैतिक, समाजिक की सुपर फास्ट खबर ।
- प्रदेश की EXCLUSIVE खबरे ।
- प्रदेश के हर घोटाले की खबर ।
- प्रदेश के हर शहर और हर गाँव तक की खबर ।

29/07/2025

---

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, इंदौर पीठ में

रिट याचिका संख्या: 23845/2023
तारीख: 23 जुलाई 2025

न्यायाधीशगण:

माननीय श्री न्यायमूर्ति विवेक रूसिया
माननीय श्री न्यायमूर्ति बिनोद कुमार द्विवेदी

---

पक्षकार:

याचिकाकर्ता: तनिष्क पटेल एवं अन्य
प्रतिवादी: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एवं अन्य

---

आदेश:

न्यायमूर्ति विवेक रूसिया द्वारा:

याचिकाकर्ता, जो कि अब अधिवक्ता बन चुके विधि के छात्र हैं, ने संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत जनहित याचिका के रूप में इस न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने निम्नलिखित निर्देशों की माँग की है:

सड़क पर उचित यातायात संकेतक (रोड साइन) लगाना,

पालदा ब्रिज के दोनों ओर खड़े ट्रकों को हटाना,

अनावश्यक स्पीड ब्रेकर हटाना,

सड़क के रख-रखाव के लिए समिति गठित करना,

और भविष्य में यदि सड़क की खराब स्थिति के कारण दुर्घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी NHAI पर हो।

---

कार्यवाही की स्थिति:

इस याचिका की लंबित अवधि के दौरान, दिनांक 24.06.2025 को अर्जुन बरोदिया गाँव के पास एक फ्लाईओवर निर्माण के कारण गंभीर ट्रैफिक जाम हुआ, जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई क्योंकि वे समय पर अस्पताल नहीं पहुँच सके। इसके पश्चात याचिकाकर्ताओं ने 30.06.2025 को अंतरिम राहत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया और याचिका त्वरित सूचीबद्ध करवाई।

---

माँगी गई अंतरिम राहतें:

1. फीनिक्स सिटाडेल पर असुरक्षित ट्रैफिक सिग्नल हटाना, सुरक्षित यातायात बहाल करना और सर्विस लेन की अव्यवस्था को बैरिकेड से सुरक्षित करना।

2. गड्ढों की मरम्मत, सड़क की सतह सम करना, और सुरक्षा मानकों के अनुसार संकेतक व प्रकाश व्यवस्था लगाना।

3. तकनीकी विशेषज्ञ समिति द्वारा संयुक्त निरीक्षण (NHAI, स्थानीय ट्रैफिक पुलिस व स्वतंत्र विशेषज्ञ)।

4. न्यायालय द्वारा स्थल निरीक्षण या न्यायालय आयुक्त की नियुक्ति, ताकि सड़क की खतरनाक स्थिति का स्वतंत्र मूल्यांकन किया जा सके।

---

NHAI का उत्तर:

NHAI ने कहा कि NH-3, इंदौर से देवास के बीच, पहले चार लेन का था, जिसे 2011 में 6 लेन में बदला गया।

अनुबंध M/s Indore-Dewas Tollways Ltd. के साथ हुआ था, जो 22.12.2022 को समाप्त कर दिया गया।

नया रख-रखाव अनुबंध M/s D.G. Belhekar & Co. को 25.07.2023 को सौंपा गया।

NHAI ने रोड पर कई “ब्लैक स्पॉट” चिन्हित किए, जैसे राऊ सर्कल, फीनिक्स मॉल, रालामंडल, अर्जुन बरोदिया।

इन स्थानों पर फ्लाईओवर निर्माण का ठेका M/s Mehrotra Buildcon Pvt. Ltd. (प्रतिवादी-7) को दिया गया है।

वर्षा और अन्य मार्गों की मरम्मत के कारण ट्रैफिक इसी मार्ग पर केंद्रित हो गया, जिससे जाम की स्थिति बनी।

---

प्रतिवादी कंपनी (Mehrotra Buildcon Pvt. Ltd.) का हलफनामा:

तीन स्थानों (रालामंडल, MR-10, अर्जुन बरोदिया) पर फ्लाईओवर निर्माण जारी है।

अर्जुन बरोदिया पर दोनों ओर यातायात को सर्विस लेन पर डायवर्ट किया गया है, जो नियमित रूप से बनाए रखा जा रहा है।

विगत 6 दिनों से कोई जाम नहीं हुआ है।

ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण गलत लेन में भारी वाहन चलाना है।

---

याचिकाकर्ताओं की दलील:

न्यायालय DSC – Viacon Ventures Pvt. Ltd. बनाम लाल मनोहर पांडे (2015) मामले की तर्ज पर एक समिति गठित करे।

16.03.2023 की अधिसूचना (भारत सरकार, सड़क परिवहन मंत्रालय) का अनुपालन कराया जाए।

---

NHAI की दलील:

ट्रैफिक जाम कई कारणों (वर्षा, निर्माण, त्यौहार, नियम उल्लंघन) से हो सकता है, इस पर सामान्य निर्देश नहीं दिए जा सकते।

पूर्व ठेकेदार को हटाकर नए ठेकेदार को कार्य सौंपा गया है, जो निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करेगा।

---

न्यायालय की टिप्पणी और आदेश:

1. याचिकाकर्ताओं की चिंता जनहित में उचित है।

2. निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक के लिए विस्तृत योजना होनी चाहिए, जिसमें चिह्न, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, यातायात नियंत्रक (Flagmen) आदि हों।

3. निर्माण स्थल पर स्पष्ट और प्रतिबिंबित संकेतक, हाज़र्ड मार्कर, रंबल स्ट्रिप्स, इत्यादि जरूरी हैं।

4. सर्विस लेन पहले बनाई जानी चाहिए थी। उसकी चौड़ाई और मजबूती ट्रैफिक भार के अनुसार होनी चाहिए।

5. NH-3 एक व्यस्त राजमार्ग है, जो देवास, पिथमपुर, धार जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ता है।

6. निर्माण कार्य के दौरान एम्बुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड की आवाजाही में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए।

---

अंतिम आदेश:

सेवा सड़कों का निर्माण/उन्नयन प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।

NHAI सेवा सड़कों के रख-रखाव की नियमित निगरानी करे और 30 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

रंबल स्ट्रिप्स हटाने का आदेश नहीं दिया जा सकता क्योंकि वे दुर्घटना रोकने हेतु आवश्यक हैं।

ट्रैफिक संकेतक उचित स्थानों पर लगाए जाएं और समय-समय पर बदले जाएं।

---

निष्कर्ष:

इस आधार पर यह याचिका निस्तारित की जाती है। कोई लागत नहीं लगाई गई। यदि 30 दिनों में अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई, तो यह याचिका पुनः सूचीबद्ध की जाएगी।

---

(न्यायमूर्ति विवेक रूसिया)
(न्यायमूर्ति बिनोद कुमार द्विवेदी)

---

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई.शासकीय मंदिर की 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेशकीम...
28/07/2025

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई.

शासकीय मंदिर की 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेशकीमती जमीन का लिया गया कब्जा.

_________
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन के अमले ने आज 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेशकीमती शासकीय जमीन का कब्जा प्राप्त किया। उक्त भूमि पर कब्जा कर बनाये गए अवैध निर्माण ध्वस्त किये गए और अवैध रूप से बोई गई फसल को भी हटाया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा खेड़ापति हनुमान मंदिर की पिपल्याकुमार स्थित खसरा क्रमांक-206 की जमीन के संबंध में सभी बटांकन के नामांतरण आदेश को निरस्त किया गया है। उक्त जमीन खेडापति मंदिर एवं श्रीराम मं‍दिर व्यवस्थापक कलेक्टर के नाम से शासकीय अभिलेखों में दर्ज की गई।
एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने बताया कि उक्त आदेश के परिपालन में आज जिला प्रशासन के अमले द्वारा नगर निगम के सहयोग से ग्राम पिपलियाकुमार स्थित भूमि खसरा क्रमांक-206 के समस्त बटांकन का कुल रकबा 1.1890 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटाकर भूमि का कब्जा लिया गया। मौके पर उक्त भूमि शासकीय मंदिर के स्वामित्व होने संबंधी सूचना पटल भी लगाया गया है। इस सूचना पटल के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि उक्त भूमि ग्राम पिपलियाकुमार खसरा क्रमांक-206 शासकीय भूमि श्री राम एवं खेडापति मंदिर की है। इस भूमि पर किसी भी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश, कब्जा,निर्माण अथवा किसी भी तरह का उपयोग अवैधानिक है। किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि पाये जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
बताया गया कि मंदिर की ज़मीन बेचने का अधिकार पुजारी को कभी भी नहीं था । फिर भी उक्त जमीन को बेच दिया गया । क़ानून में मदिर को नाबालिग माना है , जिसकी संपत्ति के अभिरक्षा करने का दायित्व संबंधित जिला कलेक्टर को है , मंदिर की भूमि से होने वाली आय भी मंदिर के खाते में जाना चाहिए । परंतु कुछ भू माफियाओं ने कूट रचित और अवैधानिक विक्रय पत्र से नामांतरण करवा लिए ।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इसे गंभीरता से लिया और राजस्व बोर्ड के आदेश के अनुक्रम में सारे नामांतरण निरस्त कर दिये। यह बात भी उल्लेखनीय है कि भूमि स्वामित्व सिर्फ राजस्व रिकॉर्ड में ही बदले , पर सरकार ने कभी भी कब्जा नहीं छोड़ा। आज जिला प्रशासन ने अपना कब्जा पुनर्स्थापित किया और यह सिद्ध किया की मंदिर की संपत्ति पर किसी भी प्रकार की अवैधानिक कब्जे को तत्काल बेदखल किया जाएगा। पूरे जिले में अब सभी शासकीय मंदिर की भूमियों पर शासन अपना कब्जा पुनर्स्थापित करेगा।



#इंदौर

28/07/2025

छिंदवाड़ा के हर्रई में आज एक दिल को छू लेने वाली घटना घटी।
एक किसान की बैलगाड़ी तेज बहाव वाली नदी में बहने लगी।
गाड़ी से उसके प्रिय बैल बंधे थे, जो सिर्फ पशु नहीं, उसके परिवार का हिस्सा हैं।

बैलों को डूबता देख किसान ने न सोचा, न डरा सीधा उफनती नदी में छलांग लगा दी। जान की बाज़ी लगाकर अपने साथी को बचा लाया।

ये बस हिम्मत नहीं थी —
ये उस रिश्ते की भावना थी, जो किसान की माटी, मेहनत और उसके पशु से जुड़ी होती है।

ऐसे अन्नदाता को मेरा शत-शत प्रणाम 🙏

“वो हल चलाता है, मगर देश की नींव हिला सकता है, वो किसान है, ज़रूरत पड़े तो आसमान झुका सकता है।” “जय जवान जय किसान

28/07/2025

रतलाम

किन्नरो को जेल में बंद किया

जबर्दस्ती इनाम का मामला

26/07/2025

वार्षिक फास्टैग टोल पास योजना के तहत आपको अपने पहले से चल रहे FASTag में ही 3000 रुपये का अलग से रिचार्ज करना होगा। यह ध्यान रहे कि आपका फास्टैग ब्लैकलिस्टेड न हो और उसका ई-केवाईसी जरूर होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर या तो रिचार्ज नहीं होगा और अगर रिचार्ज हुआ भी तो काम नहीं करेगा। एक बार 3000 रुपये रिचार्ज करने के बाद 15 अगस्त, 2025 से आपको एक साल के लिए 200 टोल नाकों पर अलग से फीस नहीं देनी होगी।
3000 रुपये वाला टोल पास सिर्फ नेशनल हाईवे (NHAI) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर ही चलेगा। राज्यों या प्राइवेट कंपनी के अंतर्गत आने वाले टोल नाकों पर आपको पहले की ही तरह फास्टैग से टोल टैक्स देना होगा।
वार्षिक फास्टैग टोल पास अभी यूपीआई या नेट बैंकिंग से रिचार्ज नहीं होगा। इसके लिए NHAI की वेबसाइट पर 4 अगस्त से एक्टिव होने वाले लिंक या राजमार्गयात्रा मोबाइल एप पर ही जाना होगा। इसके अलावा अगर आपके पास कोई फोन कॉल या मैसेज आता है, तो उसके झांसे में न फंसे।

*रंगरेलियां मना रहा था एसआई... मोहल्ले वालों ने लाठी-डंडे से पीट दिया!*इंदौर के खजराना इलाके में एक सब-इंस्पेक्टर आपत्ति...
24/07/2025

*रंगरेलियां मना रहा था एसआई... मोहल्ले वालों ने लाठी-डंडे से पीट दिया!*

इंदौर के खजराना इलाके में एक सब-इंस्पेक्टर आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया... खबरों की मानें तो घटना सुबह 6 बजे की है... यहां सुरेश बुनकर नामक एसआई पिछले दो महीनों से एक विवाहित महिला के घर आना-जाना कर रहा था... बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है और इसी सिलसिले में एसआई बुनकर से उसका सम्पर्क हुआ... आज सुबह जब मोहल्ले वालों को भनक लगी कि एसआई महिला के घर में ही है तो मोहल्ले वालों ने महिला के परिजनों के साथ मिलकर एसआई को रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया... स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि बुनकर नशे में था और जब उसे पकड़ा तो वह मोहल्ले में गाली-गलौज करने लगा... इससे गुस्साए लोगों ने एसआई पर लाठी-डंडे बरसा दिए... एसआई को इस दौरान कपड़े पहने हुए मोहल्ले से भागना पड़ा और कुछ ने इसका वीडियो भी बनाया... हालात बिगड़ते देख खजराना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जैसे-तेसे एसआई बुनकर को छुड़ाकर थाने आई... इस मामले में एसआई को पीटने वाली कुछ महिलाओं को भी हिरासत में लेने की जानकारी भी सामने आई है..!

23/07/2025

*कलेक्टर के निर्देश पर खजराना में करोड़ों की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया*

इंदौर। पिछले दिनों वायरल वीडियो में खजराना के रहमत अली पटेल प्रधानमंत्री को अपशब्द कहते हुए देखे गए। उक्त व्यक्ति रहमत पटेल द्वारा खजराना क्षेत्र के पिपलिया कुमार में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर लंबे समय से किराया वसूला जा रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज एसडीएम प्रदीप सोनी ने पुलिस एवं नगर निगम की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर, करोड़ रुपए की भूमि मुक्त कराई। यहां पर प्रशासन एवं निगम द्वारा तार फेंसिंग कर पौधा रोपण किया जाएगा।

23/07/2025

*डिप्टी कमिश्नर सरवटे के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा, 5.90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति उजागर*

जबलपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है।मंगलवार को जबलपुर, सागर और भोपाल में स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। करीब 10 घंटे तक चली इस कार्रवाई में सरवटे और उनके परिजनों के पास से करीब 5 करोड़ 90 लाख रुपए की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है।
ईओडब्ल्यू की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सरवटे के पास उनकी वैध आय से कई गुना अधिक संपत्ति है, जिसमें जमीन, मकान, नगद, और लग्जरी सामान शामिल हैं। यही नहीं, उनके पास से 56 महंगी शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। जांच में यह भी पता चला है कि उनकी मां और भाई के नाम पर भी करोड़ों की अचल संपत्ति दर्ज है।

*कई जिलों में फैली संपत्ति-:*
डिप्टी कमिश्नर सरवटे ने अधिकांश समय जबलपुर में सेवाएं दी हैं और हाल ही में उनका स्थानांतरण सागर किया गया है। वे वर्तमान में आदिम जाति कल्याण विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं और जबलपुर के परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते हैं।

*तीन टीमों ने की कार्रवाई-:*
ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1)(बी) और 13(2) के तहत उनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था। इसके बाद जबलपुर, भोपाल और सागर में स्थित उनके सरकारी और निजी ठिकानों पर छापा मारा गया। कार्रवाई के लिए जबलपुर की तीन और सागर की एक टीम गठित की गई थी।

ईओडब्ल्यू की कार्रवाई फिलहाल जारी है और अनुमान है कि जांच पूरी होने पर बेहिसाब संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ सकता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, दस्तावेजों और बैंक लेन-देन की भी बारीकी से जांच की जा रही है।

22/07/2025

*दतिया पुलिस महकमें में मचा हड़कंप,गोदन थाने में एएसआई ने किया सुसाइड,एएसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल_l*

थाना प्रभारी पर लगाए आरोप

22/07/2025

Jarur dekhe

21/07/2025

*इंदौरी हाथी*।

देवास। देवास और इंदौर जिले की सीमा पर घने जंगल के बीच स्थित खतरनाक पिकनिक स्पाट भैरव कुंड में इंदौर से घूमने पहुंचे युवक...
21/07/2025

देवास। देवास और इंदौर जिले की सीमा पर घने जंगल के बीच स्थित खतरनाक पिकनिक स्पाट भैरव कुंड में इंदौर से घूमने पहुंचे युवकों में से एक रविवार शाम को गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में एक अन्य युवक भी डूब गया।

सूचना मिलने के बाद देवास जिले के उदयनगर से पुलिस मौके पर पहुंची, कुछ आसपास के लोग भी एकत्रित हुए लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण डूबे युवकों का कुछ पता नहीं चल सका।

इसके बाद अगले दिन सोमवार सुबह पुलिस की मदद से सर्चिंग अभियान चलाया गया। काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों के शव निकाले जा सके। उदयनगर के शासकीय अस्पताल में पीएम करवाने के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिए गए। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

उदयनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को इंदौर से दो दलों में करीब 10 से 12 युवक भैरवकुंड पहुंचे थे। यहां नहाते समय गौरव पुत्र राजेश निवासी रामकृष्ण काॅलोनी इन्दौर गहरे पानी में जाने से डूबने लगा उसे बचाने के लिए विवेक उर्फ़ विक्की पुत्र भरत निवासी अभिनंदन नगर इंदौर गहरे पानी की ओर आगे बढ़ा लेकिन वह भी डूब गया।
अगस्त 2023 में डूबे थे इंदौर के तीन युवक..
भैरव कुंड घने जंगल के बीच होने के कारण वहां पर किसी प्रकार के कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। ना तो कोई चेतावनी वाले बोर्ड लगे हैं ना ही किसी प्रकार की रेलिंग है। यहां आने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या इंदौर वालों की रहती है। लोगों को कुंड की गहराई का अंदाजा नहीं रहता और गहरे पानी में जाने से डूब जाते हैं। वर्ष 2023 में 15 अगस्त को भैरव कुंड में इंदौर के तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। ये चंदन नगर और खजराना क्षेत्र के निवासी थे।

Address

Indore

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सिटीलेंस इंदौर - Citylense Indore posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share